जन सरोकार

रोडवेज परिसर में क्षेत्राधिकारी यातायात/नगर व प्रभारी यातायात द्वारा सुरक्षित यातायात हेतु वाहन चालको को किया गया जागरुक

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।

आज दिनांक 10.11.2020 को यातायात माह-2020 के अन्तर्गत सुरक्षित यातायात के प्रति जागरुकता व यातायात के नियमों का पालन करने के प्रति जागरुक करने के क्रम में क्षेत्राधिकारी यातायात अजय कुमार राय, हरिशंकर पांडेय (ARM), पुष्पेन्द्र सिंह (RI TECHNICAL RTO), प्रभारी यातायात अमरजीत चौहान श्री आशीष श्रीवास्तव (समाज सेवी) आदि द्वारा रोडवेज परिसर मीरजापुर मे रोडवेज बसों,ऑटो और ई – रिक्शा चालक परिचालकों और परिसर में मौजूद यात्रियों के साथ गोष्ठी किया गया,जिसमें यातायात के नियमो पालन करने और दुर्घटना से बचाव हेतु – नशीले पदार्थों का सेवन कर वाहन न चलाएं।

 

 

बिना हेलमेट के दो पहिया न चलाएं,दुर्घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दे,वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें,समय बहुमूल्य है किन्तु जीवन अमूल्य है,ओवर स्पीड से वाहन न चलाए,सीट बेल्ट का प्रयोग करे,अपने लेन में चले, क्षमता से अधिक सवारी न बैठाए,तेज रफ्तार में ओवरटेक न करें,आदि महत्वपूर्ण बातो को बताया गया और आवश्यक आदेश निर्देश दिया गया और विभिन्न प्रकार के साइन बोर्ड के माध्यम से यातायात व्यवस्था संबंधी नियमो के बारे में अवगत कराया गया और यातायात जागरूकता हेतु पम्पलेट का वितरण किया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!