जिलाधिकारी ने किया ट्रामा सेन्टर अटैच एल-2 अस्पताल का निरीक्षण: सफाई व्यवस्था और ध्यान देने का दिया निर्देश
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने आज पूर्वाह्न 9.30 बजे ट््रामा सेन्टर स्थित कोविड एल-2 अस्पताल का में अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद अस्पताल के आस-पास निरीक्षण किया तथा साई व्यवस्था सन्तोष व्यक्त करते हुये और सफाई पर ध्यान देने का निर्देश दिया अधिकारियों को दिया । इसके पूर्व बैठक में कोविड-19 के दृष्टिगत कोरोना संकमण के रोकथाम व बचाव के किये जा रहे उपायों के बारे में जानकारी प्रापत की तथा लिये जा सैम्पल के प्रगति को भी देखा।
प्रभारी मुख्य चिकित्साकिरी ने दिनांक 29 -9-2020 को देर शाम प्राप्त रिपेअर् के अनुसार जानकारी देते हुये बताया कि कुल 17 करोना पाजटिव प्राप्त हुये है जिनमें 13 पुरूष एवं 04 महिला शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 25 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को गये जिनमें 20 पुरूष एवं 05 महिला शामिल है। पाजटिव मरीजों की जानकारी देते हुये बताया कि ठठेरा कछवां-01, लोहिया तालाब सदर -01, धौरहरहा चुनार 03, अस्थाई जेल चुनार-01, टेडृआ चुनार-01 छोटा मीरजापुर जमालपुर-01, मीरजापुर चुनार-01, भटपुररूवा हलिया-01, गैपुरा विजयपुर-01, डीबीएल डगमगपुर पहाडी-01, मिश्र का पुरा पडरी-01, चकिया कछवां-01, कोतवा कछवां-01, गैपुरा विजयपुर-01, भिलौरा विजयपुर-01, पाजटिव मरीज पाये गये हैं। यह भी बताया एल-1 अस्पताल अटैच आश्रम पद्धति आश्रम परसिया में कुल 11 मरीज तथा उल-2 ट्ा्रमा सेन्टर में 04 मरीज भर्ती किये गये हैं। बैठक में अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी , के अलावा अन्य चिकित्सक उपस्थित उपस्थि रहे।
गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत भारत सरकार मंत्रालय से प्रगति की ली गयी जानकारी
0 जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा वीडिरू कांन्फेसिंग के जरियों दी गयी जानकारी
कोविड-19 के दौरान प्रवासी एवं स्िानीय मजदूरों को गांव में ही स्वरोजगारउपलब्ध कराने ंके उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा चलाये गये मरीब कल्याण रोजगार अभियान के अन्तर्गत् आज भारत सरकार के सम्बंधित विभाग से वीडियों कांन्फेसिंग के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। वी0सी0 में जिलाधिकारी श्री सुशील कुमार पटेल एवं मुख्य विकास अधिकारी के द्वाराग्राम पंचायतों में निर्माण कराये जा रहे सामुदायिक महिला एवं पुरूष शौचालय, ग्राम पंचायत भवन, वित्तीय व्यय एवं नेशनल हाइवे पर करोय जा रहे कार्य, जननिगम, द्वारा करोय जा रहे कार्य, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, वर्मी कम्पोस्ट, प्रधाम मंत्री आवास योजना ग्रामीण, एवं श्ज्ञहरी, रेलवें, शमा प्रसाद मुखर्जी रूरल मिशन, प्रधानमंत्री कुसुम योजना, जल िवन मिशन, प्रधानमंत्री उज्त्वला योजना, आदि चलाये जा रहे योजनाओं के बार में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि गांव में प्रवासी तथा स्थानीय मजदूर काम पाकर अपने परिवार के साथ काफी खुश हैं।