० सीएम की पोल न खुले इसलिए सरकार डीएम को बचा रही: संजय सिंह
डिजिटल डेे्क, मिर्जापुर।
हाथरस कांड में डीएम के ऊपर कार्रवाई न होना यह बता रहा है कि सरकार बचाने में जुटी है। डीएम के पास सरकार के राज हैं। सीएम की पोल न खुले इसलिए सरकार डीएम को बचा रही है, जबकि डीएम ने ही पीड़िता के परिवार के साथ सबसे ज्यादा दुर्व्यवहार किया। ये आरोप आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शनिवार को मिर्जापुर जिले के भरुहना स्थित बी सिंह मल्टी एकेडमी में पत्रकार वार्ता के दौरान कही।
पीएम मोदी और सीएम योगी को तानाशाह बताते हुए कहा कि इस समय देश की जो स्थिति है, वह आपातकाल से भी ज्यादा खराब है। सरकार महिला पत्रकारों के साथ भी दुर्व्यवहार कर रही है। हाथरस मामले में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर जांच से पहले ही फैसला सुना रहे हैं कि दुष्कर्म नहीं हुआ है। आठ दिन बाद एफआईआर लिखी जाती है। इलाज में 15 दिन लग जाते हैं।
जान चली जाने पर पीड़िता का शव जबरदस्ती जलाकर सबूत मिटा दिया जाता है और अब कह रहे हैं कि दुष्कर्म नहीं हुआ है। इससे सरकार की नीयत का पता चलता है। सरकार की नीयत न्याय देने वाली नहीं है और जो कुछ हो रहा है वह खानापूर्ति है।कहा कि सारे अधिकारियों के मोबाइल जब्त किए जाएं। जिससे सच सामने आए कहा कि सही समय आने पर वह हाथरस कांड से संबंधित सबूत भी पेश करेंगे। सरकार पर जातिवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि जो भी सरकार जातिवाद करती है, तो सबसे पहले उस जाति के लोगों को उसका विरोध करना चाहिए। जातिवादी सरकार चलेगी तो जनता के साथ न्याय नहीं होगा। हाथरस कांड ने देश के लोगों को झकझोरा है। सरकार तुगलकी फरमान सुना रही है। पीड़िता के पिता को जूतों से मारा जा रहा है। मां आंचल फैलाएं न्याय की भीख मांग रही है, पर सरकार उनकी सुनवाई नही कर रही है। मांग किया कि हाथरस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज की मॉनिटरिंग में गठित सीबीआई टीम से कराई जाए। पत्रकार वार्ता के उपरांत श्री सिंह ने सिविल लाइन कचहरी पेट्रोल पंप चौराहा पहुंचकर आर ओ वर्ल्ड का उद्घाटन किया। इस दौरान आर ओ वर्ल्ड की ओर से उदय चंद्र गुप्ता, सागर पाल, समीर, कमल, दीपक सहित अन्य लोगो ने उनका जोरदार खैरमकदम किया। सिविल लाइन रोड पर आर ओ वर्ल्ड का सुभारंभ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवम राज्य सभा सांसद संजय सिंह जी के द्वारा हुआ। प्रमुख रूप से रमाशंकर शुक्ल, मनीष त्रिपाठी, जगत नारायण मिश्रा, ब्यास मुनी तिवारी, दिनकर चौंबे, कमल नयन पांडेय, समीर एडवर्ड आदि लोग उपस्थित रहे।