एजुकेशन

नेशनल एजुकेशन पॉलिसी: वेबीनार मे प्रोफेशनल वोकेशनल कोर्स पर पड़ने वाले प्रभाव पर की गई चर्चा

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।‌
घनश्याम बिनानी एकैडमी आफ मैनेजमेंट साइंसेज भरूहना मिर्जापुर कै तत्वावधान में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के संबंध में ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता शिक्षा निदेशालय एनसीटी भारत सरकार डॉक्टर एएन सिद्दीकी तथा स्कूल आफ केमिकल साइंसेज गुजरात यूनिवर्सिटी के डीन प्रोफेसर मान सिंह रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ घनश्याम बिनानी एकैडमी आफ मैनेजमेंट साइंसेज की निर्देशिका जीशान आमिर द्वारा परिचय प्राप्त करने के साथ ही किया गया। डॉक्टर एएन सिद्दीकी के द्वारा विषय का विवरण दिया गया। प्रोफेसर मान सिंह ने एनईपी के वैज्ञानिक और सामाजिक प्रभावों को बड़े ही रोचक ढंग से रखा। संस्थान के तमाम छात्रों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का विद्वान प्रोफेसरों द्वारा कारगर उत्तर दिए गए।
संस्थान की निर्देशिका ने अंत में पूरे कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण देते हुए तथा प्रोफेशनल वोकेशनल कोर्स पर पड़ने वाले इसके प्रभाव का विस्तार पूर्वक वर्णन किया गया। वेबीनार के दौरान मैनेजमेंट कॉलेज के सभी शिक्षक गण मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!