अभिव्यक्ति

एक शाम डॉ० मधुकांत के नाम: भिन्न-भिन्न राज्यों से  कवियों, शायरों व साहित्यकारों ने शिरकत की

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।‌
(8299113438)
साहित्य सम्पदा संस्था द्वारा रविवार अक्टूबर 10, 2020 की शाम आयोजित “एक शाम डॉ० मधुकांत जी के नाम” कार्यक्रम में देश के भिन्न-भिन्न राज्यों से प्रसिद्ध कवियों, शायरों और साहित्यकारों ने शिरकत की और मधुर एवं प्रभावशाली काव्य पाठ कर समां बांध दियाl ये कार्यक्रम दो घंटे चलना था परंतु काव्य रस की गंगा जब बहनी प्रारम्भ हुई तो इसकी मधुरता के चलते ये निरंतर तीन घंटे तक चला और सभी कवियों ने बेहतरीन काव्यपाठ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ० मधुकांत ने की एवं मुख्यातिथि दिल्ली से प्रसिद्ध शायर एवं कवि श्री नरेश मलिक जी रहे। सुन्दर मंच संचालन कवि किशोर श्रीवास्तव ने किया।
           कवियित्री सुनीता बुगा की सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। मुख्य अतिथि मलिक ने अपने संबोधन में डॉ० मधुकांत को जन्म दिवस की बधाई देते हुए मधुकांत जी की साहित्यिक उपलब्धियों और उनके द्वारा किए जा रहे रक्तदान एवं नेत्रदान जैसे सामाजिक कार्यो की भूरि भूरि प्रशंसा की।  साहित्य सम्पदा पत्रिका के सम्पादक और इस कार्यक्रम के आयोजक पवन मित्तल ने मधुकांत के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला और उनके मुख्य कार्यों को रेखांकित किया। इस शानदार कार्यक्रम में शायर नरेश मलिक, डॉ० अनुज चौहान , गीता गंगोत्री , अजित सिंह राठौर “लुल्ल कानपुरी” , वृंदावन राय सरल , गोविंद भारद्वाज , डॉ० रमन शर्मा जी पटौदी , खेमचंद सहगल झज्जर , अमित आनंद , राजनारायण गुप्त कैमी , कार्यक्रम आयोजक पवन मित्तल रोहतक एवं मंच संचालन कर रहे किशोर श्रीवास्तव ने काव्यपाठ किया।
सभी रचनाकारों ने डॉ० मधुकांत को ७१वें जन्मोत्सव की शुभकामनाएं भेंट दी। डॉ० मधुकांत के अध्यक्षीय संबोधन से कार्यक्रम का समापन हुआ।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!