बाजार व्यापार

किसान कल्याण मिशन: किसान मेला, गोष्ठी व प्रदर्शनी का आयोजन 

जितेन्द्र श्रीवास्तव
चुनार (मिर्जापुर)। 
 सरकार के मंशानुरूप किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत किसान मेला, गोष्ठी व प्रदर्शनी का आयोजन नरायनपुर ब्लाक के प्रागंण में वुधवार को किया गया आयोजन का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों से जुड़े  स्टालो को लगाया गया था जिसका उद्देश्य कार्यक्रम में आये लोगों को संचालित योजनाओं की जानकारी व आत्म निर्भर बनाने का संदेश देना था खण्ड विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर व उनके उत्थान के लिए प्रयास है,इस प्रर्दशनी के माध्यम से समूह के उत्पाद को  उचित बाजार देने  का प्रयास जारी है। प्रर्दशनी में राधा आजिविका स्वयं सहायता समूह व लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह की संचालिका पूजा सिंह, सरिता मौर्या और प्रतीक्षा सिंह ने बताया कि जबसे समूह से जुड़ कर कार्य कर रही हूं आर्थीक रुप से आगे की ओर बढ़ रही हूं वहीं बाल विकास परियोजना के कार्यकत्री  सीमा,सुधा, पूर्णीमा, सुदामा, मनोरमा ,गायत्री, शिप्रा आदि ने गर्भवती ,धात्री महिलाओं को स्वस्थ रहने के लिए खान पान के लिए प्रयोग में आने वाले हरे सब्जीयो का स्टाल लगाकर लाभार्थीयो को समझाने का प्रयास किया। मुख्य अतिथि ने गोष्ठी में मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान बिल का दुरगामी परिणाम मिलेंगे अभी किसानों को बिरोधियो द्वारा भ्रमित किया जा रहा है किसानों को अब बाजार तक जाने की जरुरत नहीं बाजार खुद किसानों के दरवाजे तक आएगा । तत्पश्चात् प्रर्दशनी में लगाये गयेअंतरविभागिय स्टालों का निरीक्षण किया।इस दौरान उपसंभागीय कृषि अधिकारी स्वाती पाहुजा, महेंद्र सिंह, कृषि वैज्ञानिक डा०आर०एस०सिंह, डा०एस०पी०सिंह, डा०ए०के०पाल, अच्छे लाल, बाल विकास परियोजना अधिकारी अरुण कुमार, सहायक विकास अधिकारी कृषि के०के०सिंह, मुख्य सेविका सुधा अंजला रानी आदि मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!