0 कछवा में टैम्पो पलटने से मटर तोड़ने जा रही दर्जन भर महिलाएं भी हुई घायल
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दर्जन भर लो घायल हो गए। पहली घटना गुरुवार की रात ड्रमंडगंज चौकी क्षेत्र के लहुरियादह पहाड़ी की है, जहां बाइक सवार दो लोगों को किसी बड़े वाहन ने धक्का मार दिया और रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहे। इस घटना में बाइक सवार एक की मौत हो गई जबकि दूसरा जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। दूसरी घटना कछवा थाना क्षेत्र के तुलापुर गांव के पास की है जहां मटर तोड़ने के लिए जा रही ऑटो सवार दर्जनभर महिलाएं ऑटो पलटने से गंभीर रूप से घायल हो गई हैं।
ड्रमंडगंज संवाददाता के अनुसार गुरुवार की रात लगभग दस बजे लहुरियादह पहाड़ पर बाइक सवार दो लोगों को धक्का मारकर एक वाहन भाग गया।आस-पास के लोगों ने आनन-फानन में दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ड्रमंडगंज ले आये जहां से उन्हें मंडलीय अस्पताल भेज दिया गया। मंडलीय अस्पताल पहुंचकर एक की मौत हो गई जबकि एक युवक जीवन मौत से संघर्ष कर रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लहुरियादह निवासी छोटे लाल (40) व मुन्नी लाल (35) एक बाइक पर मध्यप्रदेश की ओर से आ रहे थे। लहुरियादह अपने घर पहुंचने वाले ही थे कि सामने से आ रही एक वाहन ने धक्का मार दिया जिससे दोनों सड़क पर गिर कर छटपटाने लगे।चालक रात के अंधेरे का फायदा उठा कर वाहन लेकर भाग गया। दोनों घायलों को मंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर छोटे लाल की मौत हो गई। समाचार लिखे जाने तक मुरारी का इलाज मंडलीय अस्पताल में चल रहा था।
कछवां संवाददाता के अनुसार शुक्रवार को सुबह समय करीब 09 बजे थाना कछवां क्षेत्रान्तर्गत कछवां-चुनार मार्ग पर ग्राम तुलापुर के पास एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया । जिसमें सवार शिरोमना देवी पत्नी जुगनू उम्र करीब-55 वर्ष, चन्द्रा देवी पत्नी बेचू उम्र करीब-60 वर्ष, बाबा देवी पत्नी मोहन प्रसाद उम्र करीब-50 वर्ष, दुलारी देवी पत्नी कालीचरण उम्र करीब-62 वर्ष , रीना देवी पत्नी पकौड़ी उम्र करीब-38 वर्ष, साधना देवी पत्नी नन्हकू उम्र करीब-30 वर्ष, हंसा देवी पत्नी दीना उम्र करीब-45 वर्ष, संगीता देवी पत्नी शम्भू उम्र करीब-30 वर्ष, गुंजा देवी पत्नी डाक्टर उम्र करीब 35 वर्ष समस्त निवासिनी दामोदरपुर थाना कछवां मीरजापुर घायल हो गयी। सूचना पर थाना प्रभारी कछवां द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कछवां भेजवाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा गुंजा देवी पत्नी डाक्टर उपरोक्त को वाराणसी ट्रामा सेंटर हेतु रेफर कर दिया गया एवं अन्य को हल्की चोटें आयी है जिनका प्राथमिक उपचार कराया गया। उक्त महिलायें मटर तोड़ने का कार्य करती है जो मटर तोड़ने जा रही थी।