नगर पालिकाओं की कम वसूली पर जिलाधिकारी खफा
डीएम ने कहा कि मासिक लक्ष्य पूरा करें या अन्य अपने पास से जमा करें ई0ओ0
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी श्री सुशील कुमार पटेल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट््रेट सभागार मे अधिकारियों के साथ बैठक की गयी जिसमें ंकर-करेत्तर, मुख्य देय, एवं अन्य राजस्व वसूली के प्रगति की समीक्षा की गयी। बैठक में नगर पालिका परिषद मीरजापुर, चुनार कछंवा एवं नगर पंचायत कछवां के कम वसूली पर जिलाधिकारी कडी नाराजगी प्रकट करते हुये सबसे खराब कछवां नगर पालिका के सबसे खराब प्रगति ई0ओ0 नगर कछवां के विरूद्ध शो कार्य नोटिश देने का निर्देश अपर जिलाधिकारी श्री यू0पी0 सिंह को दिया। जिलाधिकारी ने सभी ई0ओ0 को कडा निर्देश दिया कि इस माह मासिक लक्ष्य का पूर्ति करें अन्यथा ई0ओ0 अपने पास जमा करायें। बैठक में जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस , आई0जी0आर0एस0, मा0 मुख्यमंत्री जी के पोर्टल पर प्राप्त जन शिकायत, जिलाधिकारी सन्दर्भ, सहित अन्य जन समस्याओं के निस्तारण के प्रगति की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने कहा जन शिकायातों का निस्तारण समय से किया जाये डिफाल्टर वाले विभाग के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। आबकारी, वाणिज्यकर, स्टाम्प पंजीयन, विद्यत, की वसूली पर सन्तोष व्यक्त करते हुये परिवहन एवं स्टाम्प पंजीयन में और प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर वादों का निस्तारण तथा तहसीलवार वसूली की भी समीक्षा की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों एवं ई0ओ0 को निर्देशित करते हुये कहा कि अपने-अपने क्षेत्रा में प्रमुख बाजारों व चौराहों पर रैन बसेरा का निर्माण कराकर उसका फोटोग्राफ राहत आयुक्त के वेबसाइड पर त्तकाल भेजना सुनिश्चित करें। यह कहा कि क्षेत्रों में अलाव जलाने के स्थान को चिन्हित कर सूची दो दिन के अन्दर उपलब्ध करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी हरिशंकर यादव, नगर मजिस्ट््रेट के अलावा सभी उपधिकारीगण व सम्बंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।