० पहाड़ी ब्लाक के माधोपुर प्रधान ने सैकड़ों साथियों संग ली सपा की सदस्यता
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक बुधवार को पार्टी के कार्यालय लोहिया ट्रस्ट पर जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी जिसमें पार्टी के बूथ, ब्लॉक व तहसील तक के कार्यकर्ता, नेताओ व पदाधिकारीयों की भारी संख्या रहीं।
बैठक को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी जी ने कहा की वर्तमान व भविष्य की लड़ाई के लिए समाजवादी पार्टी तत्पर है , आगामी स्नातक व शिक्षक एमo एलoसी के चुनाव पर विस्तार से चर्चा करते हुये श्री चौधरी ने बताया की स्नातक निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी खण्ड में आने वाले जनपद मिर्जापुर में पार्टी के प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा जी का ब्लॉकवार भ्रमण कार्यक्रम तय है जो की इस प्रकार है- 8 अक्टूबर को सिखड, मझवां व कोन -9 अक्टूबर छानबे, लालगंज व हलिया, 10 अक्टूबर को पटेहरा, राजगढ व अहरौरा, 16 अक्टूबर को जमालपुर , नारायनपुर व चुनार, 22 अक्टूबर को सिटी , पहाड़ी व नगर मिर्जापुर में भ्रमण कर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं से सम्पर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह व निवेदन करेंगे।
इस भ्रमण कार्यक्रम में पार्टी के सभी नेता , पदाधिकारी व कार्यक्रता अपने – अपने क्षेत्र में प्रत्याशी के साथ भ्रमण के समय जरूर उपस्तिथ रहें।
बैठक को सम्बोधित करते हुये पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव जी ने कहा की उ 0 प्र 0 वर्तमान समय मे बलात्कार , हत्या , चोरी , छिनैती , लूट , अपहरण व भ्रष्टाचार का केन्द्र बन गया है , जिस तरिके से हाथरस व बलरामपुर की घटनाओं में शासन व प्रशासन की मिली भगत से लीपा – पोति की जा रही है ऐसे कृत्यों की जितनी भी निन्दा की जाये कम है । पहाड़ी ब्लॉक से माधोपुर गाँव के प्रधान राकेश बिंद ने अपने सैकड़ो साथियों के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी मे अपनी आस्था प्रकट करते हुये समाजवादी पार्टी की सदस्यता जिला अध्यक्ष के समक्ष ग्रहण की।
बैठक में – मुन्नी यादव , जगदम्बा सिंह पटेल , सुरेन्द्र पटेल , चौधरी श्याम नारायण यादव , आनन्द त्रिपाठी , निजाम राईन , रोहित शुक्ला , प्रभात सिंह पटेल , रामगोपाल बिंद , गिरधारी पाल , सुनील पाण्डेय , अभय यादव , नसीम कुरैशी , रवि प्रकाश त्रिपाठी , अनिल यादव प्रधान , जुम्मन खा , अनिल यादव एडवोकेट , शैलेष पटेल , जैनेन्द्र सिंह , बब्बू यादव , सलीम बादशाह , अंकित दुबे , इलियास खां , अमृत लाल यादव , श्याम सुन्दर सोनकर , दुर्गा प्रसाद सिंह , कन्हैया यादव , श्याम मोहन यादव , सुनील यादव , रत्नेश श्रीवास्तव , राजेन्द्र यादव , दीपक दुबे , अतीक खा . विजय यादव , अभिषेक दुबे , सत्य प्रकाश यादव , बाकेलाल यादव , सुशील यादव , राजाराम बिंद , आकाश यादव , अयूब अली , सूरज यादव , उपेन्द्र तिवारी , जगदिश बिन्द , सुरेश पटेल , मनोरमा मिश्रा , रमेश गौड , रामप्यारे गौड , रामकुमार विश्वकर्मा , शकील अहमद , मोती चंद पासी , डॉ शैलेन्द्र , राजेन्द्र कोल , राकेश यादव , आदि लोग रहे है ।