० टीम वर्क समाज की सफालता का मुख्य आधार: मुख्यमंत्री
मिर्जापुर।
मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ के द्वारा बुधवार को वीडियो कान्फ्रसिंग के जरिये प्रदेष के युवक एवं महिला मंगल दलों को खेल सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री प्रदेष के जनपदों में उपस्थित युवक/महिला मंगल दलों के पदाधिकारियों व सदस्यों को सम्बोध्धित करते हुये कहा कि युवा युवा राश्ट््राशक्ति का प्रती होती है। युवाओं की उर्जा को रचनात्मक रूप देकर ही एक स्वस्थ सक्षम और समर्थ राश्ट््र का निर्माण किया जा सकता है। खेल में टीम वर्क होता है और उसमें आगे बढने की प्रतिस्पर्धा होती है। उन्होंने कहा कि टीम वर्क से ही समाज की सफालता का मुख्य आधार है। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेलो इंडिया खेलों के माध्यम से प्रधानमंत्री द्वारा युवाओं को रचनात्मक व सकारात्मक दिषा की ओर ले जाने प्रयास किया गया है। कहा कि यह सोच आगे बढने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवक मंगल दल ग्राम सभाओं के अधिक से अधिक युवाओं को जोडे और रचनात्मक और समारात्मक कार्यो के साथ गांव के सामाजिक कार्य में भी अपनी सहभागिता करें। उन्होंने कहा कि खेल भावना की तरफ युवाओं को प्रात्साहित करें ताकि वे नकारात्मक सेचा से बाहर आये और नषा की ओ र न जाने पाये। उन्होंने युवाओं को युवक मंगल दी के माध्यम से गांव को स्वच्छ बनाने की दिषा में स्व्च्छता कार्यक्रम में सहायेग लें। उन्होंने कहा कि सरकार की कोषिष है कि युवाओं के लिये प्रत्येक ग्राम सभाओं/राजस्व ग्रामों में एक-एक स्टेडियम/खेल मैदान अवष्य बनाया जायेगा और खेल का सामग्रियों को उपलब्ध कराया जायेगा। ताकि युवाओं को खेल प्रतिभा को निखार कर राश्ट््रषक्ति का प्रतीक बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि षासन की योजनाओं के प्रचार-प्रसार व लोगों के जागरूक करने में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है जिससे काफी लोग योजनाओं का लाभ लेकर लाभान्वित हो सकेगें।
मीरजापुर के एन0आई0सी0 में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेष के उर्जा राज्यमंत्री रमाषंकर सिंह पटेल, विधायक नगर रत्नाकर मिश्र तथा विधायक मझंवा सुचिस्मिता मौर्य के अलावा जिलाधिकारी सुषील कुमार पटेल, मुख्य विकास अधिकारी अविनाष सिंह के अलावा युवक व महिला मंगल दल के सदस्य उपस्थि रहे। उर्जा राज्यमंत्री व विधायकगण के द्वारा 10 युवक/महिला मंगल दल के प्रतिनिधियों को प्रतीकात्मक रूप से खेल सामग्री का किट का वितरण किया गया। खेल सामग्री किट में वालीवाल 04 अदद, वालीवाल नेट 02 अदद, रिकपिंग रोप 01 अदद, डिप्स स्टैण्ड 02 अदद, फुटवाल 04 अदद तथा इन्फ्लेटर 02 अदद प्रदान किया गया। इस अवसर पर उर्जा राज्य मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार के द्वारा प्रत्येक व्च्यक्ति के विकास के सोच से कार्य कर रही है। इसी क्रम आज युवक/महिला मंगल दल के जो हमेषा उपेक्षित रहे हैं उनके विकास के लिये मुख्यमंत्री द्वारा यह कमद उठाया गया, इन्हेंं गांव के खेल के माध्यम से हमारे खिलाडी मेहनत करेगें तो कल अपने जनपद, प्रदेष और देष का नाम रोषन करेंगें। इस अवसर पर जिलाधिकारी सुषील कुमार पटेल ने उर्जा राज्यमंत्री को बताया कि वर्तमान मेंं जनपद में कुल 522 युवक मंगल दल तथा 422 महिला मंगल गठित एवं सक्रिय है। कहा कि मंगल दलों को सामाजिक कोर्यो में सक्रियता के लिये युवा कल्याण विभाग द्वारा तरह-तरह के कार्येक्र आयोजित किये जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी युवक/महिला मंगल दलों को खेल किट उपलब्ध कराया जायेगा।