क्राइम कोना

युवती की हत्या का पर्दाफाश: चाल चलन और सामाजिक व्यवहार के चलते माता पिता ने दुपट्टे से घोंट दी थी गला

0 शव को छिपाने की नियत से खेत मे फेकने की बात भी स्वीकार किये
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
         बीते पांच जनवरी को थाना जमालपुर क्षेत्र के ग्राम जमालपुर के सिवान में राधेश्याम शर्मा के खेत मे एक अज्ञात युवती का शव मिला था। ग्राम चौकीदार शिवमंगल की प्राथमिक सूचना के आधार पर थाना जमालपुर पुलिस मौके पर पहुँचकर मृतका के शव का निरीक्षण किया गया तो शव पर आयी चोटो से यह प्रतीत हुआ कि मृतका की दुपट्टे से गला कसकर हत्या कर शव को छिपाने की नियत से खेत मे फेक दिया गया है। जिसके आधार पर अपराध संख्या 02/21 धारा 302/201 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना थानाध्यक्ष जमालपुर द्वारा की जा रही थी। विवेचना व भौतिक साक्ष्यों के आधार पर मृतका की शिनाख्त अंजली उर्फ पुष्पा उम्र लगभग-17 वर्ष पुत्री अमरनाथ बियार निवासी जमालपुर के रुप में हुई। विवेचना से मृतका की हत्या उसके माता पिता द्वारा ही मृतका के अनियंत्रित व्यवहार व चाल चलन से समाज में परेशान होकर की गयी थी। हत्या की घटना कारित करने मे मृतका के पिता अमरनाथ वियार व मां शिवकुमारी का नाम प्रकाश मे आया। जिसे शुक्रवार को सुबह समय करीब 5.45 बजे गिरफ्तार किया गया। जिनके द्वारा अपनी पुत्री की हत्या करने की बात को स्वीकार किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में हत्यारोपी माता पिता ने बताया गया कि अंजली उर्फ पुष्पा उम्र करीब 17 वर्ष अपने माता पिता की बात न मानकर मनमानी ढंग से रहती थी तथा किसी भी समय बिना बताए घर से बाहर चली जाती थी। जिससे उसके परिवार की मान मर्यादा धूमिल हो रही थी इसी क्रम मे दो जनवरी को अंजली उर्फ पुष्पा रात्रि लगभग 10 बजे बाहर से घूम कर अपने घर वापस आयीी, जिसके उपरान्त उसके पिता अमरनाथ वियार व माता शिवकुमारी उससे देर रात्रि घूम कर आने का कारण व बार – बार बिना बताए घर से घूमने चले जाने का कारण पूछने लगे तो पुष्पा कहने लगे की मैं कुछ भी करूँ आप लोगो से क्या मतलब। इस बात पर अंजली उर्फ पुष्पा के माता-पिता कहने लगे की गांव मे हमारी काफी बदनामी हो रही है, तुम ऐसा कार्य क्यो कर रही हो। इसी बात पर पुष्पा व उसके माता-पिता मे झड़प हुयी। इसी बात से तंग आकर पुष्पा के पिता अमरनाथ वियार व माता शिवकुमारी बार-बार की बदनामी से बचने के लिए अंजली उर्फ पुष्पा की दो जनवरी को रात्रि को ही अंजली उर्फ पुष्पा के दुपट्टे से उसका गला कस कर हत्या कर शव को घर मे रख दिए और घर पर ताला बन्द करके घर से चले गए तथा चार जनवरी की रात्रि मे घर वापस आकर योजना के मुताविक अंजली उर्फ पुष्पा के शव को ले जाकर ग्राम जमालपुर के सिवान मे राधेश्याम शर्मा के खेत मे फेक दिए। पूछताछ पर अमरनाथ वियार व उसकी पत्नी शिवकुमारी घटना के संबंध मे उपरोक्त बाते बताएं तथा हत्या कर शव को छिपाने की नियत से खेत मे फेकने की बात भी स्वीकार किये। आलाकत्ल दुपट्टा शव के साथ बरामद कर लिया गया था। गिरफ्तारी व बरामदगी टीम में थानाध्यक्ष विजय कुमार सरोज थाना जमालपुर, उनि सुनील कुमार, उनिि राजेश कुमार यादव, हेका सदानन्द यादव थाना, हेका सुनील कुमार, कां आशुतोष राय, मका कंचन यादव थाना जमालपुर शाािमिल रही।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!