0 कालेज प्रबंधक, विंध्य भूषण, जनपद के मालवीय जगदीश सिंह पटेल ने दी छात्राओं को शुभकामनाएं
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
मड़िहान तहसील अंतर्गत तिसुही गांव स्थित एस एस पी पी डी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी धनतेरस के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में कोविड-19 के सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। रंगोली प्रतियोगिता में मुझे कॉलेज की बीएड स्नातक एवं स्नातकोत्तर एवं बीटीसी छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान छात्राओं ने मनमोहक आकर्षक रंगोली बनाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
रंगोली प्रतियोगिता में शामिल की छात्राओं को कॉलेज के प्रबंधक, जनपद के मालवीय, विंध्य भूषण उपाधि से सम्मानित, भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जगदीश सिंह पटेल द्वारा सभी प्रतिभागियों को पांच दिवसीय दीप पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त की गई।
उन्होंने कहा कि दीपावली का त्यौहार भारत के प्रमुख त्यौहारों में से एक है। जिसे भारत में बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। कहा जाता है कि इस दिन प्रभु श्री राम रावण को पराजित करके और अपना 14 साल का वनवास काटकर अयोध्या लौटे थे। श्री राम भगवान की आने की खुशी वहां के सभी लोगों ने दिये जलाए थे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से कालेज के प्राचार्य डॉ राकेश कुमार, सीबी सिंह, अमित सिंह, नंदा प्रजापति, संतोष सिंह, रवि भूषण तिवारी, नील रतन सिंह, राकेश सिंह, पूजा सिंह, सुप्रिया श्रीवास्तव आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।