मिर्जापुर

एएसपी सिटी के नेतृत्व में शहर क्षेत्र में किया गया पैदल मार्च, साथ में मिर्जापुर की प्रमुख ख़बरें

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।

आज दिनांक 21.09.2020 को सायंकाल जनपद में शान्ति व कानून व्यवस्था के बनाये रखने व कोविड-19 के नियमों का पालन सुनिश्चित कराये जाने एवं असमाजिक तत्वों में भय पैदा करनें तथा अमन चैन पसन्द नागरिको में सुरक्षित वातावरण के प्रति विश्वास बनाए रखने हेतु असमाजिक तत्वों में भय पैदा करनें तथा अमन चैन पसन्द नागरिको में सुरक्षित वातावरण व संदिग्धों की निगरानी व अभिसूचना संकलन हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया गया। पैदल मार्च का प्रारंभ पुलिस कार्यालय से शुरु कर कचहरी, रमईपट्टी सहित सम्पूर्ण शहर क्षेत्र में किया गया । इस दौरान स्थानीय लोगों से जनसंवाद स्थापित कर वर्तमान समय मे कोविड-19 की फैली वैश्विक महामारी को देखते हुए, अनिवार्य रुप से मास्क लगाने व अति आवश्यक कार्य हेतु ही बाहर निकलने एवं अपने घरों में रहने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील भी की गयी, उक्त पैदल मार्च के दौरान संदिग्ध वाहनों/ व्यक्तियों की चेकिंग की गयी। इस दौरान थाना प्रभारी कोतवाली शहर, पुलिस बल/ पीएसी व पुलिस कार्यालय का पुलिस बल सम्मिलित रहा।

 

सात झाल तेंदूपत्ता लदा पिकअप को वन विभाग की टीम ने किया, सीज पिकअप मालिक के खिलाफ वन अधिनियम के तहत केस किया दर्ज

ड्रमंन्डगंन्ज हलिया थाना क्षेत्र के दुर्जनीपुर पेट्रोल पंप के पास से सोमवार को वन विभाग की टीम ने सात झाल तेंदू पत्ता लदा पिकअप को पकडकर रेंज परिसर में खडा कराया और कार्रवाई करते हुए पिकअप मालिक के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत केस दर्ज करते हुए पिकअप को तेंदूपत्ता सहित रेंज परिसर ड्रमंडगंज में लाकर सीज कर दिया है।हलिया थाना क्षेत्र के ड्रमंडगंज देवहट निवासी विजय पाल बबुरा रघुनाथ सिंह वन क्षेत्र से सात झाल तेंदूपत्ता पिकअप पर लाद मीरजापुर की ओर जा रहा था कि मुखबिर ने वनक्षेत्राधिकारी अजय सिंह को सूचना दिया जिस पर वनक्षेत्राधिकारी ने वन उपज चौकी पर मौजूद वन रक्षक पिंटू शाह, राहुल यादव व सर्वेश पटेल,सौरभ सिंह को पिकअप को रोकने का निर्देश दिया वन विभाग की टीम ने पिकअप को रोकने का प्रयास किया लेकिन पिकअप चालक वन विभाग की टीम को देखते हुए पिकअप लेकर भागने लगा कि वन विभाग की टीम ने दुर्जनीपुर पेट्रोल पंप के पास से पिकअप को पकड लिया पिकअप चालक पिकअप को खडी कर फरार हो गया।वन विभाग की टीम ने पिकअप को रेंज परिसर लाकर पिकअप मालिक के खिलाफ वन अधिनियम के तहत केस दर्ज करते हुए पिकअप को सीज कर दिया है।इस संबंध में वनक्षेत्राधिकारी अजय सिंह ने बताया कि एक पिकअप पर सात झाल तेंदूपत्ता के साथ पकडकर पिकअप को तेंदूपत्ता सहित सीज कर दिया गया है और पिकअप मालिक के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

 

विकास कार्यों मे धांधली के विरोध मे खैरा गांव के लोगों ने ब्लाक मुख्यालय पर किया प्रदर्शन
 जिगना।

विकास कार्यों मे धांधली के विरोध मे खैरा गांव के लोगों ने ब्लाक मुख्यालय विजयपुर मे प्रदर्शन किया। सहायक विकास अधिकारी सहकारिता अवनीश यादव को पत्रक सौंपकर जांच में कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन करने वालों ने खुलासा किया कि खड़ंजा की व इंटरलाकिंग मे लीपापोती की गई है। सोलर पैनल निस्प्रयोज्य साबित हो रहे हैं। हैंडपंपों की रीबोरिंग मे कागजी खानापूर्ति किए जाने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित कई शौचालय गड्ढा व छत विहीन हैं। आधे – अधूरे बने शौचालयों का इस्तेमाल करना मुश्किल हो रहा है। विकास व निर्माण कार्यों की मौके पर स्थलीय निरीक्षण कर सत्यापन करने की मांग की। आगाह किया कि मांग पूरी नहीं होने पर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। मल्लू राम राजमनि पांडेय राम छबीले विमल जीत नारायण लल्लन आदि रहे।

 

ग्राम प्रधान ने जानलेवा हमला की थाने मे दी तहरीर

हलिया।
विकास खंड के अहुगी खुर्द निवासी ग्राम प्रधान सुख विलास मिश्र ने थाने में तहरीर देकर कहा है कि प्रधानी की रंजिश को लेकर गांव के ही 4 लोग असलहा लेकर रात 9:00 बजे गांव से वापस आते समय जान से मारने की फिराक में लाठी डंडा कट्टा तथा धारदार असलहा के साथ घेराबंदी कर लिए थे की एक आदमी द्वारा बताया गया कि आप आगे मत जाइए जिसके कारण रमाशंकर कोल के घर पर मैं खड़ा हो गया इतने में चारों तरफ से लोग घेराबंदी कर लिए लोगों को घेराबंदी करते देख रमाशंकर ने दरवाजा खोलकर मुझे अंदर कर दिया जहां मौके पर पहुंचे दबंग सरिया और लाठी डंडा से किवाड़ तोड़ने लगे इतने में गृह स्वामी ने हल्ला गुल्ला मचाया तथा डायल 112 पर फोन कर पुलिस को बुला लिया मौके पर लोगो के पहुंचने के बाद दबंग भाग निकले ग्राम प्रधान ने सोमवार को थाने में तहरीर देकर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।

 

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार घायल
बोल्डर से फिसल कर बाइकर घायल
मण्डलीय अस्पताल रेफर
लालगंज थाना क्षेत्र के रामपुर अंतरी गांव निवासी 50 वर्षीय राधे पुत्र रघुराई अपने बाइक से चाल्हा गांव की ओर रविवार शाम को जा रहे थे कि बाइक सड़क पर पड़े बोल्डर से फिसल कर गिर गयी जिससे बाइकर गम्भीर रूप से घायल हो गया परिजन निजी हॉस्पिटल संतनगर इलाज करा कर घर ले गये जहा सोमवार को हालत बिगड़ने पर डायल 108 से पीएचसी पटेहरा लाये जहा डाक्टर प्रकाश यादव द्वारा प्राथमिक उपचार कर मण्डलीय अस्पताल रेफर किया ।

 

30 लाख की सम्पति थाना जमालपुर पुलिस द्वारा जब्त की गयी
जमालपुर(मीरजापुर)।

अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत शातिर अपराधियों पर कार्यवाही के क्रम मे रविवार को गोवंश तस्कर गिरोह के सदस्य सिराज खां पुत्र रियाज खां निवासी बखरिया थाना औरैया जनपद औरेया का 30 लाख की सम्पति थाना जमालपुर पुलिस द्वारा जब्त की गयी। सिराज खां एक शातिर अभ्यस्त गोवंश तस्कर गिरोह का सदस्य है जो अपने गैंग सदस्यों को आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए अपराध व समाज विरोधी क्रियाकलापों में लिप्त था जिसके खिलाफ जमालपुर थाना पर गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत है। थानाध्यक्ष विजय कुमार सरोज के रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के अनुमोदन उपरान्त जिलाधिकारी मीरजापुर द्वारा उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 की धारा 14(1) के अंतर्गत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए गोवंश तस्कर गिरोह के सदस्य गैगस्टर सिराज खा पुत्र रियांज खा निवासी बखऱियां थाना औरैया जनपद औरैया के चल सम्पति ट्रक वाहन संख्या यूपी 77 एएन 0207 जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये है, को जब्त करने का आदेश दिया गया। जिसके अनुपालन में थाना जमालपुर पुलिस द्वारा उक्त चल सम्पति जब्त किया गया।

 

बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह का हुआ तबादला, जनपद के नए बीएसए होंगे गौतम प्रसाद

 

सड़क हादसे में युवक घायल

आज दिनांक 21.9.2020 को समय 20:09 बजे के करीब थाना चिल्ह के चौकी चेतगंज क्षेत्र अंतर्गत हनुमान नगर तिराहे के पास खड़ी ट्रक में मोटरसाइकिल चालक प्रमोद सरोज पुत्र दीनानाथ सरोज उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम मझली पट्टी थाना चिल्ह ,मिर्जापुर ने टक्कर मार दिया, जिससे सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए, सूचना पर प्रभारी चौकी चेतगंज एवं हमराहीगण एवं पीआरबी 1097 के कर्मचारीगणों द्वारा पीएचसी चिल्ह पर लाया गया जहां से एंबुलेंस 108 द्वारा सदर अस्पताल मिर्जापुर रेफर किया गया है। परिजन मौके पर मौजूद हैं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!