आगमन

नवागत जिलाधिकारी प्रवीन कुमार लक्षकार ने विंध्य धाम में दर्शन पूजन के उपरांत कार्यभार ग्रहण किया

0 शासन की योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुॅचाना रहेगी प्राथमिता
0 विन्ध्य कारीडोर व जल निगम की योजना को पूरा कराकर पानी की समस्या को हल कराना रहेगी प्राथमिकता
भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर।
नवागत जिलाधिकारी प्रवीन कुमार लक्षकार ने आज कोशागार पहुॅचकर अपना कार्यभार ग्रहण किया। इसके पूर्व जिलाधिकारी मॉं विन्ध्यवासिनी देवी के मंदिर पहुॅच कर दर्षन-पूजन कर आषीर्वाद प्राप्त किया। कलेक्ट्रेट में अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया तथा वहां पर उपस्थित प्रेस-प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान नवागत जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक गरीबों के दरवाजे तक षासन की योजनाओं को पहुॅचना तथा उसका लाभ उन्हें समय पर दिलाना उनकी प्राथमिकता में होगी। प्राथमिकता के बारे जानकारी देते हुये उन्होंने कहा कि विन्ध्याचल में चल रहे प्रोजेक्ट विन्ध्य कारीडोर में तेजी लाकर समय से पूरा कराना तथा जनपद में चल रहे जल निगम की योजनाओं को सक्रिय समय पूरा कराना तथा जन समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारण कराना उनकी प्राथमिकता में होगी। उन्होंने कहा कि जनपद की जनपद की भौगोलिक स्थिति को देखते हुये यहा की जो भी समस्यायें आयेगी उनका त्वरित ढंग से निस्तारण कराना तथा जनपद के कानून व्यवस्था को बनाये रखना भी उनकी प्राथमिकमता में होगी और पर्यटन को बढावा देने का भी प्रयास किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि योजनाओं को सकुषल सम्पन्न कराने के जनपद के सहभागिता व प्रेस प्रतिनिधियों का सहयोग की भी अत्यंत आवष्यक है। इस अवसर वरिश्ठ कोशधिकारी राजकुमार गुप्ता के द्वारा कोशागार के समस्त अभिलेखों का निरीक्षण कराकर कार्यभार ग्रहण कराया गया। इसके बार जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट में सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर धान की खरीद, वरासत अभियान सहित अन्य संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी प्रापत की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी हरिषंकर यादव, उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव, चुनार सुरेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर षिव प्रसाद, अमित कुमार षुक्ला, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एनआईसी आरएन सिंह, अभिशेक श्रीवास्तव के अलावा अन्य सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!