० अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष विधायक डॉ. सरोज ने जिले का किया तूफानी दौरा
० स्थान स्थान पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया गर्मजोशी से स्वागत
मिर्ज़ापुर।
अपना दल (एस) के प्रदेश अध्यक्ष प्रयागराज के सोरांव से विधायक डॉ. जमुना प्रसाद सरोज ने कहा कि उनकी पार्टी मजबूती से पंचायत चुनाव लड़ेगी। इसके लिये प्रत्याशियों के चयन का काम शुरू है। पार्टी सभी सीटों पर लड़ने की तैयारी कर रही है। डॉ. सरोज सोमवार को जिले के दौरे पर आए थे। उन्होंने सांसद के जनसम्पर्क कार्यालय में जिले भर से आये कार्यकर्ताओं से मुलाकात की तथा पंचायत चुनाव के लिए टिप्स दिए।
प्रदेश अध्यक्ष सोनभद्र जिले से आते समय पटेहरा, लालगंज, जिगनौडी आदि का दौरा करते हुए मिर्जापुर पहुंचे। स्थान-स्थान पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहना कर उनका भव्य स्वागत किया।
डॉ. सरोज ने सोनभद्र सांसद पकौड़ी लाल कोल एवं छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल के आवास पर जाकर शिष्टाचार मुलाकात की। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रमाशंकर पटेल जी से लालगंज में मुलाकात की। जिला सचिव रमाशंकर सरोज, रामवृक्ष एवं मनोज सरोज के यहां भी जाकर हालचाल लिया।
मिर्जापुर में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान सरोज ने कहा कि जिला , विधानसभा व बूथ स्तर पर टीम तैयार कर पार्टी को मजबूती प्रदान करना है। सदस्यता अभियान चलाकर लोगों को जोड़ना हम सब की प्राथमिकता है। इस मौके पर युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विधायक राहुल प्रकाश कोल, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मेघनाथ पटेल , रमाकान्त पटेल ( राष्ट्रीय सचिव) , सहकारिता मंच प्रदेश अध्यक्ष रमेश पटेल, प्रदेश सचिव शिक्षक मंच घनश्याम पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल सिंह, डाक्टर एस पी पटेल , लाल बहादुर सिंह ( प्रदेश सचिव ) व्यापार मंच प्रदेश सचिव श्री रवि शंकर पटेल, दिलीप पटेल ( प्रदेश सचिव छात्र मंच ), युवा मंच जिलाध्यक्ष उदय पटेल, कीर्ति केशरी, तुलसी दास पाल, अखिलेश बिंद , गुलाब बहादुर, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य जवाहर सिंह, जमालपुर ब्लॉक सासंद प्रतिनिधि अमूल्य पटेल, वरुण पटेल, गोपाल शरण उपाध्याय, पवनेश पटेल, अवधेश पटेल, राजदीप, सुजीत, आनंद , दुर्गेश , राजकुमार, राधेश्याम , सुखराज, परमेश्वर, रतन, विजय शंकर केशरवानी, गोपाल दास शर्मा, इन्द्रेश बहादुर, अवधेश पाल, अजित, धनंजय, अनिल सिंह पगड़ी, हेमंत बिंद, संतोष कुमार पटेल, मनोज बिंद, रामशंकर सरोज, मनोज सरोज , ज्ञान चंद कन्नोज़िया, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान, चुनार विधानसभा अध्यक्ष धनंजय पटेल, अवधेश, राजदीप, दिनेश, गिरीश चंद पटेल, अरुणेश जी ( डायरेक्टर ज़िला कापरेटिव बैंक ), लालगंज जोन अध्यक्ष अखिलेश बिंद, इंद्रजीत , हंशराज कोल, राम बिलाश , कुलदीप, शालिक राम, पप्पू पटेल, रानी पटेल, राजाराम पटेल, योगेश पटेल, दीपचंद पटेल, लालजी मौर्य, विनोद गिरी, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।