खास खबर

 17 नवम्बर 2020 से 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर मतदाता सूची में दर्ज कराये अपना नाम

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
 मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0्रप0 अजय कुमार श्ुक्ल ने प्रदेश के सभी मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग कर निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुरीक्षण कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त श्रीमती प्रीति शुक्ला, जिलाधिकारी श्री सुशील कुमार पटेल, उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव के अलावा अन्य अधिकारी वीडिरू कांन्फ्रेसिंग में उपस्थित रहे। बताया गया कि आगामी दिनांक 11 नवम्बर 2020 से 15 दिसम्बर 2020 तक निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक यूवा जिनकी आयु 01 जनवरी 2021 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है वे अपना नाम मतदाता सूची में अंकित करा सके। उन्होंने कहा कि इसके अलावा जिनका नाम मतदाता सूची में वर्तमान में नहीं होना चाहिए उनका नाम हटाने, का भी कार्य इस दौरान किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी अपने-अपने जिलों के राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर इस कार्य हेतु बीएलए नियुकित के लिये जानकारी दें। उनहोंने कहा कि निर्धारित तिथि के पूर्व सभी बी0एल0ओ0 के पास फार्म पहुॅचा दिया जाय। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम को सरल बनाने के उद्देश्य से जनपद के सभी कामन सर्विस सेन्टरों से भी फार्म भरा जा सकता है। इसके लिये कामन सर्विस सेन्टरों के साथ बैठक कर उन्हें फार्म उपलब्ध करा दें तथा निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप दिशा निर्देशों से अवगत करा दें। इसके पूर्व जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्ेट सभागार में राजनैति दलों के साथ बैठक कर उपरोक्त के बारे में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, भी उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!