मिर्जापुर

स्वच्छ सर्वेक्षण में नगरपालिका मिर्जापुर को टाप हंड्रेड में लाने के लिए चेयरमैन ने शुरू की कसरत

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर। 

शुक्रवार को नगर के लालडिग्गी स्थित राजश्री पैलेस में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के दृष्टिगत नगर पालिका परिषद द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं ओडीएफ प्लस प्लस हेतु सभी कर्मचारियों के साथ एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष मनोज जायसवाल द्वारा किया गया। नपा अध्यक्ष मनोज जायसवाल द्वारा समस्त कर्मचारियों को संबोधित करते हुये कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 प्रारंभ हो चुका और इस सर्वेक्षण में आपकी भूमिका अहम है। पिछले सर्वेक्षण में मिर्ज़ापुर पालिका का स्थान 198 वे  स्थान पर था।  इस बार आप लोग पूरे मनोयोग से कार्य करिये चाहे वो वार्ड में साफ-सफाई व्यवस्था, डोर 2 डोर कलेक्शन हो, नाली या सीवर की सफाई, सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयो की सफाई व्यवस्था, मूत्रालय की सफाई, इन सबकी जिम्मेदारी आपके कन्धे पर है। इसलिए पूरी कार्यक्षमता के साथ कार्य करिये जिससे इस बार रैंकिंग में नगर  टॉप 100 शहरो में आये।  अधिशासी अधिकारी ओम प्रकाश ने इस स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के  मानक के बारे में अवगत करते हुए बताया किस तरह हम विशेष कार्य करके अपने अंको में  इजाफा कर सकते है।

 

 

जिला समन्वयक हिमांशु केशरवानी ने कर्मचारियों को बताया कि आप लोग नगर के जनता को वोटिंग करने के लिए प्रेरित करे जिसमे वोट फ़ॉर माई सिटी के तहत किसी भी वेबसाइट पर जा कर स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 लिखकर उसके बाद दिये लिंक पर क्लिक कर आसान से 7 प्रश्नों के क्रम में अंक दिलवाये। कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिंह ने कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये कहाकि आपकी मेहनत ही हमारी सफलता का आधार है, इसलिये इन तीन महीनों जितना हो सके लगन के साथ कार्य करे जिससे निकाय की रैंकिंग पिछली वर्ष की तुलना में टॉप 100 शहरो में आ सके।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!