एजुकेशन

 “मिशन शक्ति” के तहत छात्राओ/महिलाओ को सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए किया गया जागरुक

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर। 
                   उ0प्र0 शासन द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए पूरे प्रदेश में विशेष अभियान “मिशन शक्ति” चलाया जा रहा है, इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाना, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराना, जन जागरुकता पैदा करना, आत्म सुरक्षा की कला हेतु प्रशिक्षित करना एवं  दुराचारियों की पहचान उजागर करना है,  इस अभियान के तहत आज शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर रवीन्द्र प्रताप यादव, प्रभारी निरीक्षक  महिला थाना सीमा सिंह एवं चौकी प्रभारी वासलीगंज उपनिरीक्षक रविकान्त मिश्रा के साथ आर्य कन्या इण्टर कॉलेज मीरजापुर में, थानाध्यक्ष जमालपुर विजय सरोज द्वारा देवकली इंटर कॉलेज जमालपुर मीरजापुर में, उपनिरीक्षक रमेशचन्द्र थाना हलिया द्वारा जे0आर0एस0 पटेल शिक्षण संस्थान बरी हलिया मीरजापुर में, थाना अहरौरा एंटी रोमियो टीम उपनिरीक्षक रामचन्द्र यादव द्वारा सन साइन एकेडमी अहरौरा में, उपनिरीक्षक मो0नशीम खान थाना पड़री द्वारा राजकीय बालिका उ0मा0 विद्यालय भरपुरा पहाड़ी मीरजापुर में, थाना कोतवाली देहात एंटी रोमियो टीम उपनिरीक्षक रवि प्रकाश मय हमराह द्वारा एसपीवाई भट्टे पर महिलाओं/बालिकाओं में, उ0नि0 सचिदानन्द राय चौकी प्रभारी जमुआ थाना कछवां द्वारा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम आही कछवां मीरजापुर में महिलाओं/बालिकाओं को “मिशन शक्ति” के अंतर्गत जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर उनकी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन व उनके अधिकारो/ कानून के प्रति जागरुक किया गया एवं विभिन्न थाना क्षेत्रो में एंटी रोमियो टीम द्वारा लगातार चेकिंग की जा रही है, जागरुकता कार्यक्रम में पुलिस विभाग एवं प्रशासन द्वारा महिलाओ के प्रति सुरक्षा की योजनाओ, सोशल साइट के माध्यम से महिलाओं के साथ हो रहे छेड़छाड़ के विषय में भी जागरूक किया गया तथा विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, वूमन पॉवर हेल्पलाइन 1090, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, पुलिस हेल्पलाइन 112, महिला हेल्पलाइन 181, आपातकालीन सेवा एम्बुलेंस 108, गर्भवती महिला एंबुलेंस सेवा 102 के बारे में जानकारी दी गयी, महिलाओ से जुड़े साइबर क्राइम के संबंध में जागरुकता हेतु जानकारी दी गयी, लैगिक अपराधों से बालिकाओ का संरक्षण अधिनियम ( पॉक्सो एक्ट), महिला के अधिकारो / कानूनों के संबंध मे जानकारी देकर जागरुक किया गया ।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!