डिजिटल डेस्क, मिर्ज़ापुर।
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल लोहिया तालाब में शेयर एंड केयर के तत्वावधान में 7 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह पूरे रीति रिवाज से संपन्न कराया गया। इस अवसर पर आईजी पीयूष श्रीवास्तव ने सभी जोड़ों को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए सबको सफल दाम्पत्य जीवन की बधाइयां दी।
बता दें कि डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अमरदीप सिंह व अपराजिता सिंह शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में पूरी तन्मयता से तन-मन-धन लगाकर तत्पर रहते हैं। विगत कई सालों से गरीब परिवारों की कन्याओं का विवाह कराते आ रहे हैं।
इस वर्ष ननका कुमारी जितेंद्र प्रीति राहुल रेखा राजपथ संगीता शिवम बबीता राजेश आरती प्रहलाद एवं सानू दिनेश का सामूहिक विवाह रीति रिवाज एवं वेद मंत्रों के साथ संपन्न हुआ। कोविड-19 के प्रभाव को देखते हुए विवाह समारोह में घरातियो एवं बारातियो की संख्या कम कर दी गई थी। उत्सव के दौरान सामाजिक दूरी भी बनाई गई थी।
इस अवसर पर डैफोडिल पब्लिक स्कूल की चेयरपर्सन डॉ टी भाटिया, अमरदीप सिंह, अपराजिता सिंह, साहिबा सिंह, कासिका सिंह, एवं आर्यन ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया जनपद के विद्वान एवं प्रसिद्ध कर्मकांडी डॉ रामलाल त्रिपाठी ने वैवाहिक कार्य कराया। डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर ने अपनी ओर से दूल्हों और दुल्हनों के लिए पर्याप्त उपहार भेट किया।