डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक सचिव एवं मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित शिक्षक अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु द्वारा 1 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 1966 वें दिन के क्रम में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर औषधीय पौध मधुनाशनी या गुड़मार के पौध का रोपण जे .पी . पुरम कॉलोनी, पटेलनगर, अनगढ़ रोड मीरजापुर में अपने आवासीय परिसर के गमले में व बाल दिवस के अवसर पर गुडहल के पौध का रोपण आचार्य राम चन्द्र शुक्ल पार्क बरौधा, कचार तथा दीपावली के अवसर पर क्रोटोन के पौध का रोपण पटेल चौक, भरुवहना पटेल जी की मूर्ती के पास अभिनव सिंह के सहयोग से किया। साथ ही भैया दूज के अवसर पर लगातार पौध रोपण के 1968 वें दिन के क्रम में गुलाब के पौध का रोपण अपने आवासीय परिसर के गमले में किया।