क्राइम कंट्रोल

पुलिस अधीक्षक ने थाना पड़री का किया आकस्मिक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।

आज दिनांक 25.11.2020 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा थाना पड़री का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । वर्तमान में वैश्विक स्तर पर फैली महामारी कोविड-19 के मद्देनजर मास्क को धारण करने, समय समय से सेनेटाइज कराने , साफ-सफाई एवं सुरक्षा के विषय में अन्य सावधानी बरतने हेतु बैरकों, भोजनालय व कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार उचित दूरी रखी जाय । निरीक्षण के क्रम में थाना कार्यालय के विभिन्न अभिलेखों, रजिस्टरों का अवलोकन किया गया तत्पश्चात् शस्त्रागार, कम्प्यूटर कक्ष, बैरक, भोजनालय, हवालात, बाथरूम आदि का निरीक्षण किया गया । थाने पर आने वाले फरियादीगण के साथ सद्व्यवहार करने और उनकी समस्याओं सुनकर उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए गए । महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए मिशन शक्ति के तहत थाने पर बनाए गए महिला हेल्प डेस्क के अभिलेखों का भी निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किए गए ।

 

 

थाना परिसर का भम्रण कर परिसर की साफ-सफाई एवं मालो के रखरखाव, निस्तारण हेतु तथा थाना क्षेत्र में लगातार पैदल गश्त/फुट पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिये गये । जेल से छूटे हुए अपराधियों का सत्यापन/निगरानी एवं हिस्ट्रीशीटरों/पुराने अपराधियों के गतिविधियों पर सर्तक दृष्टि रखते हुए निगरानी व पॉक्सो एक्ट के मुकदमें की प्रभावी पैरवी करते हुए साक्ष्यों का समयबद्ध न्यायालय में परीक्षण कराकर दोषियों को सजा दिलाने के सार्थक प्रयास करने, भूमि विवादों में समयबद्ध कार्यवाही, टॉपटेन अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही, भू-माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही तथा शिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध निस्तारण कराने एवं पंजीकृत अभियोगो का त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया । शासन द्वारा चलायें जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।
उक्त निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना पड़री, पीआरओ पुलिस अधीक्षक सहित थानें के अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!