० नाव और नाविकों का सर्वेक्षण कराकर किया जाये सूचिबद्व : जिलाधिकारी
मिर्जापुर।
जिलाधिकारी सुषील कुमार पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपदस्तरीय नाव सुरक्षा एवं नाविक कल्याण समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय नसव सुरक्षा एवं नाविक कल्याण समिति के गठन और नौकाओं के संचालन, सुरक्षा और उनके रखरखाव तथा नौका दुर्घटनाओं के प्रबंधन व नवीनीकरण पर जांर देतें हुए निर्देषत किए। कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए नौकाओं के संचालन के साथ ही उनके रख रखाव पर विषेश ध्यान दिया जाना चाहिए ताकि संभावित दुर्घटनाओं को समय पूर्व रोका जा सके। जिलाधिकारी ने निर्देषित किया कि जिले में संचाकलित नाव और नाविकों का सर्वे कराकर सूची तैयार कराया जाये तथा नाव की क्षमता कितनी है इसे प्रत्येक नाव पर लिखा जाये। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी बातों को गौर करने पर एक बड़े हादसे को रोका जा सकता है इस लिए इस कार्य में जरा भी कोताही नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि मोटर नाव और मानव चलित नाव की भी अलग-अलग सूची तैयार की जाये। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने नाविकों और मछुआरा समुदाय के कल्याण की दिषा संचालित योजनाओं के बारे में बताते हुए जनपद में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित होने वाली विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं एवं एमएमसएमआई द्वारा संचालित होने वाली योजनाओं एवं वित्तीय ऋण परियोजनाओं तथा कौषल विकास संबंधी योजनाओं से नाविकों व गोताखोरों को प्राथमिकता के आधार पर जोडे जाने पर जोर दिया। इसी प्रकार उन्होंने जिले में संचालित होने वाले सभी नावों और नाविकों का सर्वेक्षण करने के साथ ही सभी के समुचति रिकार्ड को रखे जाने के साथ ही नाव-नाविकों और गोताखोरों का सम्पूर्ण विवरण भी रखे जाने के निर्देष दिए ताकि किसी भी आपात स्थिति में किसी प्रकार की परेषानी न होने पाये। जिलाधिकारी ने इसी के साथ ही आवष्यकतानुसार सेफ्टी किट जिसमें 2 लाइफ जैकेट, 1 लाइफबाय, पतवार, लम्बा बांस, रस्सी टार्च, प्राथमिक चिकित्सा किट सामाग्रियां भी उपलब्ध रखे रहने के निर्देष दिये।