खास खबर

सांस्कृतिक कलाकरों को सूचना विभाग में आडिशन का मौका, 31 दिसम्बर तक कर सकते हैं आवेदन

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
 सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग में सांस्कृतिक दलों जैसे भजन, कव्वाली, जादू, आल्हा, लघु सांस्कृतिक दल, वूहद सांस्कृतिक दल, नौटंकी, नाटक, लोकगीत तथा पपेट आदि 10 विधाओं में पंजीकरण/आडिशन हेतु आवेदन मांगा गया है।  उक्त आशय की जानकारी देत ेहुये निदेशक, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग उ0प्र0 लषनउ श्री शिशिर ने जानकारी देते हुये बताया कि सूचना एवंज न सम्पर्क विभाग उ0प्र0 में उपरोक्त् 10 विधाओं के कलाकार जो अपना पंजीकरण कराने हेतु इच्छुक हों वे आगामी 31 दिसम्बर 2020 तक सूचना निदेशालय, लखनउ में स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक द्वारा आवेदन भर कर भेज सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस हेतु आवेदन फार्म सूचना विभाग की बेवसाइड   से डाउनलाड कर प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इसके अतिरिक्त् प्रदेश के किसी भी जिला सूचना कार्यालय अथवा सूचना निदेशालय से प्राप्त किया जा सकता है। सम्बंधित जिला सूचना कार्यालय अथवा सूचना निदेशालय में पचास रूपया जमा कर प्राप्त रशीद के साथ भरा हुआ फार्म दल के ग्रुप फोटोग्राफ सहित दो राजपत्रित्र अधिकारियों से अलग-अलग चरित्र प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड के साथ संकलन कर स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक से दिनांक 31 दिसम्बर 2020 तक भेज सकते है। उक्त तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्र मान्य नहीं होगा।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!