० डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव ने टीवी के लक्षण, कारण और निवारण बतात
० पोषण योजना के तहत इलाज अवधि तक दिए जा रहे रूपये 500 प्रतिमाह का लाभ उठाये मरीज
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
टीबी मुक्त भारत की संकल्पना के साथ पूरे देश में चलाए जा रहे राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत में क्षय विभाग मिर्जापुर के तत्वावधान में गुरुवार को जनपद के कछवा क्षेत्र के बजहां गांव स्थित शंकर ईट भट्ठे पर उपस्थित श्रमिकों के बीच टीबी रोग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट को आर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा ईट भट्ठा पर काम करने वाले श्रमिकों को टीबी रोग के सम्पूर्ण लक्षणों जैसे- दो सप्ताह से अधिक समय से खांसी आना, खांसी के साथ बलगम व खून आना, शाम को अक्सर बुखार आना, वजन घटना, सीने में दर्द बना रहना, भूख न लगना, आदि स्थिति में टीबी रोगी होने की संभावना प्रबल हो जाती है आदि के बारे में बताया गया। कोआर्डिनेटर श्री यादव द्वारा बताया गया कि आप में से यदि किसी भी व्यक्ति के घर परिवार, रिश्तेदार आदि को बताए गए लक्षण मिले तो उसे तत्काल नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अथवा भेजकर निःशुल्क जांच, इलाज की मिल रही सुविधा व टीबी मरीज को पोषण योजना के तहत पूरे इलाज अवधि तक दिए जा रहे रूपये 500 प्रतिमाह का लाभ उठाते हुए अपने व अपने संपर्क में आने वाले अन्य लोगों को स्वस्थ बनाए रखने में सहयोगी बने।
भट्ठे पर आयोजित कार्यक्रम का परिणाम यह रहा कि वहां दो टीबी के संदिग्ध मरीज मिले, जिन्हें मौजूद स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा तत्काल बलगम डिब्बी प्रदान कर, सुबह कछवा स्वास्थ्य केंद्र पर जांच हेतु बलगम पहुँचाने का सुझाव दिया, उपरोक्त आयोजित कार्यक्रम में कछवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एसटीएस प्रदीप कुमार व एसटीएलएस समरेन्द्र कुमार मौजूद रहे।