चुनार।
नवयुवक अधिवक्ता समिति का चुनाव बृहस्पतिवार को इल्डर्स कमेटी की पांच सदस्यीय टीम के देखरेख में संपन्न हुआ। मतदान पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुबह नौ बजे से शुरू होकर अपराह्न तीन बजे समाप्त हुआ। दोपहर तक मतदान की गति धीमी रही लेकिन उसके बाद अंतिम समय तक जोर पकड़ा रहा। अध्यक्ष पद हेतु त्रिकोणीय संघर्ष नजर आया जबकि महामंत्री पद पर आमने सामने की टक्कर रही। मतदान संपन्न होने के उपरांत 3.30 बजे अपराह्न मतगणना शुरू हुआ। अध्यक्ष पद हेतु मुन्नू गुप्ता 126 – मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुबांस सिंह पटेल को 15 मत से हराकर विजयी हुए वहीं महामंत्री पद पर अभय सिंह- ने 159 मत पाकर बिजयी घोषित हुए जबकि प्रतिद।द्वंदी दिनेश सिंह ने150मत पाया। इसके साथ ही वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर जय गुप्ता 158 मत पाकर 12मत से प्रतिद्वंद्वी सुनील सिंह को हराकर विजयी घोषित हुए इस दौरान एल्डर्स कमेटी के सत्येन्द्र नाथ द्विवेदी,विनय कुमार श्रीवास्तव, रामनारायण सिंह,नंद किशोर सिंह,श्याममुरारी सिंह मौजूद रहें मतदान से लेकर मतगणना तक पुलिस प्रशासन की ब्यवस्था-चुस्त दुरुस्त रही |