मिर्जापुर

मंगलवार 6 अक्टूबर 2020 की मिर्जापुर की प्रमुख ख़बरें, विंध्य न्यूज पर पढ़ें विस्तार से।

त्हसील मडिहान में सम्पूर्ण समाधान का आयोजन डीएम ने सुनी समस्यायें
प्राप्त 65 प्रार्थना पत्रों में 07 का हुआ निस्तारण
   डीएम सुशील कुमार पटेल ने आज जनपद के तहसील मडिहान में आयोजित सम्पूर्ण समाधन दिवस के अवसर पर पहुॅच कर आये हुये फरियादियों के समस्याओं को सुना तथा उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस शासन के महत्वपूर्ण बिन्दुअें में है जिसकी मानीटरिंग शासन स्तर पर भी की जाती है अतएव अधिकारी अपने से सम्बंधित प्रार्थना पत्रों को गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण कराते हुये आखया सम्बंधित तहसील में अवश्य उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि निस्तारण के उपरान्त निस्तारण आख्या से सम्बंधित फरियादी को भी अवगत करायें ं। मडिहान में पेयजल, राजस्व, चकबन्दी, नहरों का टेल तक पानी पहुॅचाना, आवास, पेंशन आदि से सम्बंधित कुल 65 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिनमें से 07 का मौके पर निस्तारण कर शेष को सम्बंधित अधिकारियों को समयसीमा के अन्दर निस्तारण के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मडिहान शिव प्रसाद, तहसीलदार, जिला विकास अधिकारी ए0एन0मिश्र, जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र, परियिजना निदेशक डीआरडीए रिषि मुनी उपाध्याय, एसओसी चकबन्दी संजय कुमार, के अलावा सभी सम्बंधित जिला स्तरीय, खण्ड विकास अधिकारी व तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

गुडवीव इंडिया और रुट फाउंडेशन ग्रामीण महिलाओं को दे रहे वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण 
0 मझवां ब्लाक के करसड़ा, सेमरी, रामापुर और गोवर्धनपुर गांव के लोगों को किया प्रशिक्षित
मिर्जापुर।
गुडवीव इंडिया द्वारा मझवां ब्लाक के करसड़ा, सेमरी, रामापुर और गोवर्धनपुर गांव के लोगों को सोमवार से  रूट फाउंडेशन के सहयोग से वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षक के रूप में रोहित कुमार एवं सलमान खान ने लोगों को जन – धन  खाता खोलने कि प्रक्रिया एवं फायदे, जन धन खाते में सरकार की तरफ से मिलने वाले लाभ, प्रधानमंत्री  जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा,अटल पेंशन योजना जैसी कई योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। साथ ही बैंक खाते में एटीएम का उपयोग करना, आधार कार्ड को खाते से जोड़ना, खाते की सुरक्षा जैसी सारी बातों के साथ साथ ग्रामीणों के बैंक खाते से जुड़े प्रश्नों का समाधान भी किया गया।
 इस अवसर पर कार्यक्रम के सहप्रबंधक जयप्रकाश ने बताया कि हमारा इस कार्यक्रम को चलाने का उद्देश्य है कि गांव के लोगों का बैंक खाते संबंधी समस्याओं का समाधान कर उनके लिए बैंकिंग प्रक्रिया को आसान बनाया जा सके साथ ही उन्हें सरकारी योजनाओं का पता चल सके, जिससे उनके जीवन में परिवर्तन लाया जा सके।
     इस मौके पर करसड़ा गांव की ग्राम प्रधान राजकुमारी देवी ने इस वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा हम गांव वालो के लिए  गुडवीव इंडिया के लोगों द्वारा यह बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है कि ये लोग बच्चों के साथ साथ हमलोगों को भी प्रशिक्षित कर रहे है। उन्होंने समस्त ग्रामीणों की तरफ से संस्था को धन्यवाद देते हुए बताया कि इससे हम लोगों के लिए बैंकिंग कार्य आसान हो जाएगा। कार्यक्रम के द्वारा मिर्ज़ापुर जनपद में कुल 350 लोगों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है।
  कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र कुमार मौर्य, डॉ. भोलानाथ मौर्य के नेतृत्व में किया गया, जिसमें अनीता मौर्या, इंदु देवी, नंदनी मौर्या, बिंदु देवी, पंचदेव, सरिता मौर्या, प्रमिला पटेल और रेनू पटेल का सहयोग सराहनीय रहा।
शिक्षक एमएलसी चेत नारायण सिंह के साथ ग्रीन गुरु ने पौध रोपण किया, पौध भेटकर किया स्वागत
मिर्जापुर।
 खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक, सचिव, अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु, मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित, प्रवक्ता, शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज, पचोखरा, मीरजापुर द्वारा 1 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौधरोपण के 1927 वें दिन के क्रम में अशोका पेंडुलम के पौध का रोपण, लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल, पार्क एवं औषधीय उद्यान, पचोखरा में चेत नारायण सिंह,सदस्य विधान परिषद,अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ,वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विद्यालय में औपचारिक मिलन के लिए आगमन के अवसर पर ग्रीन गुरु के साथ किया।
   इस अवसर पर ग्रीन गुरु ने एम .एल .सी .महोदय को माँ विध्यवासिनी की प्रतिमा व क्रोटन का पौध भेट कर स्वागत किया।
    पौध रोपण व कार्यक्रम के समय दरोगा सिंह, राम नारायण सिंह,सुरेश चन्द्र सिंह, विनय सिंह व शिक्षक गण, दीप नारायण सिंह तथा विजय बहादुर साथ मे थे।
   साथ ही विद्यालय में पधारे शिक्षक नेता रमेश सिंह का स्वागत ग्रीन गुरु ने मा विंध्यवासिनी की प्रतिमा, अभियान का कैप तथा हरसिंगार का पौध दे कर किया। एक पौध क्रोटोन का रबिन्द्र सिंह को भी भेट किया।
तहसील दिवस में उठा विद्युत आपूर्ति 24 घंटे से ठप होने का मामला 
ड्रमंडगंज(मिर्जापुर)।
 लालगंज तहसील में मंगलवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 115 मामले आये जिसमें से एक का मौके पर निस्तारण किया गया। अधिकारियों के समक्ष विद्युत आपूर्ति 24 घंटे से ठप होने का मामला भी उठा लेकिन कोई ठोस उत्तर नहीं पाने पर फरियादी निराश हुए।
संपूर्ण समाधान दिवस अपर जिला अधिकारी हरिशंकर यादव की अध्यक्षता में फरियादियों की बात सुनी गई। संपूर्ण समाधान दिवस के दिन एक ही बात की गूंज देखने को मिली विद्युत आपूर्ति ठप क्यों? आवश्यक आवश्यकता की पूर्ति कब होगी जिसका जवाब किसी अधिकारी के पास नहीं था। हालांकि अधिकतर मामले राजस्व से संबंधित छाए रहे। सबसे अधिक मामले पक्की पैमाइश और कोटे के संबंधित खाद्यान्न को लेकर फरियादी प्रार्थना पत्र अपना दिए। वही कोरोनावायरस और किसानों की व्यस्तता के चलते तहसील परिसर में फरियादियों की संख्या सामान्य से भी कम देखी गई। संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिला अधिकारी जंग बहादुर यादव, तहसील स्तरीय अधिकारियों में खंड शिक्षा अधिकारी अमरजीत जायसवाल, तहसीलदार ओमप्रकाश पांडेय उपस्थित रहे।
अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में तीन लोगों की मौत
मिर्जापुर। 
जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, संबंधित थानों की पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
 थाना मड़िहान क्षेत्र अंतर्गत एक अर्ध विक्षिप्त व्यक्ति नाम पता अज्ञात उम्र करीब 42 वर्ष ददरा पेट्रोल पंप के पास गिरा पड़ा था, स्थानीय लोगों द्वारा 108 एंबुलेंस के माध्यम से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ भिजवाया गया। जहां इलाज के दौरान मंगलवार सुबह 6:00 बजे के करीब मृत्यु हो गई, चौकी प्रभारी राजगढ़ पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मंगलवार को समय करीब 10:00 बजे सुबह थाना क्षेत्र चुनार अंतर्गत जमुई बाजार के पास मोटरसाइकिल युपी 78 सीएस 7478 सवार अजय पुत्र रामदुलार निवासी कामर थाना बलुआ चंदौली उम्र 30 वर्ष व कल्लू पुत्र सिद्धू निवासी नई बस्ती बघेली थाना अदलहाट मिर्जापुर उम्र 32 वर्ष को नारायणपुर की तरफ से आ रही ट्रक यूपी 63 टी 1826 से धक्का लग गया, जिससे दोनों  गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक चुनार, चौकी प्रभारी कजरहट मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार हेतु सीएचसी भिजवाया गया जहां पर डॉक्टर ने कल्लू पुत्र सिद्धू को मृत घोषित कर दिया। चुनार पुलिस द्वारा को कब्जे में लेकर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
मंगलवार को ही समय लगभग 1.00 बजे दोपहर: थाना पड़री क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उसरहवा डीबीएल कंपनी के पास मीरजापुर से चुनार मार्ग पर मैजिक  वाहन सख्या यूपी 63 टी 5691 का अज्ञात वाहन से एक्सीडेन्ट हो गया जिसमे वाहन चालक धरमेन्द्र  विश्वकर्मा उम्र-22 वर्ष पुत्र भगवानदास विश्वकर्मा निवासी सरयीया थाना चुनार मीरजापुर घायल हो गये, उपचार हेतु अस्पताल ले जाने पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। थाना चुनार पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर, अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
नाबालिक से छेड़खानी का आरोपी  वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
मिर्जापुर ‌ ।
 जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे  थाना लालगंज पुलिस द्वारा नाबालिक से छेड़खानी का आरोपी वाछिंत अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। 4 अक्टूबर को थाना लालगंज क्षेत्र निवासी वादी द्वारा थाना लालगंज पर सूचना दी गयी की दो अक्टूबर की रात्रि उसकी पुत्री उम्र-16 वर्ष के साथ नामजद अभियुक्त द्वारा छेड़खानी की गयी, इस सूचना पर थाना लालगंज पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। अभियोग की विवेचना व वाछिंत अभियुक्त की गिरफ्तारी में बड़ी कार्यवाही करते हुए वांछित अभियुक्त विजय पासी पुत्र रामलाल पासी निवासी मड़ियार थाना लालगंज मीरजापुर को उनि आनन्द कुमार सिंह थाना लालगंज मयहमराह काां राजकुमार चौहान द्वारा ग्राम मझियार तिराहा के पास से मंंलवारग को सुुहब  लगभग 10.30  बजे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!