चुनार (मिर्जापुर)।
आयकर विभाग व इंडी की संयुक्त टीम ने मंगलवार की सुबह स्थानीय दुर्गा जी पहाड़ उपर स्थित एक स्पंज आयरन व सिमेन्ट की फैक्ट्री में छापेमारी किया। टीम के सदस्य देर शाम तक जांच कार्ववाही में जुटे रहे। सुबह 8.45 बजे पांच इनोवा चार पहिया वाहन से लगभग 20-22 की संख्या में टीम के सदस्य पहुचें। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले फैक्ट्री में प्रवेश करते ही ड्यूटी पर मौजूद गार्ड व अन्य फैक्ट्री से जुड़े कर्मियों का मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद टीम कैशियर के पास पहुंची और उससे फैक्ट्री का संचालन कर रहे जिम्मेदार व्यक्ति को बुलाने को कहा वह आनाकानी करने लगा जिस पर टीम ने सख्ती बरतते हुए अन्य जिम्मेदार कर्मचारियों को बुलाने को कहा। ड्यूटी पर मौजूद कर्मियों से पूछताछ करने के बाद बायोमैट्रिक (फिंगर मशीन) को कब्जे में ले लिया और उससे फैक्ट्री में कार्य कर रहे कर्मचारियों की सूची को देखा और वर्तमान समय में कार्य कर रहे कर्मचारियों का मिलान किया और उनके बेतन आदि की जानकारी मांगी इसके बाद टीम उत्पादन व बिक्री से संबंधित अभिलेखों का अवलोकन करने में लग गयी। टीम के सदस्य देर शाम तक जांच पड़ताल में जुटे रहे। इस दौरान फैक्ट्री में किसी का प्रवेश व बाहर निकलना बंद था। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मालिक के आवास सहित दर्जन भर फैक्टरी पर एक समय में आयकर व इंडी ने छापामार कर उत्पादन एवं निकासी से संबंधित जांच पड़ताल में वुद्धवार को भी जुटी हुई है नाम न बताने की शर्त पर अधिकारी ने बताया कि लंबे टैक्स चोरी का मामला है टीम का नेतृत्व असिस्टेंट कमिश्नर आयकर विभाग वाराणसी कर रहें थे।