क्राइम कोना

फर्जी सीबीआई डीआईजी बने अलीगढ़ के ठेकेदार को कटरा कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर। 
कटरा कोतवाली पुलिस में फर्जी सीबीआई डीआईजी बनकर परिवार सहित विंध्याचल दर्शन पूजन करने पहुँचे ठेकेदार को गिरफ्तार किया है। कथित ठेकेदार ने दो दिन पहले प्रभारी एसपी को फ़ोन कर ठहरने के लिए व्यवस्था कराने की बात कही थी। पुलिस ने शुक्रवार की सुबह पुतलीघर गेस्ट हाउस में ठहरने की व्यवस्था कराई थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक ठेकेदार उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के सुखपुरी बन्नादेवी का रहने वाला बताया गया है।
        प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीगढ़ जनपद के सुखपूरी बन्नादेवी निवासी राजीव सिंह पुत्र उदयवीर सिंह पैसे से ठेकेदार है। बताया जाता है कि 2 दिन पहले उसने मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक को फोन करके खुद को सीबीआई का डीआईजी बताते हुए परिवार सहित दर्शन पूजन करने के लिए आने को कहा साथ ही ठहरने की व्यवस्था कराने की भी बात कही। फिर क्या था, एसपी का निर्देश मातहतों के सिर आंखों पर। पुलिस ने और फर्जी डी आई जी के ठहरने की व्यवस्था कटरा कोतवाली क्षेत्र के पुतलीघर स्थित एक गेस्ट हाउस में करा दिया। बताया जाता है कि किसी तरह मामला संदिग्ध होने पर पुलिस पड़ताल में जुट गई तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। खुद को सीबीआई का डीआईजी बताने वाला राजीव सिंह अलीगढ़ जिले का ठेकेदार निकला।

 

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार 09.10.2020 को थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा खुद को सीबीआई का डीआईजी बताने वाले 52 वर्षीय राजीव सिंह पुत्र उदयवीर सिंह निवासी 8/291 शिवपुरी चौराहा के पास, शिवपुरी थाना बन्नो देवी जनपद अलीगढ़ को पुतली घर गेस्ट हाऊस से गिरफ्तार कर लिया गया, राजीव सिंह उपरोक्त द्वारा जनपद अलीगढ़ से ब्रह्मपुत्रा ट्रेन से रेलवे स्टेशन मीरजापुर पहुंचकर खुद को सीबीआई डीआईजी बताकर सरकारी वाहन की मांग की गयी । जिसे पुलिस द्वारा डीआईजी मानते हुए एक वाहन उपलब्ध करवाया गया परन्तु उक्त व्यक्ति के हावभाव पर शक होने पर प्रभारी निरीक्षक को0कटरा द्वारा प्रभारी पुलिस अधीक्षक को सूचना दिया गया जिनके द्वारा उक्त के सम्बन्ध में सीबीआई मुख्यालय से जानकारी की गयी तो राजीव सिंह द्वारा बतायें गए आर0आर0सिंह नाम के किसी व्यक्ति के डीआईजी पद पर तैनात होने की पुष्टि नही की गयी । उक्त व्यक्ति से जब विस्तृत रूप से पूछताछ की गयी तो उसने अपना नाम पता राजीव सिंह उपरोक्त बताया कि पूर्व में सीनियर सेक्शन इंजी0 नार्दन रेलवे, नई दिल्ली में नियुक्त था और स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति ले लिया था और वर्तमान में नगर निगम में ठेकेदारी का काम करता हूं, तत्पश्चात् प्रभारी निरीक्षक को0कटरा द्वारा धोखाधड़ी व प्रतिरुपण की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!