० शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता कार्यक्रमों के प्रगति जिलाधिकारी द्वारा की गयी समीक्षा
० निर्माण कार्या में प्रगति लाने का निर्देश, 95 प्रतिशत से उपर वाले कार्यो का मासान्त तक करें पूर्ण
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने सोमवार को जिला अल्प संख्यक कल्याण, गोल्डेन कार्ड एवं दिव्रूंग पेंशनरों के आधार फीडिंग कार्य में काफी खराब सि्िति होने पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये सम्बंधित अधिकारियों को कडे निर्देश देते हुये कहा कि माह के अन्त तके किसी भी दशा में 75 प्रतिशत से अधिक प्रगति लायें, अन्यथा सम्बंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक कर शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता कार्यक्रमों के प्रगति की समीक्षाके दौरान उक्त निर्देश दिये। बैठक में कतिपय अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर भी नाराजगी व्यक्त की गयी तथा मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह को निर्देशित किया गया कि अगली बैठक में यदि अधिकारी अनुपस्थित होते हैं तो उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाये। बैठक में जल निगम के 14 निर्माणाधीन पेयजल परियोजनाओं में मात्र तीन पूर्ण होने पर भी कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा गया कि कई परियोजनाओं पर 99 प्रतिशत तक कार्य पूर्ण दिखाया जा रहा है उसे तत्कल शत प्रतिशत पूर्ण कर हैण्डओवर की कार्यवाही सुनिश्चित करायें। जिलाधिकारी द्वारा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के द्वारा विभाग के सूचनाओं के बारे में सही जानकारी न दे पाने पर कहा कि पूरी तैयारी के साथ बैठक आयें, तथा अल्प संख्यक शादी अनुदान, छात्रवृत्ति तथा अल्प संख्याक विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत कलस्टर के बबारे में पूरी जानकारी कर कल पुनः उपस्थित होकर विस्तृत जानकारी दें। आई0सी0डी0एस0 के तहत निर्माणाधीन आंगनवाडी केन्द्रों के प्रगति में बताया गया कि सभी निर्माणाधीन केन्द्रों पर कार्य प्रारम्भ्। करा दिया गया है, जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि स्व्यं रूचि लेकर आंगनवाडी केन्द्रांं को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार पोषण अभियान में नियमानुसार कार्यवाही करते हुये कुपोषण से सुपोषण की दिशा में प्रगति लायी जाये। आपरेषन कार्याकल्प योजना में भी प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। कोशल विकास योजनान्तर्गत् पंजीकृत लाभार्थियों के सापेक्ष प्रशिक्षण की कम प्रगति पर तेजी लाने का निर्देश दिया गया। श्रम योगी मानधन योजना में मनरेगा, सहित समस्थ कार्यदायी एजेंसियों के श्रमिकों का अभ्यिन चलाकर पंजीकरण कराया जाये। बैठक में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण की प्रगति अच्छी रही तो वहीं प्रधानमंत्री आवास शहरी की प्रगति कम होने पर बढाने का निर्देश दिया गया। सामूहिक शादी योजना के तहत जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 13 दिसम्बर को सभी विकास खण्ड स्तर पर सामूहिक शादी की पूरी तैयारी पूर्ण कराकर सम्पन्न करायें। चिकित्साकों की उपस्थित तथा टीकाकरण की समीक्षा की गयी जिसमें टीकाकरण कार्य में और तेजी लाने का निर्देश दिया गया। हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर के बारे में जिलाधिकारी मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि कितने वेलनेस सेन्टर बनने हैं उसकी सूची कल उपलब्ध करायी जाये। बैठक में बाल स्वास्थ्य कार्यकम, 102 नेशलन एम्बुंलेन्स, 108 इमरजेंसी एम्बुलेन्से सेवा, दवाओं की उपलब्धता, राष्ट््रीय स्वास्यि मिशन, मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम, स्वास्थ्य विभाग के अधूरे निर्माण कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा कर प्रगति की जानकारी ली गयी। इसके लावा हैण्डपॅपों की रीबोर, एवं मरम्मत, ग्राम पंचायतों में पंचायत भवनों के प्रगति की स्थिति, अमृत योजना, राज्य एवं चौदहवें वित आयोग के धनराशि के व्यय विवरण, स्मार्ट सिटी, स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण, राष्ट््रीय खादय सुरक्षा एवं आधार फीडिंग, एवं आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान वितरण की प्रगति, रिक्त दुकानों की व्यवस्थापन आदि की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि जो राशन की दुकानें रिक्त हैं उसमें तत्कल खुली बैठक कराकर दुकानों का आवंटन सुनिश्चित करायें तथा जहां एनआएलएम समूह की महिलाओं का दुकान आवंटन हेतु आरक्षित है उस तत्कल कार्यवाही कर आवंटन करायें। बैठक में कन्या संमुगला योजना, मनरेगा, सामाजिक वनीकरण, दुग्ध सिमतियों का गठन एवं पुनग्ठन की कार्यवाही विद्यालयों का निरीक्षण, प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम आई0जी0आर0एस0 तथा निर्माण कार्या की बिन्दुवार समीक्षा की गयी तथा कार्य में तेजी लाकर समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अविनाश सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी एमेश कुमार, जिला पंचायत अधिकारी अरविन्द कुमार, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण श्री कन्हेया झां, विद्यत ए0के0 सिंह, के अलावा अन्य सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।