डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
शुक्रवार 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर पहाड़ी ब्लाक के तिगोड़ा बूथ पर मुख्य अतिथि मझवां विधायक सुचिस्मिता मौर्य ने पंडित दीनदयाल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस दौरा ज्वालाप्रसाद शुक्ला, उदयभान तिवारी, अम्बिका सिंह, देवेंद्र सिंह, विनोद मिश्रा,अखिलेश सिंह, प्रसून शुक्ला, भालेंवेंडर पांडेय, सेक्टर संयोजक पद्म कांत दुबे, माताएं और सम्मनित जनता समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इसी तरह पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती भिलगों बूथ पर भी मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मझवां विधायक सुचिस्मिता मौर्य, ज्वालाप्रसाद शुक्ला, विजयनरायन तिवारी, उदयभान तिवारी, अम्बिका सिंह, गौरीशंकर पाठक, देवेंद्र सिंह, विनोद मिश्रा, अखिलेश सिंह, बमबम पाठक, प्रसून शुक्ला, शैलेश दुबे, कमलेश दुबे समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
तत्पश्चात विधायक मझवा सुचिस्मिता मौर्या ने नवचयनित जीआईसी प्रधानाचार्य को सम्मानित किया तथा प्राथमिक विद्यालय भवरख के बच्चों को यूनिफॉर्म का वितरण किया। प्राथमिक विद्यालय- भवरख, विकास खंड- पहाड़ी जनपद मिर्जापुर में विद्यालय के बच्चों को नि:शुल्क यूनिफॉर्म विधायक सुचिस्मिता मौर्या द्वारा वितरित किया गया। एवं चयनित पीईएस देवव्रत सिंह को विधायक मझवा सुचिस्मिता मौर्या द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। ग्राम प्रधान मोहनपुर प्रतिनिधि छोटेलाल द्वारा बच्चों को यूनिफॉर्म वितरित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजनाथ तिवारी, दयानंद मिश्रा, उदय भान तिवारी (मामा जी), खुशाल सिंह, कमला शंकर सिंह, सुनील सिंह, अनिल सिंह, दुर्गेश पटेल, हरिओम सिंह, विपिन सिंह, अवधेश सिंह, सर्वेश सिंह एवं गांव के अन्य सम्मानित नागरिक गण उपस्थित रहे।