अभिव्यक्ति

प्रमोशन में आरक्षण और अनियमित रूप से पदावनति के विरोध में टीचर्स एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन

० पदोन्नति में आरक्षण का शासनादेश निर्गत करने की मांग
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
एससी एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की स्थानीय विंध्याचल मंडल इकाई के तत्वावधान में जिला मुख्यालय पहुंचे शिक्षकों ने जिला अधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी  को मुख्यमंत्री और बेसिक शिक्षा मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में पदोन्नति में आरक्षण का शासनादेश निर्गत करने और पदावनत हुए कार्मिकों को उनके मूल पदों पर बहाल करते हुए बैकलॉग को पूर्ण करने की मांग की गई है।
(नोट: जिला प्रशासन से प्राप्त अनुमति के अनुसार मेले का आयोजन 8 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है: आयोजक अनूप श्रीवास्तव, नफीस मलिक एवं रमेश तिवारी)
    एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार गौतम ने बताया कि गुरुवार को जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में प्रमोशन में आरक्षण, अनियमित रूप से पदावनत किए गए शिक्षकों कर्मचारियों अधिकारियों को मूल पद पर बहाल करने व संपूर्ण उत्तर प्रदेश में शिक्षकों कर्मचारियों अधिकारियों का उत्पीड़न रोकने की मांग की गई है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष अनिल कुमार, जिला महामंत्री राधेश्याम कश्यप, प्रवक्ता अखिलेश कुमार चौधरी, बाजार मंत्री दिनेश कुमार संयुक्त मंत्री राम ललित जिला संरक्षक देवी प्रसाद, विनोद कुमार सरोज, रमेश राव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!