जन सरोकार

गुडवीव इंडिया ने मिर्जापुर, भदोही और वाराणसी के  जरूरतमंद बुनकर परिवारों को बांटी राहत सामग्री

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर। 
मार्च से ही चल रहे लॉकडाउन के बाद आज ज्यादातर लोगों के पास कोई रोजगार नहीं है ऐसे में बिना किसी रोजगार के अपने परिवार का भरण पोषण करना उनके लिए एक बड़ी चुनौती है इस समस्या की घड़ी में गुडवीव इंडिया टीम समुदाय के लोगों के साथ खड़ी है।
  गुडवीव इंडिया के सह प्रबंधक जयप्रकाश और विनयकांत सर की मौजूदगी में बुधवार को मिर्जापुर,भदोही और वाराणसी के जरूरतमंद बुनकर परिवारों को राहत सामग्री दिया गया जिसमें आटा, चावल, दाल, चीनी, तेल, साबुन नमक आदि सामान रहा। राहत सामग्री मिलने के बाद ग्रामीणों के  चेहरे खिल उठे। साथ ही ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक भी किया गया।
संस्था के लोग लॉकडॉउन के शुरुआत से ही समुदाय के 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों को डिजिटल माध्यम से शिक्षित कर रहे है और उनके कार्यों की जांच भी कर रहे है साथ ही समुदाय के लोगों से मिलकर बच्चों की पढ़ाई पर चर्चा भी कर रहे है।ताकि बच्चों की पढ़ाई सुचारू ढंग से चलता रहे।
     इस मौके पर कार्यक्रम के क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र कुमार मौर्य, डॉ. भोलानाथ मौर्य, महजबीन अंसारी, हीरामणी, शोएबा अंसारी सहित अनीता मौर्या, इंदु देवी, नंदनी मौर्या, बिंदु सरोज, संगीता बिंद, प्रमिला पटेल, सरिता मौर्या, रेनू देवी और पंचदेव आदि ने पूरा सहयोग किया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!