मिर्जापुर

मंगलवार, 17 नवंबर 2020 की मिर्जापुर की प्रमुख ख़बरें, विंध्य न्यूज पर पढ़ें विस्तार से

चुनार के धौंहां में आठ बीघे में प्रस्तावित वाटर ट्रीटमेंट प्रोजेक्ट का शिलान्यास सीएम योगी
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर। 
  आगामी 21 नवम्बर को मुख्यमंत्री योगीनाथ आदित्यनाथ के जनपद में सम्भावित आगमन को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल व अन्य अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया गया। चुनार तहसील अन्तर्गत ग्राम धौंहां में जल निगम के द्वारा प्रस्तावित 25 वर्ग मीटर यानी आठ बीघा के एरिया में एवं 25 पी0एस0आर0 तथा 11 सी0डब्लू0आर शुद्ध प्येजल आपूर्ति वाले प्रस्तावित वाटर ट्रीटमेंट प्रोजेक्ट का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा। जिसका जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों के द्वारा मौके पर निरीक्षण किया गया।  उक्त् र्काक्रम में प्रधानमंत्री भररत सरकार के द्वारा वर्चुअल के माध्यम से जनता को सम्बोधित किये जाने की सम्भावना व्यक्त की जा रही है। भौहा में प्रस्ताव वाटर ट्रीटमेंट प्रोजेक्ट के बन जाने से विकास खण्ड राजगढ एंव विकास खण्ड नरायनपुर के 236 गांव में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो सकेगी। जिलाधिकारी के साथ जल निगम विभाग लखनउ से आये मिशन निदेशक, अधीक्षण अभियन्ता जल निगम के अलावा कुल 07 अधिकारी भी उपस्थित रहे। जिनके द्वारा यही रूककर कर तैयारियों करायी जायेगी। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा परमहंश बाबा अडगडानन्द आश्रम के लगभग एक किलोमीटर जन सभा स्थल का निरीक्षण किया गया जहां पर तैयारियो के लिये लोक निर्माण विभाग, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, सम्बंधित उप जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को आज से तैयारियों में लगने का निर्देश दिया।
        तदुपरान्त जिलाधिकारी द्वारा अडगडानन्द आश्रम में भी जाकर हेलीपैड का निरीक्षण किया गया, तथा जनसभा स्थल के कुछ दूरी पर भी हेलीपैड बनाने का निरीक्षण कर लखनउ भेजा गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक तथा अन्य अधिकारियों के द्वारा बाबा अडगडानन्द महराज का दर्शन भी किया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस मडिहान में जिलाधिकारी द्वारा लोगो की सुनी गयी समस्यायें
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व पुलिस अधीक्षक  अजय कुमार सिंह के द्वारा मडिहान तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित होकर आये हुये फरियादियों की समस्याओं को भी सुना गया तथा त्वरित निस्तारण के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिया गया। तहसील दिवस में जमीन कब्जा से सम्बंधित अधिक मामले आये  जिनका प्राथमिकता पर निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को पराली जलाने पर प्रभावी रोक लगाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसानों व ग्रामीणों को पराली न जलाने के हेतु जागरूक किया जाये। फरियादी भगवान दास के द्वारा जमुर्द धान क्रय केन्द्र पर केन्द्र पभारी के द्वारा बोरा न होने का बहाना बताकर धान क्रय करने से मना करने की शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा तत्कल डिप्टी आर0एम0ओ0 से वार्ता कर बोरा पहुॅचाने का निर्देश देते हुये किसान का धान क्रय करने हेतु निर्देशित किया गया। तहसील दिवस में आवाव व पेंशन के भी कई मामले आये। स्वास्थ्य विभाग का कोई अधिकारी मौजूद न होने पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा गया कि आगे से ऐसी पुनरावृत्ति होने पर कडी कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी रोशनी यादव, तहसीलदार नूपुर सिंह के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
धान क्रय केन्द्र का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
सम्पूर्ण समाधान दिवस के बाद जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व पुलिस अधीक्षक के द्वारा कोटवा पाण्डेय के साधन सहकारी समिति पर धान क्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया, जहां पर केन्द्र र्पीारी संज्ञा पाण्डेय उपस्थित मिली परन्तु मौके पर किसी किसान का धान क्रय नहीं किया जा रहा था, केन्द्र प्रभारी को किसानों के धान को प्राथमकता पर क्रय करने का निर्देश दिया गया कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जोयगी। इस अवसर पर उपस्थित किसानों से भी वार्ता की गयी।
विजयपुर शीतला मंदिर पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन
विकास खंड छानबे अंतर्गत मां शीतला धाम विजयपुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भैया दूज के अवसर पर श्री रामचरितमानस का पाठ एवं भंडारे का आयोजन   मां के भक्तों द्वारा किया गया। बहुत सुंदर पाठ मोहम्मद इस्लाम जी मिर्जापुर और पवन मिश्रा जी इलाहाबाद के द्वारा किया गया। जिसमें काफी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर  मां शीतला प्रबंध समिति के हरिशंकर पंडा, विक्कू अग्रहरी, राजन चौबे, बन्टी पंडा, राजेश यादव, बाबा गुप्ता, रिंकू गुप्ता, शिवकुमार पंडा, रिंकू तिवारी,  संतोष पंडा, दीपक दुबे, राजन तिवारी, राही बाबा, संदीप अग्रहरि, आदि सहयोग में रहे।
किसानों के घिस जा रहे चप्पल, फिर भी बैंक से नहीं हो रहा भुगतान
 सरकारी योजना के तहत खाते में आए पैसों को लेने के लिए ग्रामीण खाताधारक बैंक जा जा कर थक जा रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि उनके पैर का चप्पल भी घिस जा रहा है किंतु उनका काम बैंक पर नहीं होता है। जिससे क्षेत्रीय लोगों में बैंक कर्मचारियों के प्रति आक्रोश व्याप्त है। हम बात कर रहे हैं पड़री थाना क्षेत्र अंतर्गत झिंगुरा गांव में स्थित आर्यावर्त बैंक की शाखा है। जहां किसान अपने खाते में आए हुए पैसे को लेने हेतु बैंक पर जा जा कर थक जा रहे हैं किंतु बैंक कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन बहाना बनाकर उनके कार्य को टाल दिया जाता है। वहीं चपरासी बाबू बनकर काम कर रहा है। इस संदर्भ में जब बैंक मैनेजर से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार किया। इससे खाताधारकों में बैंक के रवैया को लेकर आक्रोश व्याप्त है। मामले को लेकर समाजसेवी भोला नाथ यादव ने मंडलायुक्त समेत जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग किया कि भविष्य में बैंक पर पहुंचने वाले खाता धारक का काम आसानी से हो सके। इस संदर्भ में बैंक कर्मचारियों को नकेल लगाना है।
अद एस की मासिक बैठक में नेम प्लेट, झंडा लगाओ और सदस्यता अभियान पर बनी रणनीति
मंगलवार को अपना दल एस बिधानसभा छानबे की मासिक बैठक लालगंज में विधानसभा अध्यक्ष तुलसी पाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक के दौरान नेम प्लेट और झंडा लगाओ अभियान व नए सदस्यों को जोड़ने पर विशेष बल दिया गया। साथ ही साथ आगामी जिला पंचायत चुनाव व ग्राम प्रधान चुनाव के बारे में रणनीति बनाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर विचार विमर्श भी किया गया।
    बैठक के दौरान मुख्य अतिथि छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल ने कहा कि अपना दल एस के कार्यकर्ता विधानसभा इकाई से लेकर बूथ स्तर तक नेम प्लेट और झंडा लगाओ अभियान चलाने के साथ ही साथ पार्टी की सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने का काम करें, ताकी आप सब की मेहनत आने वाले पंचायत चुनाव में रंग ला सके।
   इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राम लौटन बिन्द, राष्ट्रीय सचिव रमाशंकर पटेल, रमाकांत पटेल, घनश्याम पटेल, दिलीप पटेल, डा. एस पी पटेल, शशि पटेल, गोपालदास शर्मा, संजय उपाध्याय, राजाराम पाल, राजेश्वरी पटेल, जनार्दन कोल, अखिलेश बिन्द, अवधेश पाल सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता सम्मलित हुए। इस आशय की जानकारी जिला मीडिया सचिव शंकर सिंह चौहान ने दी।
60 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलाम के साथ जहरखुरान गिरफ्तार
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ‘रेलवे’ प्रयागराज महोदय के द्वारा छठ त्यौहार के मद्देनजर सतर्कता के क्रम में थाना जीआरपी मिर्जापुर के प्रभारी निरीक्षक  उदय शंकर कुशवाहा के नेतृत्व में उनि प्रवीन्द्र कुमार मय हमराही कां राजकुमार कुशवाहा, कां कमलेश कुमार डायल 112 के साथ रेलवे स्टेशन मिर्जापुर के प्लेटफार्म न0 2/3 पर स्थित स्टेशन नाम पटिका के पास से अभि0 मोहम्मद मोइम  पुत्र मोहम्मद सुलेमान निवासी दरगाह मोहल्ला फुलवारिया थाना  फुलवारिया जिला बेगुसराय (बिहार) उम्र करीब 34 वर्ष के कब्जे से 60 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलाम बरामद होने के कारण समय 3.20 बजे रात्रि गिरफ्तार कर उसके कब्जे से माल बरामदगी के आधार पर अभि0 के विरूद्ध थाना हाजा पर अपराध संख्या-75/2020 धारा-21/22 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर न्यायालय मिर्जापुर भेजा गया। जीआरपी पुलिस के इस कार्य से अपराध नियंत्रण के साथ-साथ लोगो में ट्रेन से यात्रा करते हुए सुरक्षा की भावना विकसित हुई है ।

 

पास देने पर मनबढो ने दो युवकों को मारपीट कर किया घायल: मनबढो के खिलाफ दिया तहरीर, 

मुकदमा दर्ज कराने की गुहार

हलिया थाना क्षेत्र के ड्रमंडगंज बाजार में सोमवार की रात्रि में पास नही देने पर मनबढो ने दो युवक को मारपीट कर घायल कर दिया और भाग निकले मंगलवार को पीडित ने थाने में पंहुचकर दोनों मनबढो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाई है।
हलिया थाना क्षेत्र के महोगढी निवासी ननकू ने मंगलवार को थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि सोमवार की रात्रि में ड्रमंडगंज बाजार से वापस आते समय पास न देने का आरोप लगाकर ड्रमंडगंज देवहट निवासी शिवम व मुकेश गाली गलौज करने लगे कि मना करने पर मुझे मारने पीटने लगे कि बीच बचाव के लिए आये रंगीलाल निवासी महोगढी को भी मारपीट कर घायल कर दिया और भाग निकले जिससे आंख के नीचे चोटें आईं हैं।तहरीर के माध्यम से मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाई है।

 

 

एक कांटे से किसानों के धान की हो रही तौल:
धान के आवक ज्यादा होने पर किसान परेशान,
काटा बढाने की मांग

हलिया विकास खंड के मवईकलां स्थित विपणन केंद्र पर धान का तौल कराने के लिए किसानों को परेशान होना पड़ रहा है।एक सप्ताह से केंद्र पर धान लेकर पंहुचे किसानों की खरीद नही हो पा रही है।जिससे किसानों ने केंद्र पर काटा बढाने की मांग जिलाधिकारी से की है ।विपणन केंद्र मवीकलां पर अब तक तीस किसानों से 1723 क्विंटल धान की ही खरीद कि गई है जबकि विपणन केंद्र का कुल लक्ष्य अस्सी हजार क्विंटल 62 गाँव के किसानों की धान क्रय होना है। जिसमे विकास खंड के ,हलिया, भटवारी, सोठिया कला,सोठिया खुर्द, डोहर, मवई खुर्द, केडवर,बरी,बसुहरा, हथेड़ा, दिघिया, चक गोबरदहा,मधोर, आदि गांव के किसानों की खरीद होनी है लेकिन अभी तक किसानों की धान की खरीद के लिए एक ही कांटे से धान की तौल करायी जा रही है जिससे किसानों की धान की तौल कराने में विलंब हो रहा है।मंगलवार को विपणन केंद्र मवीकलां पर धान बेचने के लिए पंहुचे असमानपट्टी निवासी गुलाब सिंह के धान सिल्की का केंद्र प्रभारी रंजन सिंह के द्वारा मिनी राइस मिल से 150 ग्राम धान का सैंपल कराया तो उसमें 67 प्रतिशत चावल के सापेक्ष 58 प्रतिशत चावल आया धान में डैमेज 10 प्रतिशत,ब्रोकेन 22 प्रतिशत के सापेक्ष 50 प्रतिशत आया इसी प्रकार कोठी धौकल सिह के किसान अन्नू सिंह के सरजू 52 धान का 150 ग्राम सैंपल लिया गया जिसमें 58 प्रतिशत डैमेज व दो प्रतिशत ब्रोकेन 58 प्रतिशत चाकी व 31 प्रतिशत साबूत 8 प्रतिशत आया जिससे दोनों किसानों की धान का तौल नही हो सका। जिस बात को लेकर केंद्र पर उपस्थित किसानों ने हाथ उठा कर विरोध जताया कहा है कि केंद्र पर बैठने की व्यवस्था नहीं है सड़क की पटरियों पर रात दिन गुजारनी पड़ रही है। दो हजार रूपये भाडा दे कर लाये है अब इसे घर ले जाना पडेगा तो पुनः दो हजार रूपये देना होगा इस तरह से पहले कभी नहीं होता था
केंद्र प्रभारी रंजन सिंह ने बताया कि किसानों की धान का तौल डस्टर मशीन से साफ सफाई तथा मिनी राइस मिल से सैंपल कराने के बाद ही 67 प्रतिशत चावल आने पर ही तौल करायी जायेगी।गाइड लाइन आने पर ही कुछ हो पायेगा। इस संबंध में जिला खाद्य विपणन अधिकारी धनंजय सिंह ने बताया कि प्रभारी से बात कर सभी किसानों की तौल करायी जाएगी।

 

 

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की भूमि का किया स्थलीय निरीक्षण 

० वीडियो कांस्फ्रेसिंग से 21 नंवबर को होगा शिलान्यास।
० खंड विकास अधिकारी एंव एडीओ पंचायत ने किया स्थलिए निरिक्षण

हलिया विकास खंड के ग्राम पंचायत में नमामि गंगे योजना के तहत पाइपलाइन से प्रत्येक घर तक पेयजल आपूर्ति के लिए ग्राम पंचायत गुर्गी गांव के बरहुला में बनने वाले वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के भूमि का मंगलवार को बीडीओ नंदलाल कुमार व एडीओ पंचायत पीयूष दूबे ने मौके पर पंहुचकर निरीक्षण किया है।
वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से अदवा बांध के पानी को शुध्द कर पाइपलाइन के माध्यम से प्रत्येक गांवों में नल के माध्यम से आपूर्ति दी जायेगी।वाटर ट्रीटमेंट प्लांट अहुगी कलां में ही बनना था लेकिन भूमि नही मिलने के कारण ग्राम पंचायत गुर्गी के बरहुला में चयनित किया गया है।
बीडीओ नंदलाल कुमार ने बताया कि 21 नंवबर को वीडियो कांस्फ्रेसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया जायेगा, जिसको देखते हुए स्थलीय निरीक्षण कर कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है।

 

चुनार तहसील दिवस: 28 मामलों में से एक का भी नहीं हुआ निस्तारण
चुनार तहसील दिवस मंगलवार को एडीएम हरिशंकर यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें 28 प्रार्थना पत्र आया निस्तारण सुन्य रहा किसी प्रार्थना पत्र का निस्तारण नहीं किया गया तहसील दिवस में जरीना बेगम पत्नी अकबर निवासी महादेवपुर ने प्रधान मंत्री आवास नहीं मिलने से संबंध में प्रार्थना पत्र दिया है इसके संबंध में वीडियो को जांच कर आख्या देने के लिए कहा गया।
रमेश कुमार पांडेय ग्राम प्रधान घासीपुर में गांव सभा की जमीन पर हुए अतिक्रमण को मुक्त कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र क्षेत्रीय कानूनगो को आदेश दिया राम किशुन पुत्र जंग्गल ने पूर्व में पैमाइश का आदेश 17 जून 17 को अबतक पैमाइश न करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया जिस पर एसडीएम चुनार ने तत्काल पैमाइश का तारीख रखकर पैमाइश करने का आदेश दिया कक्कू राम पुत्र शारदा आदि ने स्थतित अपनी जमीन में नीम पपीता आदि का पेड़ को काटने के संबंध में दिया जिसपर एडीएम महोदय ने तत्काल जांच कर कार्यवाही करने व आख्या देने का आदेश दिया गया तहसील दिवस में उपजिलाधिकारी चुनार सुरेन्द्र बहादुर सिंह,तहसीलदार अरुण गिरी, एस डी ओ विद्युत विपिन पटेल आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एनओसी के बगैर संचालित किए जा रहे ईंट भट्ठे

डीएमके आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर दर्जनों ईट भट्ठा बिना प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एनओसी के संचालित किए जा रहे हैं इससे पर्यावरण प्रदूषण फैल रहा है वही ईट भट्टों से निकलने वाले काले धुआं से तमाम फल की नर्सरी या और कृषि पर भारी क्षति पहुंच रही है क्षेत्र के KKK मार्क रसुलपुर बिना ए नो सी A R M I मारका देवरिया बंगला बिना कोई कागजात उगल रहा है जहर भट्टे 4 नवंबर को जिलाधिकारी ने एक पत्र जारी कर जिले के सभी ईट भट्ठा संचालकों से सत्र 20 21 का विनिमय शुल्क व आवेदन पत्र शुल्क की धनराशि ट्रेजरी के माध्यम से जमा करके प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से निर्गत जलवायु सहमति प्रमाण पत्र जिलाधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिए थे इसके बावजूद कुछ ईट भट्ठा संचालक ही डीएम के आदेश का अनुपालन किए वहीं शेष भट्ठा संचालक बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र बिना एनओसी के ईट भट्ठा का संचालन कर रहे हैं इसमें शासन को राजस्व की क्षति पहुंच रही है जिलाधिकारी मीरजापुर क्षेत्र के कैलाहट देवरिया भलवा देवलासी इत्यादि गांव में की की मार का संचालित ईट भट्टों के संचालकों के अभिलेखों की जांच कर कार्रवाई की मांग की भारतीय किसान यूनियन भानु के नेता वीरेंद्र कुमार राजू सिंह फडीस
श्रीवास्तव गोपाल दास गुप्ता लोगों ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि किसान से बड़ा कोई अन्नदाता नहीं है सरकार किसानो की पराली जलाने पर रोक अगर कोई किसान पराली जलाते मील गया तो पुलिस लिखेगी मुकदमा पराली जलाने पर रोक इस क्षेत्र के बिना प्रदुषण कैसे ईट भट्ठा प्रदूषण बिना
कैसे उगल रहा है जहर जिलाधिकारी मिर्जापुर समाजसेवियों ने मांग किया है कि जांच कर कारवाई किया जाए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इकाई सोनभद्र की मिलीभगत से बिना एनओसी प्रमाण पत्र के ईट भट्टे का संचालन शुरू कर दिया है जांच कर जिलाधिकारी मिर्जापुर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के खिलाफ कार्रवाई करने की कृपा करें।

 

 

लालगंज तहसील: 76 मे से एक मामला हुआ निस्तारित
लालगंज तहसील पर संपूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न समस्याओं को लेकर कुल 76 प्रार्थना-पत्र आए जिसमे एक मामले का मौके पर निस्तारण किया दावा किया गया। सर्वाधिक मामले खेत पल्ला के लिए नहर में पानी खोलने को लेकर प्राप्त हुए।
लालगंज तहसील पर उप जिलाधिकारी जंगबहादुर यादव की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न समस्याओं को लेकर कुल 76 प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए। जिसमे गंभीरापुर निवासी अतुल त्रिपाठी दिघुली निवासी राजेश मिश्र आदि ने खेत पलेवा के लिए सिरसी नहर से पानी देने की मांग किया। कठवार गांव की कौशल्या देवी विनोद ने छठ पूजा के लिए नहर में पानी खोलने की मांग किया। हालिया विकास खंड के राजपुर गांव निवासी फरीद अली धनराजी आदि ने गांव में ग्राम प्रधान द्वारा विकास कार्य में अनियमितता किए जाने की शिकायत कर जांच कराने की मांग किया। बरडीहा खुर्द के रामजतन ने प्रार्थना-पत्र में बताया की अंतोदय कार्ड काट कर कोटेदार ने अपनी बहु बिमला देवी के नाम कराने लिया। बेलहा गांव के किसान रामधनी ने कहा है की 916 क्यूंतल धान का सत्यापन किए जाने के बावजूद मात्र 100 क्यूंतल धान की खरीद क्रय केन्द्र पर की जा रही है। कठवार गांव के रामेन्द्र ने उच्चतम न्यायालय के आदेश पर चकमार्ग के गाटा संख्या 883 पर किए गए अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग किया। इस अवसर पर तहसीलदार ओमप्रकाश पांडेय , रेन्जर पीके सिंह, डीसी मनरेगा मोहम्मद नफ़ीस थाना प्रभारी द्वय लालगंज हलिया सहित विद्युत विभाग स्वास्थ्य विभाग के लोग उपस्थित रहे।

 

कटर प्लांट पर पत्थर गिरने से एक मजदूर गंभीर रूप से घायल

अहरौरा क्षेत्र की पहाड़ियों में स्थित क्रेशर एवं कटर प्लांटों पर पत्थर से चोटिल होने गंभीर रूप से घायल होने एवं मजदूरों के मरने का सिलसिला थम नहीं पा रहा है ।यही कारण है कि आए दिन मजदूर पत्थर से चोटिल होकर गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं और अपनी जान गवा रहे हैं ताजा मामला क्षेत्र के मदारपुर गांव का है जहां मंगलवार की भोर में एक कटर प्लांट पर पत्थर काटते समय पत्थर गिरने से एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया जो ट्रामा सेंटर वाराणसी में जीवन मृत्यु के बीच जूझ रहा है।
क्षेत्र के मदारपुर स्थित एक पत्थर कटर प्लांट पर मंगलवार की भोर में पत्थर टूट कर मजदूर के ऊपर गिर जाने से मजदूर उसमें दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की भोर मे मदारपुर गांव में स्थित तीन दिन पूर्व खुले एक नये पत्थर कटर प्लांट पर पत्थर गिरने से विकास पुत्र दशरथ उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बिंदुपुरवा अहरौरा जो प्लांट पर मजदूरी का काम करता था गंभीर रूप से घायल हो गया ।
बताया जाता है कि पत्थर को मजबूत रस्सा से बांधकर कटर प्लांट के मशीन पर चढ़ाने के बाद कटिंग का कार्य किया जाता है इसके बाद उसको नीचे उतारकर उसके फारी को अलग-अलग करके हैंड कटर से काटा जाता है । भोर में हैंड कटर से काटने के लिए रखी गई पत्थर की बारी अचानक टूट जाने से मजदूर के ऊपर पत्थर गिर गया जिससे विकास गंभीर रूप से घायल हो गया।
विकास को घायल हालत में प्लांट मालिक द्वारा पुलिस को सूचित किए बिना ही इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी में भर्ती करा दिया गया है जहां खबर लिखे जाने तक उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। वहीं घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।

अब तक हो चुकी है कई घटनाएं

पहाड़ों या कटर प्लांटो क्रेशर प्लांट पर पत्थर गिरने या पत्थर में दबने से अब तक कई मजदूर अपनी जान गवा चुके हैं वही कुछ मजदूर गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं ।
अभी कुछ दिन पूर्व ही क्षेत्र के डकहीं जिगना पहाड़ी पर ब्लास्टिंग के समय एक मजदूर ब्लास्टिंग से उड़ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई लेकिन कोई ठोस विभागीय कार्रवाई करने के बजाए मामले को मृतक के परिजनों को क्षतिपूर्ति देकर रफा-दफा कर दिया गया ।
इसी तरह चक जाता पहाड़ी के पास भी पहाड़ में मानकों के विपरीत किए गए ब्लास्टिंग से बने गड्ढे में डूबने से एक ही परिवार के तीन सगे भाई बहन की मौत हो गई उनको आज तक न्याय नहीं मिल पाया। अब तक कई घटनाएं हो चुकी हैं आवश्यकता इस बात की है की पत्थर खनन में मानकों के तहत कार्य कराए जाए और कार्य करने वाले मजदूरों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराया जाए उनका सामूहिक बीमा हो ताकि किसी भी घटना दुर्घटना के बाद परिजनों को न्याय मिल सके ।

 

डीजे रोडलाइट बनाने वाला मिस्त्री परिवार सहित फरार,
डीजे वाहन को पुलिस ने लिया कस्टडी में

मड़िहान थाना क्षेत्र के राजगढ़ पुलिस चौकी अंतर्गत नदिहार बाजार में मंगलवार को डीजे बनाने वाला मिस्त्री कई वाहन मालिकों से डीजे बनाकर देने के लिए हजारों रुपए लिया था।जब वाहन मालिक डीजे लेने के लिए मिस्त्री के यहां पहुंचे तो डीजे बनाने वाला मिस्त्री परिवार सहित फरार हो गया। जानकारी के अनुसार दीनू विश्वकर्मा नामक डीजे बनाने वाला मिस्त्री लगभग 2 वर्षों से नदिहार बाजार में पुराने वाहनों पर डीजे एवं रथ बनाने का कार्य करता था।क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन वाहन मालिकों ने डीजे बनाने के लिए अपने वाहन उसके दुकान पर खड़ा किए थे। जब वाहन मालिक अपने डीजे एवं रथ लेने के लिए उसके दुकान पर पहुंचे तो उससे पहले ही वह अपने परिवार सहित फरार हो गया। मिस्त्री का मोबाइल फोन स्विच ऑफ बता रहा है। मिस्त्री के भाग जाने से वाहन मालिक व्याकुल नजर आए। वाहन मालिकों की सूचना पर पहुंची राजगढ़ पुलिस तीन डीजे एवं तीन रथ को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी। इस संबंध में राजगढ़ चौकी प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि वाहन को कब्जे में लेकर मकान मालिक की सुपुर्दगी में दे दिया गया है।

 

 

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 21 नवम्बर को पाईप लाइन परियोजना का प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री करेंगे शिलान्यास
विकास खण्ड पटेहरा के लेदुकी गांव में 21 नवम्बर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पाईप लाइन परियोजना का शिलान्यास करेंगे जिसके लिए मंगलवार दोपहर राजेन्द्र पाण्डेय आईएएस व एडीएम यूपी सिंह द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया व आवश्यक तैयारी कराये जाने हेतु खण्ड विकास अधिकारी पटेहरा दिनेश कुमार मिश्र को निर्देशित किया गया। जलनिगम के कर्मचारियों को खण्ड विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित कर यथोचित तैयारी कराये जाने हेतु निर्देश दिया गया। खण्डविकास अधिकारी दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि लेदुकी जल पाईप परियोजना से 124 गांव के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति टोटी के माध्यम से कराया जायेगा। कहा कि जल्द ही विकास खण्ड क्षेत्र में पानी की समस्या दूर हो जायेगी जिसके लिए 21 नवम्बर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शिलान्यास किया जायेगा।

 

मरा कुत्ता दरवाजे पर फेकने पर मारपीट,
चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हलिया थाना क्षेत्र के सिकटा गांव निवासी पार्वती पत्नी दिलीप गुप्ता ने मंगलवार को थाने में तहरीर देकर चार के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायल महिला को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है।दी गई तहरीर में महिला ने आरोप लगाया है कि सोमवार की देर शाम गांव निवासी कन्हैया,रेशमी,आरती, गुड्डी के द्वारा दरवाजे पर मरा कुत्ता फेंक रहे थे कि मना करने पर मारपीट कर घायल कर दिया जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उपचार के लिए भेज दिया। दूसरे पक्ष की गुडिया ने भी यही आरोप लगाते हुए तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।

 

अविरल गंगा – निर्मल गंगा का संकल्प लिया
गंगा निर्मलीकरण संकल्प यात्रा के 18 वें दिन मंगलवार को कुरौठी पांडेय गांव के शिव मंदिर घाट पर ग्रामीणों ने अविरल गंगा – निर्मल गंगा का संकल्प लिया। इसके पूर्व घाट पर सिंगल यूज प्लास्टिक पोलीथीन व अपशिष्ट पदार्थ इकट्ठा कर घाट की साफ – सफाई की। नमामि गंगे स्पीयर हेड टीम मेंबर ने ग्रामीणों को गंगा मे गंदगी नहीं करने का संकल्प दिलाया। अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के उपरांत गंगा भक्तों एवं घाटों पर डुबकी लगाने वाले नेमियों – प्रेमियों ने घाटों को चमका दिया। संकल्पबद्ध होकर ग्रामीणों ने भारत माता की जय के नारे लगाए। इस दौरान युगों युगों का नाता है गंगा हमारी माता है हर हर गंगे नमामि गंगे हर हर महादेव के नारे से माहौल को गुंजायमान कर दिया। जिले के पश्चिमी छोर पर स्थित चेहरा गांव से प्रारंभ हुई गंगा निर्मलीकरण संकल्प यात्रा आज यहां पहुंची थी। गंगा दूतों ने बताया कि बिंध्य धाम के गंगा घाट पर यात्रा के पहले पड़ाव का समापन होगा। इस दौरान गंगा भक्त शशि शंकर मिश्रा पियरिया महराज दल श्रृंगार सिंह रंजय सिंह महेश कन्नौजिया अखिलेश कान्हा बिक्रम पुनीत सर्वेश प्रिंस संजय मुन्नू अक्षयवर प्रभाकर आदि रहे।

 

महिला सशक्तीकरण संगोष्ठी मे महिलाओं व बच्चियों को जागरूक किया
जिगना क्षेत्र के नेगुरा बान सिंह गांव मे मंगलवार को महिला सशक्तीकरण संगोष्ठी मे महिलाओं व बच्चियों को जागरूक किया गया। साथ ही सुरक्षा के विभिन्न प्रावधानों की जानकारी दी गई। थाना प्रभारी प्रणय प्रसून श्रीवास्तव ने महिलाओं को थाने मे हेल्प डेस्क खोले जाने तथा उनकी सहायता के लिए त्वरित कार्रवाई किए जाने के संबंध मे अवगत कराया। साथ ही डायल हंड्रेड सहित हेल्प लाइन नम्बरों की जानकारी दी। गांव मे अवांछित तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने तथा उनकी हरकतों की पुलिस को सूचना देने के लिए प्रेरित किया। महिलाओं व बच्चियों के प्रति बुरी नजर रखने वालों को सचेत किया।आयोजक रोशन सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

 

चीफ कटर मशीन में फस कर युवक की मौत।

मड़िहान थाना क्षेत्र के करौदा गांव में पुआल काट रहे चीफ कटर मशीन में फंसकर युवक की मौत हो हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
धौरहा पुलिस चौकी क्षेत्र के कुटिया करौदा गांव निवासी आशीष कुमार पटेल 20 वर्ष पुत्र शिव कुमार पटेल मंगलवार की शाम चीफ कटर मशीन से पुआल काट रहा था कि अचानक चीफ कटर मशीन में फस जाने से घायल हो गया।आनन-फानन में परिजन राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टर संतलाल ने मृत घोषित कर दिया।वही युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

 

 

वृद्ध साधु मंदिर परिसर में विराजमान देवी देवताओं के चढावा को लेकर हुआ फरार
विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के काली खोह मंदिर के पास स्थित काली गुफा में सोमवार की देर रात बक्सर बिहार से आए एक वृद्ध साधु मंदिर परिसर में विराजमान देवी देवताओं के चढावा को लेकर हुआ फरार। पैसे  उठातेहुए सी सी टी वी कैमरा में हुआ मंदिर के पुजारी ने अष्टभुजा चौकी प्रभारी को दिया तहरीर।
प्राप्त जानकारी के अनुसार काली खोह मंदिर के पास 50 मीटर पहले काली गुफा के नाम पर एक मंदिर है जिसमें दर्शन पूजन करने के लिए भक्तों का आना-जाना लगा रहता है सोमवार की रात लगभग 11 बजकर 30 मिनट पर एक वृद्ध साधु आया गुफा में प्रवेश कर दशन पूजन करने गया था। बाहर परिसर में अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित हैं उस जगह कुछ चढ़ावा चढ़ाया गया था मंदिर परिसर में आस पास देखा कि कोई नहीं दिखाई पड़ा तो उस चढ़ावा को उठाकर चला गया। मंगलवार की दोपहर में जब मंदिर के पुजारी मयंक कुमार मिश्रा ने अपने घर से आए अपने सी सी टी वी कैमरा देख रहे थे कि एक वृद्ध आदमी पैसा उठाते हुए नजर आए
जिसकी सूचना अष्टभुजा चौकी प्रभारी को दि गई । चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे सी सी टी वी कैमरा की जांच पड़ताल करने पर एक वृद्ध आदमी पैसा उठाते हुए दिखाई पड़ा जिसका तलाश करने पर पकड़ा गया पुलिस चाज पड़ताल में जुट गई।
अष्टभुजा चौकी ईन्चार्ज ने बताया कि एक साधु दर्शन के लिये गया हुआ था मूर्ति के पास दो तीन सौ चढ़ावा देखकर चुरा लिया था मंदिर के पुजारी ने तहरीर दी है कार्यवाही करने में जुटे हुए हैं।

 

आजीविका समूह का गठन किया
छानबे ब्लाक के महोखर गांव निवासिनी सुनीता देवी ने अभावों मे कुछ अलग कर अपने पैरों पर खड़ा होने की ठान रखी थी। भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान से जुड़कर पार्वती आजीविका समूह का गठन किया। स्टार्टअप ग्रामीण उद्यमिता कार्यक्रम के तहत 25 हजार का लोन लिया। सोलर लैंप बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उसके सपनों को पंख लग गए। प्रत्येक माह पन्द्रह से बीस हजार की आमदनी कर रही है। साथ ही दस महिलाओं को सोलर लैंप बनाने का प्रशिक्षण भी दे रही है।

 

भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान से 30 हजार का लोन लिया
छानबे ब्लाक के सर्रोंई गांव निवासिनी सुनीता गुप्ता अपने मन मे स्वावलंबी बनने का सपना संजोए हुए थी। कोई राह नहीं सूझ रही थी। तब एक सहेली ने स्टार्टअप ग्रामीण उद्यमिता कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने की सलाह दी। एन आर एल एम अंतर्गत गौरी आजीविका स्वयं सहायता समूह का गठन किया। साथ मे दस अन्य महिलाओं को भी समूह से जोड़ लिया। भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान से 30 हजार का लोन लिया। शक्ति स्मार्ट सोलर शाप खोल लिया। ग्रामीण क्षेत्रों मे स्मार्ट सोलर के प्रचार प्रसार के लिए कड़ी मेहनत किया। अब प्रत्येक माह पच्चीस हजार की बचत होने से गृहस्थी की गाड़ी सरपट दौड़ रही है।

 

मदीना आजीविका स्वयं सहायता समूह का गठन
छानबे क्षेत्र के किशुनपुर गांव निवासिनी सब्बीरा बेगम ने मदीना आजीविका स्वयं सहायता समूह का गठन किया। समूह मे आठ अन्य महिलाओं को भी सम्मिलित किया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान के सौजन्य से प्रशिक्षण प्राप्त किया। 25 हजार लोन लेकर मुर्गी फार्म हाउस खोलकर अंडा बिक्री का काम शुरू किया तो जैसे किस्मत का दरवाजा खुल गया। प्रतिदिन एक हजार की बचत होने लगी। अपने ब्यवसाय मे परिवार के सदस्यों के साथ ही पास पड़ोस की पांच और महिलाओं को भी काम पर लगा लिया। आज एक सफल महिला उद्यमी के रूप मे पहचान और सम्मान की हकदार बन गई है।

 

राजगढ़ पुलिस की दबंगई किसान की जमीन का किया कब्जा

मंगलवार सम्पूर्ण समाधान दिवस पर चुनार थाना क्षेत्र के किसान ने आरोप लगाया कि राजगढ़ के ददरा बाजार में जमीन पर स्वेच्छा से पुलिस चौकी के लिए अपनी जमीन दिया था जिस पर पुलिस चौकी का संचालन होता रहा था तीन वर्ष से अष्टकोणीय भवन बनने के बाद चौकी स्थानानंतरित भी हो गई लेकिन पुलिस का कब्जा नहीं किसान अपनी वेशकीमती जमीन को पाने के लिए पुलिस के आला अधिकारियों के चौखट पर मत्था टेकता रहा लेकिन किसी ने नही सुना और उक्त जमीन पर बने मकान में होमगार्ड को रख कर पुलिस पिकेट बना दिया जब किसी ने किसान की बात नही सुनी तो किसान राजेश कुशवाहा ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया उच्च न्यायालय ने किसान के पक्ष में फैसला सुनाया जिसके आदेश की कापी पुलिस को देकर जमीन को खाली करने के लिए किसान ने कहा लेकिन फिर भी पुलिस जमीन को खाली नहीं की उल्टा दबाव बनाने लगी सम्पूर्ण समाधान दिवस पर पड़े शिकायती पत्र को देखते ही डीएम सुशील कुमार पटेल एसडीएम को तत्काल मौके की जांच कर कब्जा दिलाने के लिए निर्देशित किया।

 

खूंटहा गांव में मिला मिट्टी का पिण्ड, आस्था जगी लोग बन सक्ती मां मानकर कर रहे पूजा अर्चना

अहरौरा थाना क्षेत्र के ग्राम खुटहाँ में दीपावली पर सफाई करते समय मिट्टी में दबा हुआ मिला एक मिट्टी का पिण्ड मिला जिसे गांव के लोग माँ वन शक्ति के रूप में मानकर पूजा अर्चना कर रहे हैं ।
ग्रामीणों ने बताया कि यह स्थान बन सक्ती देवी के रूप में जाना जाता है दीपावली पर गांव के कुछ लोग साफ सफाई कर रहे थे उसी बीच मिट्टी में दबा यह पिंड दिखाई पड़ा ।
लोगों नेबताया कि यहां पर लगभग सौ वर्षों पूर्व लोग पूजा अर्चना किया करते थे लेकिन बाद में धीरे धीरे यहां पर आना छोड़ दिया और यह स्थान मलबे में तब्दील हो गया ।
लोगों का कहना है कि यहां पर”माँ वन शक्ति” देवी के नाम से एक पिंड बना हुआ था बुजुर्गों ने बताया कि यहां काफी पहले लोग पूजा अर्चना करते थे आज भी यहां दीपावली पर साफ सफाई करके दीपक जलाने की कार्य किया जाता है इसीलिए गांव के लोग साफ सफाई कर रहे थे और जब फावड़ा से मिट्टी की खुदाई सफाई कर रहे थे उसी समय एक फिट मिट्टी हटाने पर कुछ पत्थर का चबूतरा जगह जगह नजर आया उसके बाद बीच में एक पिण्ड की तरह बना हुआ दिखाई पड़ा उसको साफ किया गया तो तीन फीट खुदाई के बाद यह पिंड मिला जो लोगों अब लोगों के आस्था का केंद्र बन गया है ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!