डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
जिला कांग्रेस कमेटी मिर्जापुर के तत्वधान में जिला अध्यक्ष शिव कुमार पटेल के नेतृत्व में किसानों के पुराने बकाया राशि, धान विक्री की समस्या, बंद पड़े क्रय केंद्रों को सुचारू रूप से चलाने इत्यादि समस्यों को लेकर गुरुवार को जिला मुख्यलय पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। मांग किया गया कि विगत वर्ष के भांति इस वर्ष क्रय केंद्रों पर किसानों को परेशांन न करते हुए सुचारू रूप से धान की खरीदारी की जाये।
जिला अध्यक्ष ने कहा कि ‘ जैसे पिछले वर्ष क्रय केंद्रों पर नमी इत्यादि का बहाना बना कर किसानों को कई दिनों तक इंतजार करवाया जाता था, फिर भी उन सभी के धनो की खरीदारी नही की जाती थी। वहीं पर इस ब्लाक की धान को दूसरे ब्लाक में दूसरे ब्लाक के धान को तीसरे ब्लाक में ख़रीदा जाता था। यहाँ तक की सब्जी, मुगफली, तिल इत्यादि के खेतों की कागजात पर धान की ख़रीदारी की गयी थी। जिलाध्यक्ष ने जिलाधिकारी से मांग किया कि आम किसानों की धान की खरीदारी सुचारु रूप से किया जाये व इस बिचैलिये जैसे विगत वर्ष कि भष्ट्राचार बंद किया जाय, नहीं तो हम सब सड़क पर किसानों के साथ धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।”
इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से गुलाब चंद्र पांडेय, दीप चंद्र जैन, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मिन्हाज अहमद उर्फ छोटे खान, सूर्यभान पटेल, भारतेंदु यादव, राज धर दुबे, भूपेंद्र यादव, अमिताभ पांडे, संजय दुबे, पूर्व प्रधान कमलेश दुबे, राजेश मिश्रा, ज्योति स्वरूप सिंह, शेखर सिंह, राम सिंह पटेल, मनीष दुबे, तुलसीदास गुप्ता, संजय पांडे, रवि दुबे, शिवराज शर्मा, अमर दुबे, बबलू पाठक, रामनाथ दुबे, राकेश सिंह गढ़वाल, बसंत लाल, अशोक ढाका, अर्चना चौबे, शबनम अंसारी, सरोज देवी, हरिश्चंद्र बिंद, अंकित अग्रहरि, विजय दुबे पहाड़ी, नरेश चौधरी, संजय गुप्ता, छविनाथ विश्कर्मा, विमला शंकर दुबे, अंकित दीक्षित, मनीष कुमार, चंद्र शेखर सिंह, राम सिंह, जितेंद्र सिंह, जय प्रकाश सेठ, आलोक सिंह, राकेश सिंह, छोटु चौबे,ओम प्रकाश पाठक, राकेश पटेल, सतीश, रवि पटेल इत्यादि कांग्रेसजन मौजूद रहे।