जन सरोकार

ग्रामीणों संग कांग्रेसजनों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के गांव में दिया धरना

० सड़क की दुर्दशा को लेकर सरकार व जिला प्रशासन को आड़े हाथ लिया
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर। 
गुरूवार को जमालपुर मुख्यालय से अदलहाट संपर्क मार्ग की दुर्दशा को लेकर जमालपुर क्षेत्र वासियों के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री शिवकुमार कुमार पटेल के नेतृत्व में स्वतंत्र देव पटेल  प्रदेश अध्यक्ष भाजपा के गांव ओड़ी में धरना प्रदर्शन किया गया। सड़क की दुर्दशा को लेकर सरकार व जिला प्रशासन को आड़े हाथ लिया।
      उल्लेखनीय है कि मार्ग की दुर्दशा को लेकर जिला अध्यक्ष के द्वारा विगत 16 सितंबर को जिलाधिकारी को ज्ञापन दे कर अवगत कराया गया था, जिसमे 15 दिनों के भीतर सड़क को चलने योग सुलभ बनाने की मांग की गयी थी। लेकिन अभी प्रशासन के द्वारा कोई सुध नही लिए जाने पर स्थानीय क्षेत्रवासियों के साथ जिला अध्यक्ष कांग्रेस ने धरना पर बैठ गए।
     धरने को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष शिव कुमार सिंह पटेल ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार मूलभूत सुविधाओं को भी मुहैया कराने में अक्षम साबित हो रही है। बिजली पानी सड़क जैसी आवश्यक और मूलभूत सुविधाओं के लिए लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। यही नहीं जिला प्रशासन से मांग के बावजूद दुर्दशा का दंश झेल रहा जमालपुर मुख्यालय से अदलहाट संपर्क मार्ग लोगों के जी का जंजाल बना है। आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है और लोग कालकवलित भी हो रहे हैं, लेकिन न तो जिला प्रशासन और ना ही प्रदेश सरकार सड़क की ओर ध्यान दे पा रही है।
  धरने में मुख्य रूप से गुलाब चंद्र पांडेय प्रदेश उपाध्यक्ष सेवादल, दीपचंद्र जैन,  छोटे खान, कैलाश उपाध्याय, रमेश सिंह जिला महासचिव, राजेश मिश्रा ज्योति जिला महासचिव, सूर्य भान सिंह जिला कोषाध्यक्ष, बृजेश द्विवेदी जिला सचिव, लवकुश भारती जिला सचिव, मनीष दुबे जिला सचिव, तेज बहादुर सिंह, दिग्विजय सिंह पटेल, संदीप सिंह, गोविन्द पटेल, मुन्ना पटेल, विद्यधार पटेल, सुजीत पटेल, पुनीत पटेल, विजय पहाड़ी कमर वासिम, सूरज नेता, पंकज पटेल , मोनू पटेल, सुशिल सिंह बच्चा, देवेंद्र प्रताप सिंह, मेटि बियार, संजन्न , ध्याजा सिंह, कल्लू, डिम्मल , आयुष,  सुनील तिवारी, श्यामबिहारी, आशीष कुमार पाल, राजन पाठक, अमर दुबे, रिंकू सिंह, राजू सिंह, जितेंद्र प्रजापति, अमर यादव , अजय गुप्ता, साहिल अंसारी, आलम, राजीव कुशवाहा, पिंटू मौर्या, संदीप पटेल इत्यादि लोग मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!