0 बाजारों में मास्क व पटाखों पर विशेष नजर रखने के दिये निर्देश
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
आयुक्त, विन्ध्याचल मण्डल प्रीति शुक्ला ने आज अपने कैम्प कार्यालय से मण्डल के द्वारा वर्चुअल/जूम एप के द्वारा मुख्यमंत्री के विकास प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों से सम्बन्धित कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में आयुक्त ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुये कहा कि दीपावली के बाजारों में बढती भीड को देखते हुये लोगों को मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि प्रतिबन्घित पटाखों पर भी विशेष नज रखी जाय, शासन द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये।
कहा कि दीपावली पर्व के दृष्टिगत विशेष सावधानी बरती जाए सभी चिकित्सालयों में इमरजेंसी सेवा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर इमरजेंसी व्रूवस्था को पूरी तरह से सक्रिय रखा जाये। बैठक में आई0जी0 विन्ध्याचल परिक्षेत्र पीयूष श्रीवास्तव, जिलाधिकारी मीरजापुर सुशील कुमारप टले, सोनभद्र एस0 राजलिंगम, भदोही से राजेन्द्र प्रसाद के अलावा सभी पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी के अलावा मण्डलीय अधिकारी अपने-अपने कार्यालय से जूम एप् के द्वारा उपस्थित रहे। इस अवसर पर मण्डलायुक्त द्वारा कर एवं करेत्तर राजस्व संग्रह, राज्य भूजल संरक्षण मिश्ज्ञन, भू-माफियाओं तथा अतिक्रमणकर्ताओं के विरूद्ध प्रापत शिकायतों का निस्तारण, राजस्व वादों का निस्तारण चकबन्दी वाद, खनन पट्टों की सि्िति नहरों में टेल तक पानी, नर्द सडकों का निर्माण/चौडीकरण एवं सुदृझीकरण की प्रगति, सतुओं का निर्माण की प्रगति, प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना, टीकाकरण, मुख्य मंत्री निराश्रित गांवंश को सरक्षित करने की प्रगति, चिकित्सकों की उपलब्धता, आयुष्मान भारत, राष्ट््रीय बाल स्वास्थ्य मिश्ज्ञन कार्यक्रम, अधूरे निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत भवनों के निर्माण की सि्िति, आपरेशन कायाकल्प, के अन्तर्गत् कराये जा रहे कार्यो की प्रगति, अमृत योजना, 14 वत्ति आयोग के द्वारा जा रहे कार्यो की सि्िति अपशिष्ट प्रबन्धन स्वच्छ भारत मिश्ज्ञन, प्रधानमंत्री आवास शहरी एवं ग्रामीण, मनरेगा, एन0आर0एल0एम0, प्रधानमंत्री सडक योजना,मुख्य मंत्री आवास योजना की प्रगति, रिक्त दुकानों की व्यवस्िापन, राष्ट््रीय खाद्य सुरक्षा, छात्रवृत्मित, पेंशन, शादी अनुदान,कन्या सुमंगला योजना आंगनवाडी केन्द्रों के भवन निर्माण की प्रगति पोषण अभ्यिन आदि बिन्दुवार समीक्षा की गयी। जिसमें अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त , संयुक्त विकास आयुक्त के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपिस्थत रहे।