जन सरोकार

अधूरे स्वास्थ्य केंद्र को पूर्ण कराने और बामी में तिहरे हत्याकाण्ड के दोषियों को यथाशीघ्र सजा के लिए मझवां विधायक ने उठाई आवाज

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर। 
   मंगलवार को महिला एवं बाल विकास सम्बन्धी संयुक्त समिति की बैठक उत्तर प्रदेश विधान भवन लखनऊ में आयोजित की गयी। जिसमें चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, राजस्व विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग की बैठक हुई। जिसमें मझवॉ विधायक/सदस्य शुचिस्मिता मौर्या के साथ अन्य सदस्यगण एवं प्रमुख सचिव संग स्वास्थ्य संबंधित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर मझवॉ विधायक ने पहाड़ी ब्लाक के शिवगढ़ में अधूरे पड़े स्वास्थ्य केंद्र को जल्द पूर्ण कराने की बात रखी एवं विधानसभा स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता एवं वृद्धि को लेकर गंभीरता पूर्वक चर्चा हुई।
उधर सोमवार को महिला एवं बाल विकास सम्बन्धी संयुक्त समिति की बैठक, उत्तर प्रदेश विधान भवन लखनऊ में आयोजित की गयी। जिसमें बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग एवं ग्राम विकास विभाग (उ0 प्र0 राज्य आजीविका मिशन) गृह एवं कारागार विभाग पर्यावरण विभाग की बैठक हुई। जिसमें मझवॉ विधायक/सदस्य सुचिस्मिता मौर्या जी के साथ अन्य विधायक/सदस्यगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर गृह एवं कारागार विभाग प्रमुख सचिव आदरणीय श्रीमान अविनाश अवस्थी जी से जनपद मीरजापुर के बामी में हुए हत्याकाण्ड के दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिले एवं पीड़ित परिवार को न्याय मिले इस हेतु वार्ता हुई।
सोमवार को ही महिला एवं बाल विकास सम्बन्धी संयुक्त समिति की बैठक उत्तर प्रदेश विधान भवन लखनऊ में आयोजित की गयी। जिसमें बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग एवं ग्राम विकास विभाग (उ0 प्र0 राज्य आजीविका मिशन) गृह एवं कारागार विभाग पर्यावरण विभाग की बैठक हुई। जिसमें मझवॉ विधायक/सदस्य सुचिस्मिता मौर्या के साथ अन्य विधायक/सदस्यगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर गृह एवं कारागार विभाग प्रमुख सचिव अविनाश अवस्थी से जनपद मीरजापुर के बामी में हुए हत्याकाण्ड के दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिले एवं पीड़ित परिवार को न्याय मिले इस हेतु वार्ता हुई।
       सोमवार को ही विधायक श्रीमती मौर्य ने गृह एवं कारागार विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें मुख्य रूप से अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी, आनंद कुमार -डीजी (जेल), मनमोहन कुमार बंसल -एडीजी ( मानवाधिकार) , नीरा रावत – एडीजी (डब्लूसीएसओ), आर वी पी त्रिपाठी-  डीआईजी जेल , संजीव त्रिपाठी – डीआईजी जेल, ज्योति नारायण – आईजी, आशुतोष पाण्डेय – एडीजी अभियोजन, रामध्यान रावत – अनुसचिव कारागार, संजय सिंघल- पुलिस कमिश्नर, अजय कुमार तिवारी- अनुसचिव कारागार, राजकिशोर सिंह- जेल अधीक्षक इटावा सहित सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!