मिर्जापुर

सरकारी भवनों सहित दहल रहा पालीटेक्निक कालेज भवन: लाखों का शीशा भवन हुआ चकनाचूर

० प्रधानाचार्य ने डीएम एसपी से की शिकायत, चटक रही दिवारें
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
मड़िहान तहसील के अधिकारियों और स्थानीय पुलिस के मिलभगत से अवैध रूप से ब्लास्टिंग हो रहा है, कोई बोलता नही है। ऐसे में खनन कर्ताओं के हौसले बढे हुए हैं। ब्लास्टिंग करने से पास में ही स्थित कॉलेज सहित तमाम सरकारी कार्यालयों का भवन प्रतिदिन दहलता है। मड़िहान विन्ध्य पॉलिटेक्निक कॉलेज ऑफ इंजेनियरिग के पास अवैध ढंग से केरसर प्लांट का संचालन हो रहा है। आलम यह है कि कालेज के भवन को खतरा बना हुआ है। आएदिन ब्लास्टिंग के धमाकों के कंपन से कालेज के खिड़की दरवाजे क्षतिग्रस्त हो रहे हैं, दिवाले चटक रही है।  शनिवार की अलसुबह हुए धमाके से कालेज भवन के मुख्य द्वार का शीशा भवन चकनाचूर हो गया, जिससे लाखों का नुक़सान हो गया।
इस संबंध में विंध्य पालिटेक्निक कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी मड़िहान मिर्जापुर के प्रधानाचार्य राजन सिंह ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजकर अनियमित रूप से एवं गैर कानूनी ढंग से हो रहे ब्लास्टींग  की शिकायत भी की है।
डीएम व एसपी को भेजे गए पत्र में प्रधानाचार्य राजन सिंह ने कहा है कि हमारे संस्था मैंने पालीटेक्निक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी जोकि मड़िहान तहसील के ठीक बगल में स्थित है से मात्र 100-150 की दूरी पर लीज होल्डरों द्वारा प्रतिदिन ब्लास्टिंग किया जाता है। आएदिन कालेज के कमरों की खिड़की दरवाजों के शीशे टूट रहे हैं, कभी दिवाली चटक जाती है। आज शनिवार को कालेज के मेन इंट्री पर लगा कांच का पूरा भवन टूटकर चकनाचूर हो गया। मांग किया है कि ब्लास्टिंग को तत्काल रोकवाया जाय, अन्यथा कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!