जन सरोकार

सभी कार्यालयों में करें स्थानीय परिवाद समिति का गठन

0 मुख्यमंत्री सुमंगला योजना का त्वरित सत्यापन करें खण्ड विकास अधिकारी
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
 जिलााधकारी सुशील कुमार पटेल ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री सुमंगला योजना, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, तथा जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक कर प्रगति की जानकारी ली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री संमंगला योजनान्तर्गत जिला प्रोवेशन अधिकारी ने बताया कि 25000 जनपद के लक्ष्य के सापेक्ष 19586 आवेदन पत्र प्राप्त हुये जिनमें से अभी कुछ आअवेदन विकास खण्डों में सत्यापन के लिये भेजा गया है, सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारी के द्वारा सत्यापन रिपोर्ट न भेजे जाने से लम्बित कुछ प्रार्थना पत्र लम्बित पडा है, जिस पर जिलाधिकारी सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि उक्त योजनान्तर्गत जो भी प्रार्थना भेजे जाये प्राथमिकता के आधार पर सत्यापन कर जिला प्रोवशन कार्यालय में उपलब्ध करा दें उन्होंने कहा कि जो जिस विकास खण्ड में लम्बित है उसे दो दिन के अन्दर सत्यापन कराकर उपलब्ध कराये, ताकि स्वीकृति के लिये शासन को भेजा जा सके। इसी प्रकार बेटी बचाओं-बेटी पझाओे कार्यक्रम अन्तर्गत् जिलाधिकारी ने जिला प्रोवेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि इसके प्रचार-प्रसार के लिये तहसीलों में कार्यक्रम आयोजित किये जायें। महिलाओं का कार्य स्थल पर लैगिक उत्पीडन के सम्ब्न्ध मेकं चर्चा करते हुये  महिलाओं का कार्य स्थल पर लैंगक उत्पीडन ( निवारण, प्रतिषेध और प्रतिरोध) अधिनियम, 2013 की धारा-07 के अन्तर्गत् स्थानीय परिवाद समिति का गठन सभी कार्यालयों में किया जाना है सभी कार्यालयायध्क्ष अपने-अपने काया्रलय में समिति का गठन कर दो दिवस के अन्दर जिला प्रोवेशन कार्यालय में उपलब्ध करा दें। बैठक में मुख्य कोषाधिकारी राधेश्याम  अपर  पुलिस अधीक्षक डा0 संजय कुमार, जिला प्रोवशन अधिकारी गिरीश दूबे, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी0के0 सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह के अलावा अन्य स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!