० मिर्जापुर में 215 व्यक्तियों जनपद सोनभद्र में 173 व्यक्तियों तथा जनपद भदोही में 137 व्यक्तियों के विरुद्ध गुंडा अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
जनपद मिर्जापुर में गैंगस्टर के कुल 113 अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी तथा 10 अभियुक्तों से 01 करोड़ 49 लाख 60 हजार की संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी, जनपद सोनभद्र में 128 अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी तथा 34 अभियुक्तों से 16 करोड़ 43 लाख 54 हजार 743 रुपए की संपत्ति का जब्तीकरण हुआ है तथा जनपद भदोही से 26 अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी है। चार अभियुक्तों से 01 करोड़ 58 लाख 82 हजार रुपए की संपत्ति का जब्तीकरण की कार्यवाही हुई है। परिक्षेत्र मिर्जापुर में कुल मिलाकर 267 विरुद्ध कार्यवाही की गयी तथा 48 अभियुक्तों से 19 करोड़ 51 लाख 96 हजार 743 रुपए की संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी ।
गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही —
जनपद मिर्जापुर में 215 व्यक्तियों जनपद सोनभद्र में 173 व्यक्तियों तथा जनपद भदोही में 137 व्यक्तियों के विरुद्ध गुंडा अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई है परिक्षेत्र मिर्जापुर में कुल मिलाकर 525 व्यक्तियों के विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गई है तथा जिला बदर की कार्यवाही की जा रही है।
अपराधियों के विरुद्ध खोली गयी हिस्ट्रीशीट—
– जनपद मिर्जापुर में 168 व्यक्तियों, जनपद सोनभद्र में 77 व्यक्तियों तथा जनपद भदोही में 36 व्यक्तियों के विरुद्ध हिस्ट्रीशीट खोली गयी है। परिक्षेत्र में कुल 281 व्यक्तियों के विरुद्ध हिस्ट्रीशीट खोली गयी है तथा हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी करायी जा रही है।
मास्क ना पहनने पर की गयी कार्यवाही—
जनपद मिर्जापुर में 01 करोड़ 09 लाख 82 हजार 600 रूपये जुर्माना, जनपद सोनभद्र में ’63 लाख 06 हजार रुपए तथा जनपद भदोही में 30 लाख 44 हजार 700 रुपए जुर्माना की कार्यवाही की गयी, परिक्षेत्र मिर्जापुर मे कुल मिलाकर 02 करोड़ 03 लाख 33 हजार 300 रुपए जुर्माना की कार्यवाही की गयी।
लॉक डाउन का उल्लंघन किए जाने पर कार्यवाही—
जनपद मिर्जापुर में 22 लाख 89 हजार 700 रुपए जुर्माना, जनपद सोनभद्र में 22 हजार 500 रुपये जुर्माना तथा जनपद भदोही में 04 लाख 62 हजार 450 रुपए जुर्माने की कार्यवाही की गयी, परिक्षेत्र मिर्जापुर में कुल 27 लाख 74 हजार 650 रुपए जुर्माने की कार्यवाही की गयी।
वाहनों का चालान तथा सीज की कार्यवाही—
जनपद मिर्जापुर में 46 हजार 341 वाहनों का चालान तथा 953 वाहन सीज, जनपद सोनभद्र में 34 हजार 373 वाहनों का चालान तथा 1042 वाहन सीज जनपद भदोही में 38 हजार 697 वाहनों का चालान तथा 572 वाहन सीज परिक्षेत्र में कुल 01 लाख 19 हजार 411 वाहनों का चालान तथा 02 हजार 567 वाहनों के सीज की कार्यवाही की गयी।
एमवी एक्ट के अंतर्गत वाहनों के जुर्माने की कार्यवाही —
जनपद मिर्जापुर में 43 लाख 05 हजार 50 रुपए, जनपद सोनभद्र से 05 लाख 54 हजार 200 रुपए, तथा जनपद भदोही से 05 लाख 82 हजार 50 रुपए जुर्माने की कार्यवाही एमवी एक्ट के अंतर्गत की गई है परिक्षेत्र मिर्जापुर से कुल 54 लाख 41 हजार 300 रुपए जुर्माने की कार्यवाही एमबी एक्ट के अंतर्गत की गयी है।
इस प्रकार से विन्ध्याचल परिक्षेत्र के जनपदों द्वारा दिनांक-01.01.2020 से 10.10.2020 तक कुल 02 करोड़ 85 लाख, 49 हजार 250 रूपये का सम्मन शुल्क वसूला गया है व 01 लाख, 19 हजार 411 गाड़ियों का चालान व 02 हजार 567 गाड़ियों के सीज किये जाने की कार्यवाही की गयी है।