मिर्जापुर

रविवार, 4 अक्टूबर की मिर्जापुर की प्रमुख ख़बरें, विंध्य न्यूज पर पढ़ें विस्तार से।

किसान महापंचायत: कृषि विधेयक कानून किसानों को बर्बादी की राह पर ले जा रही
० भारतीय किसान सेना के नेतृत्व में किसान सड़क से सदन तक करेंगे कानून का विरोध
जमुई (मिर्जापुर)।
चुनार थाना क्षेत्र के शिवशंकरी धाम में 4 अक्टूबर को भारतीय किसान सेना के नेतृत्व में रविवार को किसान महापंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राम राज पटेल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार बगैर विपक्ष व किसानों से वार्ता किए कृषि विधेयक कानून बनाकर किसानों को बर्बाद कर रही है।‌ प्रधानमंत्री किसानों से चुनाव के पहले वादा किया था कि किसानों का आय दोगुना कर देंगे, किंतु वादा पूरा हुआ नहीं, बल्कि किसान विरोधी बिल लाकर किसानों को गुलाम बनाना चाहते हैं। किसान विधेयक बिल तीन तरह का बना है, जो किसानों के मंसानुरूप नहीं है। यह है कि किसान बर्बाद होंगे तथा बड़ी कंपनियां किसानों का शोषण श्योर करेगी। सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानें बंद हो जाएगी, जिसके कारण गरीब भूखे मरेंगे देश के रेलवे, एयरपोर्ट , बिजली, शिक्षा तथा किसानों को भी बड़े व्यापारियों के हाथ सौंपने की व्यवस्था कर दी है। लेकिन भारतीय किसान सेना इन कानून के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ेंगी। किसान पंचायत की अध्यक्षता रमेश सिंह स्वामी ने किया। पंचायत में चंदन सिंह, मुखिया जी, अमन सिंह , सुरेंद्र सिंह , उत्कर्ष , निहाल प्रसाद वर्मा, तेजबली सिंह , गोपाल सिंह , राम सूरत सिंह, अखिलेश , विकास सोनकर इत्यादि प्रमुख लोगों के साथ काफी लोग उपस्थित थे। संचालन मुन्ना चौबे ने किया।

 

 

पत्रकार पर कोटेदार ने किया जानलेवा हमला, आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने की निंदा
3 अक्टूबर को रात्रि 9:30 बजे पत्रकार एवं रिशु बिंद के ऊपर जानलेवा हमले के घटना से संपूर्ण पत्रकारिता जगत स्तब्ध है। आए दिन पत्रकारों के ऊपर हो रहे हमले से निष्पक्ष रूप से पत्रकारिता कर पाना उत्तर प्रदेश के जनपद मिर्जापुर में पत्रकारों को मुश्किल साबित हो रहा है। हमलावरों का हौसला इतना बुलंद हो गया है कि घटना के 1 घंटे पहले फोन पर जान मारने की धमकी देने के बाद तुरंत घटना को अंजाम दे देना हमलावरों द्वारा पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती पेश कर दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए देहात कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है, लेकिन इस तरीके की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने जिला प्रशासन मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश सरकार व संबंधित महकमे को पत्र जारी कर मांग किया है कि हमलावरों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। संभव हो तो हमलावरों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करके सरकार पत्रकारों के प्रति अपनी मंशा जाहिर करें। बताते चलें कि पत्रकार रिशु बिंद देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के निवासी हैं । पत्रकार के द्वारा कोटेदार के खिलाफ कुछ महिलाओं का इंटरव्यू लिया गया था। महिलाओं ने कोटेदार के ऊपर अनाज कम देने का आरोप लगाया था। इस खबर को कवरेज करने के बाद कोटेदार ने फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए पत्रकार को देख लेने की धमकी दी। धमकी के बाद कोटेदार के द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर पत्रकार के ऊपर हमला बोल दिया गया और धारदार वस्तु से हाथ काट दिया गया। राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र गुप्ता एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री विमलेश अग्रहरि ने इस घटना की कड़ी निंदा की और कहा कि कलमकारो के हाथ को कलम करने की दुस्साहसिक घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ रासुका के तहत मुकदमा पंजीकृत होना चाहिये। इस दौरान प्रमुख रुप से राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र गुप्ता, राष्ट्रीय संगठन मंत्री विमलेश अग्रहरि, जिला अध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव, सदर तहसील उपाध्यक्ष अशोक कुमार बिंद, सदर तहसील अध्यक्ष रिशु कुमार, जमालपुर अध्यक्ष आशीष कुमार, राहुल श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।

 

 

होटल के कमरे में पंखे से लटकता मिला युवक का शव
मिर्जापुर।
शहर के कटरा कोतवाली अंतर्गत रतनगंज मोहल्ले में 4 दिन पूर्व डिलक्स होटल में कमरा बुक करा करके रह रहे जौनपुर निवासी युवक का शव रविवार को पंखे से लटकता मिला। इस घटनाक्रम से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही परिजनों को सूचना भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार रविवार को समय करीब 1.00 बजे थाना कोतवाली कटरा क्षेत्रान्तर्गत डीलक्स होटल रतनगंज में रूम नम्बर 103 में आदर्श पटेल पुत्र अखिलेश पटेल निवासी जैन्तिपुर (जमालापुर) थाना रामपुर जनपद जौनपुर उम्र 23 वर्ष का शव पाया गया। होटल कर्मचारियों के अनुसार अखिलेश 01 अक्टूबर से ठहरा था। आज रविवार को जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो कर्मचारियों ने पुलिस को इत्तिला किया। पुलिस ने पहुंचकर शव को गमछे से पंखे से फांसी लगा देखा और नीचे उतरवाया। प्रभारी पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर, क्षेत्राधिकारी नगर, फॉरेंसिक टीम, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कटरा, चौकी प्रभारी लालडिग्गी प्रभारी मय पुलिस बल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित करते हुए अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 

 

नहर की पुलिया के पास नहाते समय डूबने से मृत्यु
मिर्जापुर।
रविवार को समय लगभग 16.00 बजे थाना लालगंज के संतनगर चौकी क्षेत्र अंतर्गत संकठा कोल पुत्र स्व0 पंचम उम्र लगभग-45 वर्ष निवासी भरेठा थाना लालगंज जनपद मिर्ज़ापुर की, ग्राम भरेठा नहर पुलिया के पास नहाते समय डूबने से मृत्यु हो गयी। सूचना पर चौकी प्रभारी संतनगर मयहमराह के मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

 

 

माया सागर को पार करने का पतवार हैं हरि कीर्तन

मीरजापुर । बदलते परिवेश में मानव जीवन को मुक्ति मार्ग पर ले जाने का सबसे सरल मार्ग हरि कीर्तन ही हैं । पहले भगवान के नाम पर पुत्रों और पुत्रियों का नामकरण किया जाता था । अब तो चिंटू, पिंटू और मिंटू आदि से भगवान को पाने की सीढ़ी ही हमनें तोड़ कर रख दिया हैं । माया रूपी नागिन एक – एक कर सबको दंश मारने को बेताब हैं । इससे मुक्ति भगवत कृपा से ही संभव है । उक्त उदगार नगर के बाजीराव कटरा में आयोजित श्रीराम कथा के चतुर्थ दिवस पर बाल संत सच्चिदानंद महाराज ने व्यक्त किया ।

उन्होंने कहा कि मायारूपी नागिन संसार में विचरण करते हुए अपने शिकार की तलाश में लगी हैं । उसी का परिणाम संसार झेल रहा है । परिवार में विघटन के हालात हैं । बेटा केवल सम्पत्ति में हिस्सा लेने को लालायित हैं । वृद्ध महिला अमुक देवी की जगह स्वीटी बनी है । भगवान के कीर्तन के बीच भगवान का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया ।
इस मौके पर दूधनाथ पांडेय, त्रिलोकी नाथ पुरवार, शेषमणि चौबे, राजेन्द्र अग्रवाल, इंद्रेश तिवारी, सुभाष अग्रहरि, राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, पूनम चन्द जैन, मनोज जैन, मुन्ने लाल मिश्र राकेश चन्द द्विवेदी एवं अरविंद पुरवार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

 

 

जमालपुर पुलिस द्वारा बोलेरो वाहन पर क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु ले जाये जा रहे कुल 4 राशि गोवंश बरामद, एक अभियुक्त गिरफ्तार

अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 04.10.2020 को समय लगभग 08.25 बजे थानाध्यक्ष जमालपुर विजय कुमार सरोज, उ0नि0 जितेन्द्र कुमार यादव, उ0नि0 सुनील कुमार, थाना जमालपुर मय हमराह के साथ गश्त/चेकिंग में मामूर थे, इस दौरान जमालपुर के भैसासुर वहद ग्राम पिड़खिड़ पर वाहन चेकिंग की जा रही थी कि पिकप वाहन संख्या UP 65 FT 6877 तथा बोलेरो वाहन UP 66 F 3761 आते हुए दिखाई दिये, वाहन को रोकने का इशारा करने पर चालक वाहनों की गति तेज कर भगने लगे, पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर तीन (बोलेरो वाहन के 02 पिकअप से 01) व्यक्ति भागने मे सफल रहे, व पिकअप वाहन से एक व्यक्ति नसीम शाह पुत्र अजमेरी शाह पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया । वाहन की तलाशी ली गयी तो उक्त वाहनो में क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु ले जाये जा रहे कुल 04 राशि गोवंश बरामद हुए, इस सम्बन्ध में थाना जमालपुर पर गोवध निवारण व पशु क्रूरता का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1. नसीम शाह पुत्र अजमेरी शाह निवासी केवा थाना चैनपुर जनपद-भभुआ बिहार।

विवरण बरामदगी
1- बोलेरो वाहन नंबर- UP 66 F 3761
2-पिकप वाहन संख्या- UP 65 FT 6877
3-कुल 04 राशि गोवंश (गाय)

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1- उ0नि0 श्री विजय कुमार सरोज थानाध्यक्ष जमालपुर मीरजापुर।
2- उ0नि0 श्री जितेन्द्र कुमार यादव थाना जमालपुर मीरजापुर।
3- उ0नि0 सुनील कुमार थाना जमालपुर मीरजापुर।
4- हे0कां0 बृजेश यादव थाना जमालपुर मीरजापुर।
5- हे0कां0 सदानन्द यादव थाना जमालपुर मीरजापुर।
6- कां0 अमित यादव थाना जमालपुर मीरजापुर।
7- कां0 महताब खा थाना जमालपुर मीरजापुर।
8- कां0 आशुतोष राय थाना जमालपुर मीरजापुर।
9- कां0 रणजीत राय थाना जमालपुर मीरजापुर।
10- कां0 सुनील कुमार थाना जमालपुर मीरजापुर।
11- कां0 मनोज कुमार थाना जमालपुर मीरजापुर।
12- म0कां0 सुमन भारती थाना जमालपुर मीरजापुर।

फरार अभियुक्तः-
1- लंगड पुत्र अज्ञात
2- छोटे पुत्र अज्ञात
3- मुमताज पुत्र अज्ञात समस्त निवासी पिड़खिड़ थाना जमालपुर मीरजापुर।

 

 

अहरौरा पुलिस द्वारा छेड़खानी का आरोपी वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अहरौरा पुलिस द्वारा घर में घुसकर छेड़खानी करने का आरोपी वाछिंत अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, थाना अहरौरा पर दिनांक 03.10.2020 को थाना अहरौरा क्षेत्र निवासी वादिनी द्वारा स्वयं के साथ घऱ में घुसकर छेड़खानी के संबंध में नामजद अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था,उक्त अभियोग के वाछिंत अभियुक्त की गिऱफ्तारी के क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए उ0नि0 राजेश कुमार सिंह चौकी प्रभारी अहरौरा नगर थाना अहरौरा मयहमराह का0 विमलेश कुमार सिंह द्वारा वाछिंत अभियुक्त विनोद मौर्या पुत्र जोखन राम मौर्या निवासी अहरौरा डीह थाना अहरौरा मीरजापुर को आज दिनांक 05.10.2020 को समय 13.00 बजे चुनार चौराहा के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल 32 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में किया गया चालान। जिनका थानावार विवरण निम्नवत हैः

थाना को0शहर पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-
1-गुड्डू पुत्र रंगलाल निवासी बड़ा सखौरा थाना को0 शहर मीरजापुर।
*थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. शमशाद पुत्र शराफत अली निवासी हथिया फाटक थाना को0 कटरा मीरजापुर।
2. शाहिद पुत्र इजहार अली निवासी हथिया फाटक थाना को0 कटरा मीरजापुर।
3. अब्दुल अजीज पुत्र स्व0 हबिब निवासी हथिया फाटक थाना को0 कटरा मीरजापुर।
*थाना चील्ह पुलिस द्वारा 05 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1-शेषमनी पुत्र रामजग्गी निवासी भोगाव थाना चील्ह मीरजापुर।
2-जीतनरायण पुत्र रामजग्गी निवासी भोगाव थाना चील्ह मीरजापुर।
3-रामउजागीर पुत्र कमलाशंकर निवासी जगदीशपुर थाना चील्ह मीरजापुर।
4-कलेक्टर पुत्र बनारसी निवासी जगदीशपुर थाना चील्ह मीरजापुर।
5-मनोज पुत्र बनारसी निवासी जगदीशपुर थाना चील्ह मीरजापुर।
*थाना लालगंज पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1- अच्छेलाल पुत्र रामसजीवन निवासी मटियारी कला थाना लालगंज मीरजापुर।
2- विनोद पुत्र महेश निवासी मटियारी कला थाना लालगंज मीरजापुर।
3-नन्दलाल पुत्र सुन्दर निवासी मटियारी कला थाना लालगंज मीरजापुर।
*थाना कछवां पुलिस द्वारा 05 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. राजेश पुत्र गयाप्रसाद निवासी मंगलबारी थाना कछवां मीरजापुर।
2. अमरनाथ पुत्र महंगी निवासी मंगलबारी थाना कछवां मीरजापुर।
3. मनोज पुत्र राजेश्वर निवासी कस्बा कछवां थाना कछवां मीरजापुर।
4. राजेश्वर पुत्र स्व0 इन्द्रबहादुर निवासी कस्बा कछवां थाना कछवां मीरजापुर।
5. अश्वनी पुत्र सुरेन्द्र निवासी हाशीपुर थाना कछवां मीरजापुर।
*थाना हलिया पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. सूरज पुत्र रामपति निवासी पोखरौर थाना हलिया मीरजापुर।
*थाना जिगना पुलिस द्वारा 03व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1-विश्वनाथ पुत्र रामसरन निवासी बागजोरावर थाना जिगना मीरजापुर।
2-शीतला पुत्र विश्वनाथ निवासी बाग जोरावर थाना जिगना मीरजापुर।
3-अनिल पुत्र भरतलाल निवासी जड़ौला थाना जिगना मीरजापुर।
*थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1-निजामुद्दीन पुत्र सल्लाम शाह निवासी फरहदा थाना अहरौरा मीरजापुर।
*थाना चुनार पुलिस द्वारा 04 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1-जयप्रकाश पुत्र स्व0 रामनरेश निवासी केशवपुर थाना चुनार मीरजापुर।
2-श्रवण पुत्र त्रिभुवन निवासी केशवपुर थाना चुनार मीरजापुर।
3-कमलेश पुत्र स्व0 रामलोचन निवासी जलालपुर थाना चुनार मीरजापुर।
4-रामकिशुन पुत्र स्व0 रामलोचन निवासी जलालपुर थाना चुनार मीरजापुर।
*थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 04 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1-पंचम पुत्र श्रीराम निवासी पिपरही थाना जमांलपुर मीरजापुर।
2-राकेश पुत्र श्रीराम निवासी भभौरा थाना जमालपुर मीरजापुर।
3-संतोष पुत्र रामकेश निवासी भभौरा थाना जमालपुर मीरजापुर।
4-शंभु पुत्र रामकेश निवासी भभौरा थाना जमालपुर मीरजापुर।
*थाना पड़री पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1-सुरेशचन्द पुत्र बाबूनन्दन निवासी टौगा पड़री मीरजापुर।
2-शिवशंकर पुत्र स्व0 भुल्लन निवासी टौगा थाना पड़री मीरजापुर।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!