डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
थाना क्षेत्र के रन्नौपट्टी गांव के सामने मिर्जापुर – प्रयागराज मार्ग पर शुक्रवार की सुबह कोहरे व रफ्तार की मार के चलते परिवहन निगम की बस और टेलर की सीधी भिड़ंत मे कई यात्री घायल हो गए। घायलों मे पांच यात्रियों को एंबुलेंस बुलाकर मंडलीय अस्पताल मे भर्ती कराया गया। घटनास्थल पर मची अफरातफरी के माहौल मे टेलर चालक भाग निकला।
मौके पर पहुंची पुलिस एवं ग्रामीणों ने किसी तरह घायलों को बस से निकालकर पास ही के निजी अस्पताल मे भर्ती कराया। जबकि गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सर्रोंई मे भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। राज्य सड़क परिवहन निगम की बस मिर्जापुर डिपो से सुबह छः बजे निकली थी। जबकि साढ़े सात बजे रन्नौपट्टी गांव के सामने प्रयागराज की ओर से आ रहे टेलर ने आगे जा रही कार को ओवरटेक करने के चक्कर मे बस मे टक्कर मार दी। बस मे कुल 42 यात्री सवार थे।
अचानक जोरदार टक्कर से यात्रियों मे चीख पुकार मच गई। मौके पर प्रधान पवन मौर्या ग्रामीणों के साथ यात्रियों को निकालने मे जुट गए। जबकि कुछ ही देर मे थाना प्रभारी प्रणय प्रसून श्रीवास्तव भी दल बल के साथ पहुंचे। सीसा तोड़कर नगर क्षेत्र निवासी घायल बस चालक शहनवाज अहमद को बाहर निकाला गया। उसका पैर सीट के अंदर फंसा हुआ था। जबकि इसी थाना क्षेत्र के नेगुरा बान सिंह गांव निवासी परिचालक अनिल सिंह का सिर फट गया। उन्होंने बताया कि बस मे कुल 42 यात्री सवार थे।
बुआ के घर शादी समारोह मे सम्मिलित होने के बाद लखनऊ जा रहे एक ही परिवार के कई लोग घायल
रन्नौपट्टी गांव के सामने मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग पर शुक्रवार की सुबह परिवहन निगम की बस और टेलर की सीधी भिड़ंत मे मिर्जापुर से लखनऊ जा रहे एक ही परिवार के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह लोग मिर्जापुर रेलवे कालोनी में अपने बुआ के घर शादी समारोह मे सम्मिलित होने के बाद लखनऊ जा रहे थे। घायलों मे बिंदों देवी 60 उनका बेटा विजय कुमार 45 अनिल कुमार 30 लड़की नेहा पांडेय 23 मधू देवी 26 गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहीं स्थानीय चतुरिया गांव की ऊषा देवी 28 पत्नी ओमप्रकाश उन्नाव जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र के पड़री गांव के विजय कुमार 35 लखनऊ के ही तारिक अख्तर 25 शगुफ्ता खान 52 शयला खान 28 जीशान खान 22 घायल हो गए। यह परिवार नगर क्षेत्र के बसहीं गांव मे रिश्तेदारी से वापस लौट रहा था।
प्रयागराज जिले के मेजा थाना क्षेत्र के मोनाई गांव की मीना देवी 25 गणेशगंज नगर क्षेत्र की नवरंग सोनी 42 कजरहवा पोखरा के भावेश दूबे 52 जोकि परिवहन निगम फैजाबाद मे परिचालक हैं ड्युटी पर जा रहे थे घायलों मे सम्मिलित हैं। इसके अलावा मेजा कोरांव क्षेत्र में लड़की की शादी तय करने जा रहे बक्सर बिहार के रमा शंकर चौधरी 68 तेज नरायन 32 रामाशीष चौहान 45 रमेश चौहान 40 भी घायल हो गए। घायलों मे कई लोगों का सिर फटा है तथा पैर फ्रैक्चर हो गया है।