चाचा की कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर मृत्यु कारित करने वाला भतीजा गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
दिनांक 30.09.2020 को थाना चील्ह के पुलिस चौकी चेतगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पखवैया निवासी सभाकांत उपाध्याय पुत्र स्व0 राम प्रसाद उपाध्याय उम्र करीब 50 वर्ष, जो अपने घर बरामदे में अपने छोटे पुत्र कृष्णा उम्र करीब-10 वर्ष के साथ तख्ते पर सो रहे थे कि समय करीब 05:30 बजे इनके सगे भतीजे पंकज उपाध्याय पुत्र उमाकांत उपाध्याय उम्र करीब-26 वर्ष द्वारा अपनी पत्नी के ऊपर भूत-प्रेत करने की आशंका को लेकर सभाकांत उपाध्याय के सिर पर सोते समय कुल्हाड़ी से मार कर मृत्यु कारित कर दी गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना चील्ह पर अभियोग पंजीकृत किया गया था । उक्त अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त पंकज कुमार उपाध्याय पुत्र उमाकांत उपाध्याय निवासी ग्राम पखवैया थाना चील्ह मीरजापुर को आज दिनांक 01.10.2020 को चेतगंज बाजार के पास से समय करीब 08.10 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी जिसे आरोपी द्वारा अपने घर के पास केले के पौधों के बीच छुपा कर रखा था, को बरामद किया गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त—
1- पंकज कुमार उपाध्याय पुत्र उमाकांत उपाध्याय निवासी ग्राम पखवैया थाना चील्ह मीरजापुर ।
बरामदगी विवरण—
घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल कुल्हाड़ी ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—
1- प्र0नि0 छोटक यादव थाना चील्ह मीरजापुर ।
2- उ0नि0 राम प्रताप यादव थाना चील्ह मीरजापुर ।
3- हे0का0 इंद्रबली राय थाना चील्ह मीरजापुर ।
4- का0 हरिश्चंद्र थाना चील्ह मीरजापुर ।
जिला पंचायत निर्माण कार्य समिति की बैठक में कार्यों को 30 अक्टूबर तक पूर्ण किए जाने का निर्देश
मिर्ज़ापुर।
जिला पंचायत निर्माण कार्य समिति की बैठक जिला पंचायत में निर्माण कार्य समिति के अध्यक्ष आरती सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में समिति के सारे सदस्य और जिला पंचायत के प्रमुख अधिकारी गण उपस्थित रहे।
बैठक में निर्माण कार्य समिति के अध्यक्ष को जिला पंचायत के अधिकारियों द्वारा पिछली कार्रवाई में उठाए गए बिंदुओं के क्रम में प्राप्त अनुपालन आख्या पढ़कर सुनाया गया । व्यापक विचार-विमर्श उपरांत पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि सर्वसम्मति से की गई।
जिला पंचायत मिर्जापुर को विभिन्न योजना अंतर्गत प्राप्त धनराशि के सापेक्ष स्वीकृत कार्यों के सापेक्ष पूर्ण कार्यों की वित्तीय भौतिक प्रगति संतोषजनक न होने पर अध्यक्ष निर्माण कार्य समिति द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्वीकृत कार्यों को अविलंब 30 अक्टूबर तक पूर्ण किए जाने का निर्देश अवर अभियंता एवं अपर मुख्य अधिकारी को दिया गया।
तथा अभियंता जिला पंचायत को निर्देशित किया गया कि अधूरे कार्यो का स्थलीय निरीक्षण कर जनहित में तत्काल पूर्ण कराएं। वित्तीय वर्ष 2020-21 में योजनाअंतर्गत प्राप्त होने वाली धनराशि के सापेक्ष कार्य योजना प्राथमिकता के आधार पर तैयार कर अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए। अंत में अध्यक्ष महोदय की अनुमति से बैठक समापन की घोषणा हुई।
बैठक में प्रमुख रूप से अपर मुख्य अधिकारी डॉ नीतू सिंह, इंजीनियर अनंत सिंह ,वित्त अधिकारी टी पी श्रीवास्तव, अवर अभियंता दीनानाथ ,मुनेश सिंह संजय सिंह गहरवार, सुरेश बिंद अंजनी नंदन पांडेय, सुलेखा सिंह महेंद्र कुमार, रेखा देवी, सरिता देवी ,मंजू देवी ,विनय कुमार आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे।
गो-तस्करी एवं अन्य गम्भीर प्रवृति के अपराध करने वाले 05 शातिर किस्म के अपराधियों पर लगा गैंगेस्टर
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली कटरा पर दिनांक 30.09.2020 को 03 शातिर गिरोहबन्द अपराधियों 1- एकराम अहमद पुत्र मो0 इलियाश, 2- युसूफ शाह पुत्र मुराद शाह, 3- परवेज पुत्र मुन्ना अंसारी समस्त निवासीगण सिकन्दरपुर थाना चयनपुर जिला भभुआ बिहार तथा आज दिनांक 01.10.2020 को 02 शातिर गिरोहबन्द अपराधियों 1- पिन्टू यादव पुत्र घुरहू यादव निवासी हलुआ मडई थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली, 2- शंकर शाह पुत्र स्व0 लल्लू शाह निवासी शिवरामपुर थाना चांद जनपद भभुआ बिहार, जो संगठित गैंग बनाकर अपने ,अपने गिरोह व परिवार के आर्थिक व दुनियावी लाभ के लिए गो-तस्करी एवं अन्य गम्भीर प्रवृति के अपराध करनें के अभ्यस्त हैं तथा जनमानस में इनका इतना आतंक एवं भय व्याप्त है कि इनके विरूद्ध कोई भी जनता का व्यक्ति मुकदमा या गवाही करने की हिम्मत नही करता । इस गिरोह के विरूद्ध प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कटरा रमेश यादव द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुये थाना स्थानीय पर अलग-अलग अन्तर्गत धारा उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया है जिसमे अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है।
चेहरा एवं काशी सरपती गांवों के घाटों पर साफ – सफाई की
जिगना। नमामि गंगे अभियान के तहत गंगा दूतों ने चेहरा एवं काशी सरपती गांवों के घाटों पर साफ – सफाई की। गुरुवार की सुबह गंगा घाटों पर फैले प्लास्टिक पोलीथीन व अपशिष्ट पदार्थों को इकट्ठा कर गड्ढों मे मिट्टी के नीचे दबा दिया। गंगा नदी की सतह पर बह रहे अपशिष्ट पदार्थों को तैरकर इकट्ठा कर लिया। नमामि गंगे स्पीयर हेड टीम मेंबर ने घाटों पर सफाई अभियान अनवरत जारी रखने का संकल्प दिलाया। सुबह – सुबह गंगा नदी मे डुबकी लगाने वालों ने भी सफाई अभियान मे हाथ बंटाया। इस दौरान नेमियों ने अविरल गंगा निर्मल गंगा के लिए गंगा दूतों के प्रयास की सराहना की। प्रधान प्रतिनिधि राम शंकर सरोज दया शंकर जतन तिवारी राम सहारे मुकेश कुमार सर्वेश मिश्रा बृजेश शिवराम आदि रहे।
संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर माध्यमिक शिक्षकों का चौबीस घंटे का उपवास शुरू
मिर्जापुर ।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने आज बिन्ध्याचल मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर चौबीस घंटे का उपवास शुरू किया। गांधी जयंती पर इस आंदोलन को महात्मा गांधी को समर्पित किया गया। उपवास कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं वाराणसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार एमएलसी चेतनारायण सिंह खुद उपवास पर बैठे। उनके साथ प्रदेशमंत्री शिक्षक नेता राजेंद्र तिवारी एव बिन्ध्याचल मंडल के तीनों जिलों के अध्यक्ष और मंत्री आदि पदाधिकारी शामिल हैं।
उपवास स्थल पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए चेतनारायण सिंह ने कहा कि हालांकि हमारी कई मांगे हैं। पर आज हम सब वित्त बिहीन विधालयो में जिसमें बेसिक शिक्षा से लेकर महाविद्यालय और टेक्निकल विधालय भी शामिल है। मे कार्य कर रहे शिक्षकों को प्रबंधन वेतन नहीं दे रहा है। उनके सामने भूखमरी की समस्या पैदा हो गयी है। जबकि सरकारों ने सभी वर्गों को राहत दिए हैं।ऐसे शिक्षकों को राहत देने के लिए यह उपवास कार्यक्रम है। यदि सरकार हमारी मांगो को नहीं माना तो आंदोलन विभिन्न चरणों में आगे बढ़ेगा। जिसमें जेल भरो आंदोलन शामिल हैं।उन्होंने नये पेंशन स्कीम की कमियों पर भी चर्चा की और पुरानी पेंशन लागू करने की मांग की।
प्रदेश मंत्री शिक्षक नेता राजेंद्र तिवारी ने कहा कि निजी शिक्षण संस्थानों में कार्यरत अध्यापकों की स्थिति पर किसी का ध्यान नहीं है। न तो प्रबंधन न सरकार जबकि अन्य तबकों बढ़ चढ़ कर सहायता की गयी है। वहीं स्थिति अध्यापकों की है।उपवास कार्यक्रम कल दो अक्टूबर को मंडलायुक्त को ज्ञापन देकर समाप्त होगा।
उपवास कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष वीरेन्द्र बहादुर सिंह कर रहे हैं। मिर्जापुर के जिला मंत्री विनयकुमारसिह भदोही जिले के अध्यक्ष बासुदेव तिवारी सोनभद्र जिले के अध्यक्ष विजय रामपाण्डेय मंत्री बाबू सिंह गुलाब राय नरेन्द्र श्रीवास्तव श्रीश श्रीवास्तव सागर लाल सियाराम यादव पूर्व जिला मंत्री पवन सिह रामकुमार यादव लालबिहारी पटेल पंकज श्रीवास्तव जगतबहादुरसिह मनोजकुमार श्याम बाबू सिंह आदि शिक्षक शामिल हैं।
साप्ताहिक बंदी के दिन दुकान खोलने पर दी सख्त हिदायत
कछवां(मिर्जापुर)।
आदर्श नगर पंचायत में साप्ताहिक बंदी गुरुवार के दिन खुले रहे प्रतिष्ठान। वहीं कछवां व्यापार मण्डल अध्यक्ष आनन्द गुप्ता ब्यापारियों से पहले आग्रह किया कि शासन के मंशा के अनुरुप सप्ताहिक बंदी को स्वेच्छा से मानकर दुकानों को बंद रखे इससे दो फायदे हैं एक तो कोरोना संक्रमण को एक दिन का लाकडाउन मिलेगा दूसरा ब्यापारी अपने लिए मार्केटिंग कर सकेंगे यदि कुछ लोग खोलेंगे तो लालच मे सभी खोलने का प्रयास करेंगे जिससे शासन की अवग्या मानी जाएगी।पर कुछ ब्यापारी दुकान खोले रहे। इस दौरान व्यापार मण्डल और साथ ही चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह हमराही समेत पूरे नगर में गश्त लगाकर चोरी छिपे खुले प्रतिष्ठान के दुकानदारो को सख्त हिदायत दिया और बोला की इस सप्ताह हिदायत दिया जा रहा है। अगली सप्ताह किसी ने नियम का उलंघन करते पाया गया तो जुर्माना के साथ ही उचित कार्यवाही की जाएगी। वहीं इस प्रकरण से क्षेत्र के व्यापारियों में हड़कम्प मच गया। जिससे प्रतिष्ठानों के शटर भी धड़ाधड़ गिरने लगे।
2 अक्टूबर को अटेवा मनायेगा संकल्प दिवस
कछवा (मिर्जापुर)।
नेशनल मूवमेंट फ़ॉर ओल्ड पेंशन/ऑल टीचर्स एम्प्लॉइज वेलफेयर एसोसिएशन(अटेवा) के शीर्ष राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वाहन पर सम्पूर्ण देश के करीब 60 लाख पेंशन विहीन कर्मचारी/अधिकारी/शिक्षक 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्मदिवस/विश्व शांति दिवस को सभी कार्यालयों में उनकी प्रतिमा के समक्ष छोटे छोटे समूहों में स्थान स्थान पर पुरानी पेंशन बहाली तक संघर्ष का संकल्प लेगें तथा इस दिन को पुरानी पेंशन बहाली संकल्प दिवस के रूप में मनायेंगे।
इस कार्यक्रम से संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष अटेवा दीपक सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सभी कर्मचारी अपने कार्यालयों में स्टाफ के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष पुरानी पेंशन बहाली तक संघर्ष का संकल्प लगे।उन्होंने बताया की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेशनल मूमेंट फ़ॉर ओल्ड/प्रदेश अध्यक्ष अटेवा श्री विजय कुमार बंधु जी के नेतृत्व में पूरे देश के 60 लाख पेंशन विहीन कर्मचारी पुरानी पेंशन के बहाली तक संघर्ष का संकल्प लेगें। दीपक सिंह ने बताया कि इस संदर्भ में जनपद के में संगठन के सभी जनपद स्तर और ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों को सूचित कर कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए गए है।
जिला आई टी सेल प्रभारी श्री राकेश कुमार पटेल ने बताया कि शाम 3 बजे से शाम 6 बजे तक ट्विटर के माध्यम से निजीकरण के विरोध में,पुरानी पेंशन बहाली के समर्थन में और आज के कार्यक्रम पुरानी पेंशन संकल्प दिवस की फ़ोटो प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और वित्तमंत्री को भेजेंगे।
वृद्ध माताओ की लालसा व इच्छा के अनुसार सत्यनारायण के कथा का आयोजन
अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर बिना किसी सरकारी मदद व सहयोग के काम करने वाली पाल्क संस्था द्वारा वृद्धा आश्रम विंध्याचल वृद्ध माताओ की लालसा व इच्छा के अनुसार सत्यनारायण के कथा का आयोजन किया गया कथा वाचक संस्था के गुरु श्री सुशील दवे जी ने कथा के साथ भजन गाकर दादी लोगो की इच्छा की पूर्ति की कथा सुनने के बाद दादी लोगो को लगा की जैसे उनकी सारी मनोकामना पूरी हो गयी कथा के पश्चात् संस्था की मुख्य अतिथि समाज सेविका डॉली अग्रहरी व राधा जी ने दादी लोगो के साथ नृत्य व संगीत भी गाया इस कार्यक्रम से दादी लोग काफ़ी खुश थी क्योंकि पाल्क संस्था ने विशेष दिन को यादगार बनाने का एक प्रयास किया साथ ही संस्था आप सभी लोगो से उम्मीद भी करती है की आप लोग भी अपने घर के सभी वृद्ध लोगो की सेवा और पूजा करें क्योंकि एक दिन सबको इस उम्र से गुजरना है जैसा बीज आप बोयेंगे फसल वैसा ही काटना पड़ेगा, संस्था मुख्य अतिथि द्वारा अंत मे सभी को उपहार वितरित किया गया संस्था की ओर से इस कार्यक्रम मे पवन शर्मा,श्याम जी, रूपा जी, अंजलि चोधरी, नेहा यादव, मंशा देवी, प्रिया सिंह, नंदिनी मौर्या निर्जला कसेरा आर्यन जायसवाल आदि शामिल थे।
मतदाता पुनरीक्षण कार्य के लिए एसडीएम ने बीएलओ संग की बैठक
हलिया।
स्थानीय ब्लाक सभागार में गुरुवार को एसडीएम जंग बहादुर यादव की अध्यक्षता में विकास खंड के बीएलओ एवं सुपरवाइजर के साथ आवश्यक बैठक हुई।
बैठक में एसडीएम ने बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि घर घर जाकर मतदाता सूची का पुननिरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य में नहीं होगी।
खंड विकास अधिकारी नन्द लाल कुमार ने बताया की 1 अक्टूबर से 12नवम्बर तक घर घर जाकर गणना करना है आन लाइन 1 अक्टूबर से 5 नवम्बर तक होगा जिसका सत्यापन बिएल ओ द्वारा 6 नवम्बर से 12 नवम्बर तक किया जाएगा
एडिओ पंचायत पियूष दूबे ने कहा की गणना का काम फेयर करे नाम परिवर्तन तथा परिवर्धन मे आधार कार्ड अथवा सही साक्ष के आधार पर ही सूची बनाए
मतदाता सूची दुरुस्त किए जाने को लेकर पुर्व मे 10 सुपरवाइजर लेखपालों को न्याय पंचायत वार लगाया गया है कहा कि प्रत्येक बीएलओ अपने अपने क्षेत्र में घर घर जाकर मतदाता सूची के हिसाब से 18 वर्ष से ऊपर आयु के बच्चों का मतदाता सूची में नाम जोड़े एवं मृतक का नाम निरस्त करते हुए गड़बड़ियों को दूर करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करें।कहा कि किसी का नाम मतदाता सूची से छूटने ना पाए उन्होंने कहा कि किसी भी बीएलओ के क्षेत्र में पारदर्शिता के हिसाब से मतदाता सूची में गड़बड़ी को दूर करते हुए समय के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करना है।
कुछ शिक्षा मित्र बिएल ओ की ड्यूटी 25 किमी दूर लगने से परेशानी बताया जिस पर उपजिलाधिकारी ने संसोधन कराने का आश्वासन दिया
इस अवसर पर बीडीओ नंदलाल कुमार,एडीओ पंचायत पीयूष दूबे ,सतेन्द्र, जय शंकर सर्मा,मोहन, रीना देवी सहित 110 बीएलओ मे 79 सफाई कर्मी तथा 31 शिक्षा मित्र उपस्थित रहे।
धान की फसल पर कीटाणुओं का डाका, किसानों को सता रही चिंता
0 रोग की जांच में पहुचे कृषि साइंटिस्ट ने रोकथाम का बताया तरीका
पटेहरा।
विकास खण्ड क्षेत्र में धान की फसल में अनेक प्रकार के रोग लग जाने से खून पसीना से तैयार फसल सूखती जा रही है धान की बालियों में दाने नदारद है जिसके लिए बीएचयू के कृषि वैज्ञानिक डाक्टर जे पी राय द्वारा बुद्धवार को गहन पड़ताल कर किसानों के आंसू पोछने का दिन भर प्रयास करते हुए तरीका बताये डाक्टर राय द्वारा बताया गया कि सही समय पर सही इलाज होने से किसानों को लाभ मिल जात है अधिकांश रोग अंधाधुंध रासायनिक खाद और दवा के प्रयोग भी फसल प्रबंधन में बाधक है मित्र किट समाप्त होते जा रहे है ।
बैज्ञानिक ने बताया कि धान की बालियों में जो दाने खाली दिखाई दे रहे हैं उनके अंदर का दूध रस चूषक गंधी मक्खी द्वारा चूस लिया गया है। कीट को नियंत्रित करने के लिए मैलाथियान 50 ईसी @ 500 मिली / हे का दो बार छिड़काव अथवा मैलाथियान 5 प्रतिशत धूलि की 20 से 25 किग्रा मात्रा का प्रति हेक्टेयर भुरकाव करें। कीट के हरित प्रबन्धन के लिए एजाडिरेक्टिन 0.15 प्रतिशत ईसी की 2.50 लीटर मात्रा प्रति हेक्टेयर 500-600 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करना लाभप्रद होता है।
चूँकि इस कीट का आक्रमण फसल में फूल आने के साथ मेल खाती है, इसलिए कीटनाशक का प्रयोग सुबह 9 बजे से पहले या दोपहर 3 बजे के बाद करना चाहिए ताकि फूलों के निषेचन पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।
कुछ बालियों में दाने भरे हुए हैं लेकिन दानों पर लाल या कत्थई धब्बे दिखाई दे रहे हैं. यह झोंका रोग के कारण हो सकता है. इसके लिए कार्बेन्डाजिम अथवा एडिफेनफॉस ७८० ग्राम प्रति एकड़ (१ ग्राम प्रति लीटर पानी) अथवा ट्राईसाइक्लाज़ोल १२० ग्राम प्रति एकड़ की दर से छिडकाव करें. हालाँकि झोंका रोग से होने वाला नुकसान काफी हद तक फसल को हो चुका है और अब हमारे पास केवल शेष फसल को बचाने का ही विकल्प बचा है जिसके लिए उपरोक्त रसायनों का प्रयोग ही करना वांछनीय है. इस रोग को प्रारंभ में ही रोक देने के लिए बीज उपचार और स्यूडोमोनास फ्लुओरेसेंस का उदारता से प्रयोग काफी लाभकारी होता किन्तु वह समय निकल चुका है और अब केवल सीमित विकल्प ही शेष बचे हैं, जिनमें रासायनिक छिड़काव सर्वाधिक लाभकारी होगा।
धान का एक और रोग, पर्ण दाह (लीफ स्काल्ड) भी पत्तियों पर प्रकट होता है जिसके चलते प्रभावित क्षेत्र के सभी पौधे बैठ जाते हैं और उनका विकास रुक जाता है। ऐसे क्षेत्र खेत में खाली स्थानों के रूप में दिखाई देते हैं और किसान को भारी आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ता है। इसकी रोकथाम के लिए कार्बेंडाजिम की 1 ग्राम मात्रा का प्रति लीटर पानी मे घोल बनाकर लक्षण प्रकट होने से लेकर 15 दिनों के अंतराल पर तीन बार छिड़काव करना चाहिए।
धान की फसल पर तना बेधक कीट का भी प्रकोप दिखाई देने लगा है। प्रभावित पौधों की बालियाँ सूखकर सफेद हो जाती हैं और तना ऊपर की ओर खींचने पर आसानी से निकलकर बाहर आ जाता है। बाहर निकले तने के आधार को चीरकर देखें तो कीट की सूँड़ी दिखाई देती है जो छोटी सी, सफेद-पीले रंग की और गहरे रंग वाले सिर के द्वारा पहचानी जा सकती है।
इसकी रोकथाम के लिए रोपाई के पूर्व पौध के सिरे को थोड़ा काट देने से कीट का अंडक्षेपण कम होता है। कीट के प्रकोप से फसल को बचाने और कीट के रासायनिक नियंत्रण के लिए क्लोरपायरीफॉस, कार्टेप हाइड्रोक्लोराइड अथवा कार्बोसल्फान में से किसी एक रसायन का संस्तुत मात्रा में प्रयोग करना चाहिए।
डाक्टर जेपी राय, बीएचयू, बरकछा, मीरजापुर
बदहाली पर आंसू बहा रहा अम्बेडकर सामुदायिक भवन
राजगढ़।
स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में बना अंबेडकर सामुदायिक भवन अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। बसपा शासनकाल में गांव के गरीब तबके के लोगों का शादी ब्याह व अन्य उत्सव समारोह मनाने के लिए समाज कल्याण द्वारा बनाया गया अंबेडकर सामुदायिक भवन अपने दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है।
देखा जाए तो लाखों रुपए की लागत से सरकार द्वारा बनवाया गया अंबेडकर सामुदायिक भवन अब खंडहर में तब्दील होने की कगार पर है। क्षेत्र के कई अंबेडकर सामुदायिक भवन में पशु रह रहे हैं या तो जुआरियों का अड्डा बना हुआ है, वहीं साफ सफाई ना होने से फर्श पर घास उग गई है तथा सामुदायिक भवन के अंदर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। लगभग एक दशक पहले बनवाए गए अंबेडकर सामुदायिक भवन कहीं-कहीं तो पूर्ण किया गया और कहीं-कहीं आधा अधूरा ही कार्य कराया गया। वही आक्रोशित ग्रामीणों ने सरकारी धन का दुरुपयोग किये जाने का आरोप लगाया है।
शिक्षा की वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने की मांग
जमालपुर(मीरजापुर)।
मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान व आजाद शक्ति अभियान के नेतृत्व मे बनवासी समुदाय के बच्चो ने गुरूवार को पूर्वमाध्यमिक विद्यालय फत्तेपुर पहुंच कर एबीएसए को पत्रक सौंपकर गरीब समुदाय के बच्चों के लिये शिक्षा की वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने की मांग किया।
पत्रक के द्वारा एबीएसए को बताया गया कि कोरोना महामारी के कारण स्कूल बंद रहने से मुसहर एवं बियार समाज के बच्चो की शिक्षा की कोई व्यवस्था न रहने से मुसहर और बियार समाज के बच्चे शिक्षा से वंचित हो जा रहे है।मुसहर और बियार समाज के बच्चो के लिये शिक्षा का एकमात्र सहारा सरकारी विद्यालय है।कोरोना के कारण विद्यालय बंद रहने से मुसहर और बियार समुदाय के बच्चे शिक्षा, खेल एवं दोपहर के भोजन से वंचित हो जा रहे है।स्कूलो द्वारा संचालित आनलाइन कक्षा का लाभ मुसहर और बियार समुदाय के बच्चो के पास एनराएड फोन नही रहने से नही मिल पा रहा है।
सुविधाओ के अभाव मे आनलाइन शिक्षा गरीब समुदाय के बच्चो के लिए बेकार साबित हो रही है।मुसहर,बियार एवं गरीब समुदाय के बच्चों को विद्यालय से किताबे मिलने के बाद भी विद्यालय बंद रहने से पाठ्य सामग्री को समझाने वाला कोई नही है।
पत्रक देने वाले बच्चों मे रोली,नैना, अजीत कुमार, धीरज कुमार, मिथिलेश, सुंदर, शिवानी और आजाद शक्ति अभियान के लालफूल, प्रदीप कुमार, गुलाब सहित ईत्यादि लोग मौजूद थे।
भाजपा मंडल की बैठक संपन्न
सीखड़।
सीखड़ विकास खंड के स्मृति सभागार मगरहा में भाजपा सीखड़ मंडल की बैठक मंडल अध्यक्ष प्रमोद पांडेय की अध्यक्षता में बुलाई गई जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह रहे
उन्होंने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्य को बताते हुए आने वाले चुनाव में भाजपा कार्य कर्ताओं बूथ अध्यक्षों को तैयार रहने के लिए कहा उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत जल्द ही विश्वगुरु बनने वाला है भजपा की सोच देश को आगे बढ़ाना कार्यक्रम को संबोधित जिला उपाध्यक्ष भाजपा रविन्द्र नारायण सिंह ने कहा कि प्रधान मंत्री द्वारा हैं बनाया गया कृषि कानून किसानों के हित में किसान विरोधी पार्टियों के बहकावे में न आए उन्होंने प्रधान मंत्री जी के कार्य व कृषि कानून का सराहना किए कार्यक्रम में मंडल प्रभारी संतोष शुक्ला,विजय नारायण सिंह, ज्ञानधर शुक्ला, शितलेश्चर पाठक, फुलगेन सिंह,प्रकाश मिश्रा,शिवप्रसाद दुबे,नीरज पांडेय,कृष्ण कुमार सिंह,गणेश सिंह,डब्लू मिश्रा,शुभम पाठक,रमाशंकर,अमरेश निषाद आदि भाजपा कार्य करता मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन आनंद शर्मा ने किया।
दो कर्मचारियों में कोरोना पॉजिटिव के लक्षण पाये जाने की वजह से 7 दिन अपना दल (एस) कैम्प कार्यालय बंद रहेगा
पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल का मीरजापुर का दौरा फिलहाल स्थगित, सेल्फ क्वारंटीन हुईं
लखनऊ/मिर्ज़ापुर।
अपना दल (एस) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष के लखनऊ स्थित कैम्प कार्यालय के दो स्टॉफ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की वजह से पार्टी कार्यालय को अगले सात दिनों तक बंद करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक लेने के लिए लखनऊ में मौजूद पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने वर्तमान स्थिति को देखते हुए मीरजापुर का अपना दौरा स्थगित कर दिया है एवं सेल्फ क्वारंटीन हो गई हैं।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल के मुताबिक पार्टी ऑफिस में कार्यरत कर्मचारियों का कल कोरोना टेस्ट हुआ था। जांच में दोकर्मचारियों में कोरोना के पॉजिटिव लक्षण पाए गए हैं। ऐसे में कैम्प कार्यालय को सात दिनों के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा दो दिनों के दौरे पर पार्टी की बैठक लेने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी लखनऊ आई हुई थीं और 2 अक्टूबर को उन्हें मीरजापुर में आयोजित गांधी जयंती कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन कैम्प कार्यालय के दो कर्मचारियों में कोरोना के पॉजिटिव लक्षण पाए जाने की वजह से राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती पटेल का मीरजापुर दौरा फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
अधिवक्ताओं ने ग्राम न्यायालय/ सिविल कोर्ट खोलने पर विचार विमर्श
लालगंज(मीरजापुर)।
उपरौध अधिवक्ता समित संघ तहसील लालगंज के अध्यक्ष अरुण कुमार त्रिपाठी के अध्यक्षता मेंअधिवक्ता सभागार में गुरुवार को एक आवश्यक बैठक किया गया। बैठक में समिति के अधिवक्ताओं ने ग्राम न्यायालय/ सिविल कोर्ट खोलने पर गहन विचार विमर्श हुआ। समिति के सदस्यों ने कहा कि तहसील परिसर में ग्राम न्यायालय/सीवील कोर्ट तत्काल स्थापित किया जाए सिविल कोर्ट खोलने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया।
समिति के पूर्व अध्यक्ष कैलाश पति त्रिपाठी ने कहा कि तहसील का दायरा मध्य प्रदेश बॉर्डर तक होने के वजह से वादकारियों को मिर्जापुर जाने में कठिनाई होती है लालगंज तहसील परिसर में ग्राम न्यायालय स्थापित होने से वादकारियों को काफी सुगमता होगी। समिति के सदस्यों ने निर्णय लिया कि तत्काल प्रभाव से तहसील में ग्राम न्यायालय की स्थापना की जाए। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि मड़िहान तहसील परिसर में करीब 1 माह से ग्राम न्यायालय सुचारू रूप से चल रहा है लालगंज तहसील की अनदेखी की जा रही है जिससे बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ कि एक प्रतिनिधि मंडल तत्काल प्रभाव से जनपद न्यायाधीश व जिलाधिकारी से संपर्क कर तत्काल ग्राम न्यायालय / सिविल न्यायालय तहसील परिसर में स्थापित किया जाए। प्रतिनिधिमंडल के सदस्य श्री कैलाश त्रिपाठी एड,चंद्र दत्त त्रिपाठी प्रथम, जगत नारायण मिश्रा, राकेश कुमार दुबे, श्याम नारायण यादव ,सूर्य प्रताप सिंह, करेंगे। इस आशय की जानकारी सचिव हरिनंद सिंह एडवोकेट ने दिया।
रहस्यमय परिस्थिति में 19वर्षीय युवती की मौत, परिजन कुछ बताने में असहज महसूस कर रहे
सीखड़।
चुनार कोतवाली के सीखड़ गांव के मो हलीम की 19 वर्षीय विवाहित पुत्री तहरुन निशा की बुधवार की रात रहस्यमय परिस्थिति में मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मो हलीम को तीन पुत्री में बड़ी तहरून निशा अपनी मर्जी से जमालपुर चकिया निवासी युवक से इसी वर्ष शादी कि थी शादी के तीन माह बाद दोनों में अन बन होने लगा। एक माह पूर्व युवती व युवक का पंचायत के सामने लिखित रूप से दोनों अलग रहने लगे जिसकी अपने मैके सीखड़ में संदिग्ध परिस्थिति में बुधवार रात में मौत हो गई ग्रामीणों के सूचना पर 112 सी आे चुनार सुशील कुमार यादव, चौकी प्रभारी अदल पूरा आर एस शर्मा ,हल्का इंचार्ज रामवचन यादव ने घटना स्थल पर पहुंच कर मृत युवती का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा।
पट्टेदारों को दिया गया कागजात
राजगढ़।
मड़िहान तहसील क्षेत्र के खोराडीह गांव में गुरुवार को पट्टेदारो को जमीन आवंटन का कागजात सौंपा गया।जमीन का पाकर भूमिहीन पट्टेदार फुले नही समा रहे है।
ज्ञात हो कि तहसील प्रशासन द्वारा अभी कुछ दिन पहले खोराडीह गांव में 427 भूमिहीन लोगों को ग्राम सभा की आबादी व बंजर की जमीन पर पट्टा दिया गया है। जिसका कागजात गुरुवार को ग्राम प्रधान व समाजसेवी रामेश्वर सिंह द्वारा लाभार्थियों को सौंपा गया। वही जमीन पाकर गांव के भूमिहीन लोगो ने खुशी का इजहार किया।
नीलम की मौत प्रकरण की जांच में चार माह बाद पहुंचे अधिकारी
मड़िहान।
स्थानीय झोलाछाप डॉक्टरों में मचा हड़कंप
मड़िहान थाना क्षेत्र के करौदा गांव निवासिनी 15 वर्षीय नीलम की मौत प्राइवेट नर्सिंग के डॉक्टर के इलाज के बाद हो गयी थी जिसकी जांच कराने हेतु मानवाधिकार नेता सुनील पांडेय द्वारा डाक्टर को आरोपित किया गया था चार महीने बाद बृहस्पतिवार को डिप्टी सीएमओ एस के सिन्हा द्वारा मृतका की माता रेनू व आरोपित डाक्टर संजय मौर्य का बयान लेकर वापस गये यद्यपि जांच में पीडित परिवार पर दबाव हावी रहा लीपा पोती से झोला छाप डाक्टरों का हौशला बुलंदी पर रहा आये दिन क्षेत्र में अनाड़ी डाक्टरों से इलाज करवा कर मौत को दावत देने वालो की संख्या कम नही है।
बीएलओ ड्यूटी के लिए सफाईकर्मी, आंगनबाड़ी व सहायिकाओ को दी गई ट्रेनिंग
0 विकास खण्ड पहाड़ी में कुल मिलाकर 84 लोगो को दी गई ट्रेनिंग
पड़री, मिर्ज़ापुर।
आगामी चुनाव के मद्देनजर एक अकटुबर से चलने वाली मतदाता सूची का कार्य करने बाले वीएललो लोगो की ट्रेनिंग गुरुवार को विकास खंड पहाड़ी के ब्लॉक सभागार में नायब तहसीलदार योगेंद्र कर्ण शाह व विकास खण्ड पहाड़ी के सहायक विकास अधिकारी पंचायत धनंजय कुमार के मौजूदगी में विकास खण्ड के 52 सफाईकर्मी व 32 आंगनबाड़ी व सहायिका मिलाकर कुल 84 लोगों को ट्रेनिंग दी गई।ट्रेनिंग के दौरान वीएलो ड्यूटी में लगे लोगो को यह जानकारी दिया गया की आगामी चुनाव को देखते हुए मतदाता सूची में संसोधन,परिवर्धन,विलोपन,अअपमार्जन एवं मतदाता सूची से जुड़े अन्य कार्य बड़े ही पारदर्शिता से डोर टू डोर जाकर सभी वीएललो लोगो को करना है।अगर कही कोई बात नही समझ मे आ रहा है तो इसकी जानकारी अपने से ऊपर के कर्मचारी व अधिकारियों को देगे।
महिला सफाईकर्मियों को ड्यूटी करने में होगी दिक्कत
पड़री।
कुछ महिला सफाईकर्मीयो की ड्यूटी इस तरह लग गया है की जैसे महिला सफाईकर्मी जिस गांव में कार्यरत है वहाँ से 10 से 20 किलोमीटर की दूरी पर अन्यत्र गाव में लगे वीएललो ड्यूटी करने में टेड़ी खीर सावित होगी कारण यह है की एक तो महिला दूसरे उन्हें उस गांव के विषय मे उन्हें ज्यादा जानकारी नही है।जबकि महिला सफाईकर्मी जिस गाँव में सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत है।उस गाँव के विषय मे कुछ जानकारी भी है।दूसरी तरफ उन्हें अपने कार्यरत गाँव से अन्य गाव में ड्यूटी करने जाने में काफी दूर भी जाना पड़ रहा है।
सपाइयों ने निकाला कैण्डल मार्च: दोषियों को फांसी और परिजनों को आर्थिक मदद और नौकरी की मांग
विंध्याचल।
विंध्याचल मां विंध्यवासिनी के धाम से भी मनीषा के न्याय के लिए युवा सपा नेता विद्यानंद मिश्रा ने लगाई मां से गुहार और कैडिल मार्च भी निकाला। कैंडिल मार्च के दौरान उन्होंने कहा कि 14 सितम्बर को अपने मां के साथ खेत में पशु के चारा काटने के लिए गई मनीषा को उसी के गांव के हैवानों ने पहले उसे सामूहिक रूप से अपने हवश का शिकार बनाया फिर उसको भयंकर शारीरिक यातनाएं दी जिसमें वह उसके साथ हुई घटना को किसी और से न कह सके और न्याय मांगने के काबिल न रहे इसके लिए सबसे पहले उसके जुबान काट दिए जाते है फिर वह न्याय के लिए कहीं दर दर ना भटके इसलिए बहुत ही निर्दयता पूर्वक उसके रीढ़ की हड्डी तोड़ दिया जाता है। इस घटना को सुनकर ही लोगों की रूह कांप जाते है भला जिसके साथ यह घटना घटित हुआ उसका क्या हाल हुआ होगा किस तरह वह अपने जिंदगी और मौत से लगातार 15 दिनों तक जूझ रही थी और वहीं हुआ जो अपराधी चाहते थे 15 दिनों तक असहनीय पीड़ा को सह नहीं सकी और मौत ने उसे अपने गले लगा लिया।आज भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश से अपराधियों पर कोई नियंत्रण नहीं है और वह निडर होकर अपराध को अंजाम देते आ रहे है।इसी कड़ी में विद्यानंद मिश्र ने बताया कि हम लोग चाहते है मनीषा के साथ उन वहशी दरिंदों को फांसी की सज़ा दी जाए और परिजनों की आर्थिक मदद हो तथा उसके परिजनों में किसी एक को सरकारी नौकरी दी जाए यह मांग हम युवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करते है।इसी कड़ी में उन्होंने हाथ में लिए तख्ती और बैनर के साथ नई वी आई पी मार्ग से बंगाली चौराहा तक कैंडिल मार्च भी निकाला और दो मिनट मौन होकर उसके आत्मा को शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी किया।
इस दौरान आयुष प्रियदर्शी,सत्यम द्विवेदी,ऋषि द्विवेदी,शुभम सेठ आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहें।
अश्विन शुक्ल पूर्णिमा पर भक्तो ने टेका मत्था
विन्ध्याचल।
गुरुवार को अश्विन शुक्ला पूर्णिमा पर दूर दराज से आये भक्तो में मा विंध्यवसिनी के चरणों मे मत्था टेका । गुरुवार को दूर दर्ज से आये भक्त भोर में मंगला आरती के बाद गंगा स्नान करने के पश्चात नारियल चुनरी माला फूल प्रसाद इत्यादि पूजन सामग्री के साथ मंदिर पर कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करने लगे एवम एक एक कार दर्शन कर बाहर निकलते रहे । कटघरा के बाहर से भक्त दर्शन पूजा कर रहे थे पूरा मंदिर मे के जयकारे से भक्तिमय हो गया था । क्षेत्र के गुदारा घाट , अखाड़ा घाट ,पक्का घाट ,दीवान घाट पर मुख्य रूप से स्नान करने के लिए भक्त पहुकए थे वही सदर बाजार , पुरानी वीआईपी, नई वीआईपी से भक्त मा के दरबार मे पहुच रहे थे । दर्शन पूजन के पस्चात विंध्य क्षेत्र की सजी दुकानों से खरीदारी करने के पस्चात अपने गंतव्य को रवाना हुए वही कुछ भक्त विंध्य पर्वत पर विराजमान काली खो , अष्टभुजा देवी के दर्शन भी किये । मंदिर और सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के लिए धाम चौकी प्रभारी इंद्रमणि मिश्रा एवम चौकी के पुलिसकर्मी लगे रहे ।
नोटिस जारी होने के बाद भी,नही हटा रामलीला की जमीन से अवैध कब्जा
पड़री (मीरजापुर)।
पड़री रामलीला की जमीन से नोटिस दियें जाने के बाद भी अभी तक अवैध कब्जा नही हटायें जानें के विरोध में पहाड़ी ब्लाक में बीएलओं की बैठक लेने पहुंचे नायब तहसीलदार पहाड़ी योगेंद्र कर्ण शाह का गाँव के लोगों द्वारा घेराव किया गया। तथा कुछ ग्रामीणों द्वारा कहा गया कि रविवार तक कब्जा नहीं हटवाया गया तो गाँव के लोग स्वतः निर्णय लेने को बाध्य होगें। नायब तहसीलदार योगेन्द्र कर्ण शाह ने दो दिन के अंदर अवैध कब्जा हटवाने का पूर्ण आश्वासन ग्रामीणों को दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पड़री स्थित प्राचीन रामलीला की जमीन पर गांव के ही एक मनबढ़ व्यक्ति द्वारा अवैध निजी शौचालय का निर्माण किये जाने का गाँव वाले व रामलीला कमेटी के लोग विरोध कर रहे हैं। जिस पर तहसील प्रशासन द्वारा अवैध कब्जेदार को नोटिस जारी करके कब्जा तीन दिन के अंदर हटाने का निर्देश दिया गया था। वही विश्व हिंदु परिषद के प्रांतीय स्तर के नेताओं ने भी अवैध कब्जे को हटवाने के लिए जिलाधिकारी से बात की थी। नोटिस में दी गई समयावधि के तीन दिन व्यतीत होने के बाद कोई भी कार्यवाही नहीं होने के कारण क्षेत्रीय लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।उधर प्रशासनिक अधिकारी भी अभी तक मात्र खाली करायेंगे का कोरा आश्वासन ही दे रहें हैं। नायब तहसीलदार साहब ने मौके पर नागरिकों को आश्वस्त किया कि दो दिन के अंदर हर हाल में अवैध कब्जे को हटवाया जायेगा। इस मौके पर विश्व हिंदु परिषद के प्रखंड अध्यक्ष अमित ओझा, पूर्व प्रधान रामदेव सरोज, रामलीला की कमेटी के संयोजक अजय ओझा, अर्जुन सिंह, अमित गुप्ता, विनय ओझा, शिवम उपाध्याय, तुषार उपाध्याय, मोनू दुबे, राकेश कन्नौजिया,निखिल गुप्ता, रविन्द्र अग्रहरि,रवि अग्रहरि ,राजेश शर्मा ,बेचूलाल शर्मा अदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
गिट्टी लादकर जा रहे दो हाइवा को खान निरीक्षक ने अंतरराज्यीय अभिवहन पास नही दिखाने पर हलिया थाने में कराया सीज
हलिया।
थाना क्षेत्र के हलिया लालगंज मार्ग स्थित मवई कलां में गुरुवार शाम को खान निरीक्षक आशीष द्विवेदी ने निरीक्षण के दौरान मध्य प्रदेश की तरफ से काली गिट्टी लादकर मीरजापुर की तरफ जा रहे दो हाइवा को रोककर कागजातों की जांच की गई जिसमें चालकों द्वारा अंतरराज्यीय अभिवहन पास नही दिखाए जाने पर दोनों हाइवा को पकड़कर हलिया थाना परिसर में लाकर सीज करवा दिया। खान निरीक्षक आशीष द्विवेदी ने बताया कि क्षेत्र में औचक निरीक्षण के दौरान मध्य प्रदेश की तरफ से काली गिट्टी लादकर मीरजापुर की तरफ जा रहे दोनों हाइवा चालकों द्वारा अंतरराज्यीय अभिवहन पास नही दिखाए जाने पर हलिया थाना परिसर में खड़ी करवाते हुए सीज की कार्रवाई की गई है। खान निरीक्षक की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध रूप से गिट्टी तथा बालू लादकर परिवहन करने वाले चालक रोड पर चलने से कतराने लगे हैं।
क्वार मलमास पूर्णिमा के अवसर पर अदलपुरा शीतला धाम में लगा दर्शनार्थियों का रेला, 50000 भक्तो ने मां के दरबार में हाजिरी लगाई
० भक्तो में कोरोना का भय नहीं दिखा
सीखड़।
बताया जाता है कि इस मलमास के महीने में शीतला धाम में क्षेत्र के अलावा वाराणसी, भदोही, ,जौनपुर, सोनभद्र, बिहार, झारखंड ,मध्य प्रदेश से बड़ी संख्या में दर्शन करते श्रद्धालु पहुंचे। मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में मुंडन संस्कार आदि किया गया।
सुबह से ही भक्त गंगा नहाने के बाद मां के दर्शन के लिए कतार बद्ध होकर मां के जयकारे लगाते हुए मां का एक झलक पाने को ललाइत दिखे वहीं सुरक्षा के लिए मंदिर परिसर व घाट पर पुलिस नदारद रही।
लालगंज(मीरजापुर)। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की धरपकड़ करने के लिए थाना प्रभारी लालगंज हरिश्चंद्र सरोज ने गुरुवार को सायं 6:00 बजे दुबार तिराहे पर सघन चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान फोर व्हीलर बाइक की जांच की गई लोगों को निर्देशित किया गया कि मास्क लगाकर ही चले थाना प्रभारी ने वाहनों को रोककर सघन तलाशी लेते हुए कई बाइकों का चालान भी किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी हरिश्चंद्र सरोज, वरिष्ठ एएसआई रामेश्वर यादव, हीरालाल यादव ,आदि समेत दर्जनों पुलिस उपस्थित रहे।
युवक ने फांसी लगाकर दी जान
चील्ह थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी टेढ़वा अन्तर्गत मुजेहरा कला गांव गुरुवार की दोपहर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जानकारी के अनुसार सुशील कुमार दूबे पुत्र जोखन प्रसाद दूबे 33 वर्ष,निवासी मुजेहरा कला ने घर के कमरें में छत में लगे हुक से रस्सी के फंदे से फांसी लगा लिया घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी टेढ़वा अरविंद कुमार गुप्ता द्वारा मय पुलिस बल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।बताया जाता है मृतक टेम्पो चालक था शराब के नशे का आदि था जिसको लेकर आए दिन परिवार में विवाद होता रहता था मृतक एक पुत्र का पिता था।
चेतगंज ।
क्षेत्र पंचायत कोन के सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई। जिसमें 15 वा वित्त आयोग द्वारा विकास के लिए आए धन पर चर्चा किया गया । पिछली बैठक में 15 वा केन्द्रीय आयोग का धन नहीं आया था जिससे पिछली बैठक में इस पर चर्चा नहीं की गयी । वर्तमान समय में 15 वा केंद्रीय वित्त आयोग द्वारा 29 लाख 88 हजार 517 रुपया मिला है जिस के संबंध इस बैठक में कार्य योजना तैयार की गई । क्षेत्र पंचायत की बैठक मैं उप जिला अधिकारी तथा प्रभारी खंड विकास अधिकारी रोशनी यादव ने कहा की कोरोना महामारी से बचने के लिए लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करना है तथा मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा की डेंगू और मलेरिया से भी बचने के लिए लोगों को आवश्यक उपाय करना होगा ।उन्होंने कहा कि विकास खंड कोन के 44 सामुदायिक शौचालय के सापेक्ष 32 सामुदायिक शौचालय का निर्माण चल रहा है तथा 9 पंचायत भवन के सापेक्ष 5 पंचायत भवन का निर्माण चल रहा है जो जल्दी बनकर तैयार हो जाएगा तथा चार के लिए जमीन नहीं मिल पा रहा है ।क्षेत्र पंचायत की बैठक में मुख्य रूप से एडीओ ए जी अशोक श्रीवास्तव, एडीओ आईएसबी अमरेश चंद उपाध्याय, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ धीरज जायसवाल ,पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ नवीन चंद्र पांडे, आनंद त्रिपाठी, वरिष्ठ लेखाकार शिव कुमार पांडे सहित क्षेत्र के प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।
विद्युत सब डिवीजन पर निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
इमलियाचट्टी( मिर्ज़ापुर)।
विद्युत सबस्टेशन अहरौरा पर गुरुवार को बिजली कर्मचारियों ने सरकार द्वारा विद्युत विभाग का निजी करण करने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया और मांग किया कि विद्युत विभाग का निजीकरण हम लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे ।
बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कहा कि यह सरकार अधिकारियों कर्मचारियों की विरोधी है इसीलिए कर्मचारियों की रोजी-रोटी पर कुठाराघात करते हुए विद्युत विभाग का निजीकरण करना चाहती है हम सभी कर्मचारी इसका जोरदार विरोध करते हैं और सरकार के निजी करण के कार्यों की विरोध में हम तब तक धरना प्रदर्शन करते रहेंगे जब तक कि सरकार अपना निजी करण संबंधी आदेश वापस नहीं ले लेती । कर्मचारियों ने कहा कि निजी करण किए जाने से आम उपभोक्ताओं का भी शोषण होगा और कंपनियां मनमाने ढंग से बिजली बिल भुगतान से खुलेगी लोगों ने कहा कि निजीकरण का विरोध आम जनता को करना चाहिए अगर नहीं कर रहे हैं तो बिजली कर्मचारियों के समर्थन में उनको खड़ा रहना चाहिए ।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी मनीष कुमार शुक्ला , अवर अभियंता राकेश कुमार सिंह, अनूप सिंह पटेल , विनोद कुमार , परमानंद यादव , अमित कुमार पांडेय , अनुराग यादव , बृजेश यादव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।