0 जिलाधिकारी विकास कार्यो की समीक्षा के दौरा अधिकारियों को दिया निर्देश
0 अनुपस्थित रहने पर अधिशासी अभ्यिन्त सिंरसी प्रखएड के विरूद्ध शासन का पत्र लिखने का दिया निर्देश
0 बैठकों में तैयारियों के साथ स्वयं प्रतिभाग करें अधिकारी, साथ नहीं आयेगें सहायक
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी प्रवीन कुमार लक्षकार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले नवीन कार्यक्रमों पर बिन्दुवार प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान अधिशासी अभ्यिन्ता सिंचाई प्रखण्ड के अनुपस्थित रहने पर उनके विरूद्ध सम्बंधित विभाग के प्रमुख सचिव को पत्राचार कार्यवाही करने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिया गयगा। अधिशासी अभिन्ताक के बारे में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी द्वारा भी बताया गया कि बैठकों में भाग नहीं लेते है। जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों से परिचय प्राप्त करने के बाद निर्देशित किया गया बैठकों में अधिकारी स्वयं पूरी तैयारी के साथ प्रतिभाग करें कोई भी अधिकारी के साथ सहायक बैठक में नहीं लायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं/कार्यक्रमों के लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा के अन्दर पूर्ण कराना सुनिश्चिक करायें। कहा कि अधिकारी शासन के प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों पर ध्यान देते हुये निर्माणाधीन परियोजनाओं पर गुणवत्ता का विशेष ध्यान दें। जिस विभाग का भवन व निर्माणाधीन कार्य सम्बंधित एजेसी के द्वारा कराया जा जा रहा है विभागीय अधिकारी स्वयं समय-समय पर गुणवत्ता की जॉच व प्रयोग की जा रही सामग्रियों की टैस्टिंग अवश्य करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि गुणवत्ता में किसी प्रकार शिथिलता कदापि न बरती जायें। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग द्वारा जारी रैकिंग में जिन विभागों की श्रेढी-डी प्रापत हुयी है ऐसे विभाग प्रभावी कार्ययोजना बनाकर स्वयं नियमित समीक्षा करें एवं आगामी माह में ए श्रेणी प्राप्त करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया कि माह दिसम्बर में प्रापत रैकिग में ढ ग्रेड के 34, बी ग्रेड में 06, सी ग्रेड के दा तथा डी ग्रेड के 18 मदों में प्राप्त किया गया है। सिंचाइ्र विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता एमआई से चेकडैमों की संख्या के बारे में जानकारी प्रापत की गयी जिसमें बताया गया कि 14 निर्माणाधीन चकेडैमों में 07 तैयार है शेष 07 कार्यो में टेण्डर का कार्य पूर्ण करा लिया गया तथा कार्य प्रारम्भ्। कर दी गयी है। इसी प्रकार निशुल्क बोरिंग में बताया गया कि 313 लक्ष्य के सापेक्ष लाभार्थियों का चयन कर लिया गया है परन्तु अभी धनराशि अप्राप्त होने के कारण कार्य प्रारम्भ नहीं कराया गया है। जिलाधिकारी द्वारा पत्राचार कर धनराशि की मांग करने का निर्देश गया। सिरसी प्रखण्ड से बैठक में उपस्थित सहायक अभ्यिन्ता के द्वारा नहरोंकी सफाई व अन्य कार्यो की जानकारी न दे पाने पर जिलाधिकारी द्वारा अब तक करायी गयी नहरों की सफाई का विस्तृत विवरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया कहा गया कि सत्यापन कराया जायेगा। विद्यत विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिस विभग में विद्यत बकाया है उसे प्राथमिकता के आधार जमा कराये यदि किसी विभाग में धनराशि न हो तो वे अपने विभाग से पत्राचार कर धनराशि की मांग कर लें। उन्होंने अधिशासी अभ्यिन्ता विद्यत को निर्देशित किया कि जनपद के सबसे बडो 10 बकायेदारों की सूची उपलब्ध कराये तथा विद्यत बकाये में डिफाल्टरों के विद्यत कनेक्शन को तत्काल प्रीाव से काटना सुनिश्चिक करें। उन्होंने लाइनलास में भी सुधार लाने का निर्देश दिया। यह भी कहा कि सरकारी यदि उसे लगता है कि उसका बिल गलत है तो विद्यत विभाग से मिलान कराकर ठीक करा लें। बैठक में नई सडकों के निर्माण की समीक्षा की गयी तथा कार्य में तेजी लाकर समय से पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया । बैठक में सेतुनिगम, किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, पशु आश्रय स्थलों एवं नये निर्माणाधी आश्रय स्थलों की प्रगति, जिला पंचायत एवं आरईडी के सडकों की स्थिति, स्वास्थ्य विभाग के योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। इसी प्रकार पेंशन, स्कूलों का कायाकल्प, ड्ेस वितरण, समाज कल्याण, पंचायती राज, स्वच्छता ओ0डी0एफ, एनआरएलएम, मनरेगा, छात्रवृत्ति , प्रधान आवास, मुख्यमंत्री आवास, 50 लाख के उपर के निर्माण कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग के कार्यो में तेजी लाकर अगले माह प्रगति लाये अन्यथा कडी कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अविनाश सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी पी0डी0गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, रिशि मुनी उपाध्यया, जिला अर्थ एवं संखाधिकारी कैलाशनाथ के अलावा अन्य सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।