धर्म संस्कृति

विटठलनाथ के तीन दिवसीय प्राकट्य महोत्सव के आखिरी दिन विविध कार्यक्रम आयोजित

डिजिटल डेस्क, चुनार। 
नगर के उसमानपुर मुहल्ले में स्थित चरणाटधाम पर श्रीमुकुंद गोपाल सेवा संस्थान वाराणसी के तत्वाधान में चल रहे गुंसाई श्री विटठलनाथ जी के तीन दिवसीय प्राकट्य महोत्सव के आखिरी दिन विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये। शुक्रवार की सुबह बैठक जी की परिक्रमा हुई जिसमें दूर दराज से आये वैष्णवजनों ने गुंसाई जी के चित्र को साथ लेकर ढोल मजीरे के साथ भजन कीर्तन करतें हुए परिक्रमा किये। तत्पश्चात श्री वल्लभ युवक परिषद के सौजन्य से श्री गिरिराज जी का दुग्धाभिषेक हुआ। सायंकाल  कोविड गाइडलाइन का पालन करते अखिल भारतीय वैष्णव सम्मेलन व ब्रज चौरासी कोस लीली परिक्रमा (2018) के उपलक्ष्य में ‘स्मारिका ‘का लोकार्पण किया गया। इसके बाद वैष्णव जनों ने विद्वतजनों के प्रवचन व पूज्यपाद महाराज श्री के आशीर्वचनो का रसपान किया। सम्मेलन के उपरांत नंद महोत्सव व पालना दर्शन कर वैष्णवजनों के राधे- राधे के जयघोष से चरणाटधाम परिसर गुंजायमान हो उठा। सनद रहे कि पूर्व में आयोजित  हुए प्राकट्य महोत्सव में दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, मद्रास, कर्नाटक, बंगलौर , झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ आदि प्रदेशों के साथ उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी, मीरजापुर , प्रयागराज आदि जनपदों से वैष्णवजन महोत्सव में भारी संख्या में उपस्थित होते थे। लेकिन कोविड महामारी व सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुपालन में इस बार कम संख्या में वैष्णवजनों का आना हुआ।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!