संतोष कुमार
अहरौरा (मिर्जापुर)।
नगर पालिका अहरौरा बोर्ड की बैठक पट्टी कला स्थित सामुदायिक भवन में शनिवार को सम्पन्न हुई। बोर्ड की बैठक में नगर को स्वच्छ व साफ सुथरा बनाए रखने के लिए कई प्रस्ताव पास किया गया। नगर के गलियों से कूड़ा उठाने के लिए ई रिक्शा खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली तो डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान किया गया। 2021में नगर को प्रथम स्थान दिलाने के लिए सभी ने संकल्प लिया। नगर के जिन वार्डो में कूड़ा को लेकर समस्या बनी है वहा विशेष रूप से कार्य किए जाने पर जोर दिया गया है।
सभासद कुमार आनंद ने नगर के लोगो को जागरूक करने के लिए प्रचार प्रसार अभियान चलाने के लिए बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव रखा वही साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड में एसबीएम व नपा की संयुक्त टीम के साथ बैठक बुलाने के कहा जिसे मंजूरी प्रदान किया गया।ईओ विनय कुमार तिवारी ने बताया कि एक जनवरी से 31 मार्च तक सर्वेक्षण चल रहा है। जिसमे नगर को प्रथम स्थान हासिल करना है। इस दौरान कृष्ण कुमार तिवारी, इरशाद आलम, कुमार आनंद, फरजंद अली, रामचन्द्र, बेचू लाल, ओमप्रकाश, चंचला मिश्रा, रेखा, सीबी सहित अन्य उपस्थित रहे।