खेत-खलियान और किसान

केला हब बनेगा मीरजापुर: मशरूम की खेती व मुर्गी पालन करने का डीएम ने दिया सुझाव

० वैज्ञानिक व तकनीकी खेती पर दिया गया बल

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।

जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल की अध्यक्षता में स्थानीय जिला पंचायत सभागार में जनपद स्तरीय रबी उतपादकता गोष्ठी एवं कृषक वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गोष्ठी में जनपद प्रगति शील कृषकों के साथ बी0एच0यू0बरकछा के कृषि वैज्ञानिक व कृषि से सम्बंधित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री सुशील कुमार पटेन ने पारम्परिक खेती के साथ मशरूम व मुर्गी पालन पर बल देते हुये कहा कि किसानों की आअय दुगनी करने के लिये तकनीकी विधि व वैज्ञानिक विधि से खेती अपनान होगां।

 

 

उन्होंने कहा कि जनपद के कुछ क्षेत्रों में काला धान की खेती की गयी जो बाजारों में अच्छी आमदनी देने वाली है, परन्तु काला धान की खेती में वैज्ञानिकों के द्वारा दिये गये सुझाव के अनुसार खेती करने से उत्पादकता बढेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद के अधिकाश क्षेत्रों विशेष कर राजगझ क्षेत्र केला की अच्छी खेती की जा रही है उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद को केला हब बनाने पर विचार किया जा रहा है जिसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जोयगा। इस अवसर पर उप निदेशक डा0 अशोक कुमार उपाध्याय ने गोष्ठी के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि रबी फसल की बुवाई के लिये किसानों के लिये पर्याप्त मात्रा में खाद, बीज की उपलब्धता की गयी है। इसअ वसर पर बी0एच0यू0 बरकछा के कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा गेहूॅं, आलू आदि की खेती के वैज्ञानिक विधि व उर्वरक की मात्रा आदि के बारे में विस्तृत जानकारी तथा सिंचाई, बिजली, नलकूप सहित अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग से सम्बंधित जानकारी दी गयी। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी पवन कुमार प्रजापति, अधिशासी अभिनता विद्यत ए0के0 सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, सहित अन्य सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!