डिजिटल डेेेेस्क, मिर्जापुर।
बुधवार को सुबह पडरी थाना क्षेत्र के पुतरिहां गांव स्थित चट्टर नदी में स्नान करने गए अधेड़ को चकमा देकर उससे ₹16500 नगद छिनैती का मामला प्रकाश में आया है। भुक्तभोगी ने छिनैती की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पडरी बाजार निवासी शीतला प्रसाद अग्रहरि पुत्र स्वर्गीय ढकेलू साव अग्रहरि मसाला बेचने का काम करते हैं। विगत 2 साल से वे अपनी बढ़ती हुई जमा पूंजी हमेशा अपनी सदरी में रखे रहते थे। बताया जाता है कि बुधवार को सुबह लगभग 7:30 बजे अपने आवास पर यहां से स्नान करने के लिए चट्टर नदी में गए हुए थे। वह ₹16500 और अपने कमरे की चाबी अपनी सदरी में रखे हुए थे। इस दौरान अज्ञात पतला और सांवले रंग का नवयुवक नदी के घाट पर आकर शीतला प्रसाद का चप्पल पानी में फेंक दिया। भुक्तभोगी ने बताया कि वह जैसे ही चप्पल लेने के लिए पानी मे गये। इसी बीच उक्त अज्ञात शातिर उनकी सदरी लेकर भाग निकला। पानी से निकलने के बाद भुक्तभोगी शीतला प्रसाद ने उक्त युवक का काफी पीछा भी किया लेकिन शातिर युवक भागने में सफल रहा। भुक्तभोगी ने पढ़री थाने पहुंचकर घटना की जानकारी देते हुए चकमा देकर छीने गए रुपए 16500 की बरामदगी करने की मांग पुलिस से की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष वेंकटेश तिवारी का कहना है की मामले की पड़ताल सक्रियता से की जा रही है। मामले के तह तक जल्द ही पहुँचा जाएगा।