एजुकेशन

गांधी शास्त्री जयंती: मिर्ज़ापुर, भदोही और वाराणसी के 150 बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का किया आयोजन

० महापुरुषो के आदर्शों और शिक्षा को अमल में लाने, त्याग, प्रेम, एकता और भाईचारे की भावना का विकास करने का उद्देश्य
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर। 
बच्चों में आधुनिक भारत देश के निर्माताओं के प्रति प्रेम पैदा करने और उनके आदर्शों और शिक्षा को अमल में लाकर समस्त भारतीयों के भीतर त्याग, प्रेम, एकता और भाईचारे की भावना का विकास करने के उद्देश्य से गुडवीव इंडिया के तत्वावधान में 2 अक्टूबर 2020 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर मिर्ज़ापुर, भदोही और वाराणसी के 150 बच्चों के बीच आनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया।
       बच्चों ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री से जुड़ी शिक्षाओं को याद किया और उनकी शिक्षाओं के आधार पर चित्र बनाकर व्हाट्सएप ग्रुप में भेजा और उनके आदर्शो पर चलते हुए सामाजिक कुरीतियों  जैसे जाति – पाति, भेद -भाव, ऊंच नीच आदि को जड़ से समाप्त कर सत्य और अहिंसा के पथ पर चलते हुए एक सुखी, समृद्ध एवं शांतिप्रिय भारत का निर्माण करने का संकल्प लिया। जिसमें सभी के दिलों में आपसी भाईचारा हो, हर बच्चा स्कूल जाए और उसे अपने विचारों को व्यक्त करने की पूरी आजादी हो।
       इस अवसर पर कार्यक्रम के सहप्रबंधक जयप्रकाश ने बच्चों को उनके ग्रुप में संदेश दिया कि भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की संयमित शिक्षाएं और सादा जीवन के साथ साथ उच्च विचार के अनुपालन करने की नितांत आवश्यकता जान पड़ती है। आज देश के युवाओं को पाश्चात्य आधुनिकता के अंधी दौड़ से बचना होगा तथा संयम, सादगी एवं भाईचारे की भावना के साथ आपस में प्रेम पूर्वक  जीने की कला का विकास करना चाहिए।
 कार्यक्रम का आयोजन सभी क्षेत्राधिकारीगण सुरेन्द्र कुमार मौर्य, डॉ. भोलानाथ मौर्य, महजबीन अंसारी, शोएबा अंसारी और हीरामनी के कुशल निर्देशन में किया गया। जिसमें अनीता मौर्या, इंदु देवी, नंदनी मौर्य, बिंदु देवी, प्रमिला पटेल, रेनू पटेल, सरिता मौर्य और पंचदेव का सराहनीय  सहयोग रहा।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!