डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
जनपद के क्षय विभाग द्वारा आज गुरुवार को पीएचसी चुनार पर क्षेत्र की आशाओं को टीबी रोग के लक्षण व उसके पड़ने वाले प्रभाव तथा रोग के संदर्भ में सरकार द्वारा नि: शुल्क प्रदान किए जाने वाले जांच एवं इलाज तथा डीबीटी के माध्यम से दिए जाने वाले आर्थिक सुविधाओं के विषय में क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा विस्तार पूर्वक बताया गया। उनके द्वारा आशाओं से कहा गया कि आप सभी अपने अपने क्षेत्र में अन्य विभागीय कार्य को अंजाम देते समय यह भी पता करें कि कोई भी व्यक्ति टीबी के उपरोक्त लक्षणों से प्रभावित तो नहीं है। यदि प्रभावित है तो उसे तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क कर मरीज को वहाँ उपलब्ध निशुल्क जांच, इलाज एवं डीबीटी का लाभ दिलाने में सहयोग प्रदान करते हुए जनपद को टीबी मुक्त बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं।
सतीश यादव ने कहा कि कोविड के जांच में निगेटिव आए लोगों की वर्तमान में खांसी व बुखार से प्रभावित पाए जाने की स्थिति में उनका भी टीबी रोग से संबंधित बलगम जांच अवश्य कराएँ। हो सकता है कि वह व्यक्ति टीबी रोग से प्रभावित होने के कारण अस्वस्थ चल रहा हो,
उपरोक्त कार्यक्रम में पीएचसी प्रभारी डॉक्टर संतोष कुमार वर्मा द्वारा सभी आशाओं को निर्देशित किया गया कि आप सभी अपने अपने क्षेत्र में लोगों को टीबी रोग के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने का कार्य करें, साथ ही साथ, बताए गए लक्षणों से प्रभावित लोगों को तत्काल सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच भी कराये।
उक्त कार्यक्रम में क्षय विभाग के एसटीएस इफ्तिखार अहमद, एसटीएलएस अखिलेश कुमार यादव, तथा पीएचसी चुनार के धनेश कुमार व सुनील पाठक आदि मौजूद रहे।